Wednesday, April 7, 2021

वाहन चैकिंग के दौरान शातिर वाहन चोरो को, पुलिस थाना तुकोगंज ने किया गिरफ्तार

 ·        आरोपियो के कब्जे से  चोरी के 08 दोपहिया वाहन कीमत करीवन 3 से 4 लाख रुपये की जप्त की गयी

·        आरोपियों ने इन्दौर शहर के कई थाना क्षेत्रो मे की गयी चोरी की वारदाते

           

इंदौर दिनांक 07 अप्रेल 2021 इन्दौर शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी को क्षेत्र में वाहन चोरी रोकने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था । उक्त निर्देशों के अनुपालन में कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

            इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज के बताए अनुसार टीम के द्धारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान, तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । दिनांक 07-04-2021 को थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान मोटर सायकल MP42-MK-4843 पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिससे उसका नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम मयंक पिता कमलेश जैन उम्र 25 वर्ष पता 11 जैन मंदिर के सराफा बाजार खंडवा तथा स्वतंत्र वर्मा पिता बनवारीलाल वर्मा उम्र 22 वर्ष पता 990 संजय नगर नेपानगर जिला बुरहानपुर का होना बताया जिनसे उक्त मोटर सायकल के आनर व कागजात के संबंध में पूछताछ करते पुलिस को गुमराह करने के कोशिश करने लगे जो कि शंका होने पर पूछताछ थाने लेकर आये जिनसे काफी बारिकी से पूछताछ करते दोनो व्यक्यितो के द्धारा उक्त मोटर सायकल चोरी को श्रीवर्धन काम्पलेक्स आरएनटी मार्ग इन्दौर से चोरी करना स्वीकार किया, जिन्हे गिरफ्तार किया जाकर उनसे अन्य वाहन चोरी की वारदातो के संबंध पूछताछ किया गया । पूछताछ के दौरान इनके द्धारा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो से भी वाहन चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया एवं जिनके कब्जे से 07 मोटर सायकले कीमत करीवन 3 से 4 लाख रुपये की बरामद की गयी ।

       आरोपीगणो के द्धारा बताये गये अनुसार एक मोटर सायकल को दीपक पिता भगवान सिंह पवार उम्र 32 निवासी सी-74 पुर्नवास थाना मानधाता जिला खंडवा को बेचा था, जिसे भी प्रकरण मे आरोपी बनाया जाकर विविधत गिरफ्तार किया गया । आरोपीगणो से अन्य वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

        उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व  उनकी टीम के उनि देवीदयाल बघेल, सउनि आर आर पटेल, आर 3465 संजीव धाकड , आर 1500 लोकेश गाथे, आर 1221 किशोर सांवलिया तथा की अहम भूमिका रही ।

अवैध शराब के साथ आरोपी थाना आजाद नगर व क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।

 

आरोपियों से अवैध शराब  जप्त ।

 

इंदौर दिनांक 07 अप्रेल 2021- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपुरिया द्वारा शहर मे अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

            इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की थाना आजाद नगर क्षेत्र में मुसाखेड़ी चौराहे मे पानी की टंकी के पास दो लड़के एक सफेद थेली मे देशी शराब लेकर बेचने के लिये खडे हुये है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना आजाद नगर की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताये स्थान को घेराबंदी कर आरोपीयों के कब्जे से 06 पेटी अवैध शराब सहित आरोपियांन 1. धर्मेन्द्र पिता राम मनोहर यादव उम्र 25 साल नि.56/3 श्रीराम नगर मुसाखेडी इंदौर 2. आशिष उर्फ बारीक पिता महेश सोलंकी उम्र 21 साल नि.पानी टंकी के पास शिव नगर इंदौर को पकड़ा।

            थाना आजाद नगर द्वारा उक्त गिरफ्तार शुदा दोनों आरोपियों पर अपराध क्रमांक क्र.270/21 धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधि.1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयों से पूछताछ की जा रही है।

· चोरी किये गये वाहनों को सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में घूम रहा शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में।

·        आरोपी के कब्जे से चोरी की 02 मोटर साइकल बरामद

·        आरोपी ने थाना हीरा नगर एवं विजय नगर क्षेत्र से चुराई थी ये बाईक

 

इन्दौर -दिनांक 07 अप्रैल 2021-श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे वाहन चोरी तथा चोरी/नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों की पतारसी कर इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा द्वारा अपने थाने की टीमों को थाना क्षेत्र मे वाहन चोरी, नकबजनी/चोरी की घटनाओ की पतारसी कर वारदातो पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियो की धरपकड करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देकर लगाया गया था।

