इन्दौर - दिनांक 23 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आतदन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, August 23, 2013
08 स्थाई, 43 गिरफ्तारी व 139 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अगस्त 2013 को 08 स्थाई, 43 गिरफ्तारी व 139 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2013- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2013 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालका मंदिर के सामने महूॅ गांव से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलेछोटू, महेश, सुनिल, प्रकाश, बबलू, जितेन्द्र, कमल, अशोक, शिवनारायण, सुनिल तथा लखन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2300 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2013 को 17.30 बजे, बीमा अस्पताल के सामने इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले डॉक्टर कॉलोनी निवासी पूनमचंद्र पिता मोहनलाल (50) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2013 को 14.20 बजे, अहिल्या नगर पुलिया इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अहिल्या नगर निवासी ओमप्रकाश पिता नाथूलाल अग्रवाल (62) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2013 को 09.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बालोदा टाकून से अवैध शराब ले जातेहुये मिले यही के रहने वाले गट्टूलाल पिता रामकिशन कलेरा (65) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 अगस्त 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 अगस्त 2013 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अंबेडकर चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रंगवासा निवासी दिनेश पिता मोतीलाल बागरी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)