            इसी अनुक्रम मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना हीरा नगर की टीम को दिनांक 07.04.2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति गौरीनगर कलाली के सामने रोड पर मोटर साईकलो को लिये हुए खड़ा है और उक्त मोटर साईकलो को कम रूपये मे बेचने की बात राहगीरों से कर रहा हैं। उक्त सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची तो गौरीनगर कलाली के सामने रोड पर एक लडका मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिया का दिखा जो दो मोटर साईकिल पल्सर 150 सी सी लाल रंग की नम्बर एमपी-09/एनवाय-1305 व मोटर साईकल हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर एमपी-41/एमएन-9744 को लिए खडा दिखाई दिया। उसके नजदीक पहुचने पर वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकडा। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करने पर अपना नाम भूपेन्द्र पिता रामसेवक लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम बमौरी कला जिला ललितपुर उ.प्र. हाल भवानी नगर जयगोपाला मल्टी के पास इन्दौर पुलिस थाना बाणगंगा का रहना बताया। उससे उक्त मोटर साईकल के कागजात पूछते वाहन के बारे मे कभी कुछ कभी कुछ जवाब देकर गुमराह करने लगा व कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उक्त दोनो वाहन मोटर साईकिलो के बारे मे पूछने पर थाना हीरानगर व थाना विजयनगर क्षेत्र से चुराना बताया। पुलिस ने उक्त दोनो मोटर साईकलों को विधिवत जप्त कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया। चोरी गये वाहनो का मिलान करते थाना हीरानगर के अप.क्र.269/21 धारा 379 भादवि.मे चोरी गयी मोटर साइकल का होना पाया गया तथा जप्त अन्य वाहन थाना विजय नगर इन्दौर के अपराध मे चोरी जाना पाया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                         

            उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर निरी. अभय नेमा व उनकी टीम के सउनि.धीरज शर्मा, प्र.आर. 684 शिवराज सिंह, आर. 1059 विजय नेनावत ,आर.742 जितेन्द्र सिंह परिहार,आर.2105 विनोद पटेल, आर. 3275 राजवीर सिंह राणा की सराहनीय भूमिका रही।



दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।

 ·        आरोपीगण ताले की चाबी बनाने हेतु कालोनियों में फेरी लगाकर, शहर की सुनसान गलियों एवं कॉलोनियों में रैकी कर, देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम ।

·        आरोपीगणों से थाना तेजाजीनगर की 03 तथा थाना कनाडिया की 01 चोरी  सहित कुल 4 चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा।

·        आरोपीगणों के विरूद्ध इंदौर में विभिन्न थानों पर दर्ज है, चोरी व नकबजनी के कई अपराध 

·        आरोपीगणों से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात सहित घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की बुलेट जप्त।

 

इंदौर -दिनांक 7 अप्रैल 2021- इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण , नकबजनी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया के आदेश के तारतम्य में , पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष यागरी के निर्देश अनुसार , अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन -3 श्री शशिकांत कनकने व प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री निहित उपाध्याय के दिशा निर्देशन में की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत थाना तेजाजीनगर क्षेत्र में कुल 03 स्थानों पर हुई नकबजनी व थाना कनाडिया इंदौर में अलमारी की चाबी बनाने के लिये घर में जाकर अलमारी खोलकर की गई चोरी करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।

           थाना क्षेत्र में विभिन्न दिनांक को हुई चोरियों व नकबजनी की घटनाओं में रोकथाम व यदमाशों की पतारसी करने हेतू थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम द्वारा दौराने ईलाका भ्रमण को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई  कि अनुराधानगर में दो संदिग्ध व्यक्ति बिना नम्बर की बुलेट मोटर साईकिल से कालोनी में घूम रहे है तथा वे अन्य कालोनीयों में भी घूमते दिखे है । इस पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त संदेहियान को घेराबंदी कर पकडा गया . उनसे नाम पता पुछने पर उनके द्वारा आना कानी की गई , जिसके बाद थाना लाकर उपरोक्त संदेहियान से सघन पुछताछ किये जाने पर , उनके द्वारा चोरी की नीयत से कॉलोनियों में रेकी करना बताया तथा उनके द्वारा थाना क्षेत्र के पटेल कालेज के सामने ग्राम रालामंडल इंदौर , गैलेक्सी पार्क कालोनी ग्राम असरावद खुर्द इंदौर तथा अनुराधानगर इंदौर में रात्रि में सूने घर का ताला तोडकर सोने - चांदी के आभुषण व नगदी चोरी करना स्वीकार किया । जो आरोपियों का नाम 1.नानक पिता धरमसिंह जाति सिकलीगर उम्र 22 साल 2.शेरसिंह उर्फ कालिया पिता तारासिंह निवासी आकाश नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर है ।

 

            थाना हाजा के 1.अपराध क्रमांक 124/2021 धारा 457,380 भादवि ( फरियादी - जितेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम रालामंडल इंदौर , घटना दिनांक 25.02.2021 ) में एक जोड सोने की झुमकी एक सोने का मंगल सुत्र , तीन जोड चांदी की पायजेय , चांदी का कमर का करतोना , एक जोड बच्चे के चांदी के कडे , बच्चे का एक चांदी का कनदोरा 2.अपराध क्रमांक 21/2021 धारा 457,380 भादवि ( फरियादी - गिरधारी लाल गौहर घटना स्थल - गैलेक्सी पार्क ग्राम असरावद खुर्द इंदौर घटना दिनांक 08.01.2021 ) में एक जोड चांदी की पायजेब , एक सोने का मंगल सुत्र 3.अपराध क्रमांक 26/2021 धारा 457,380 भादवि ( फरियादी - विजय प्रतापति निवासी अनुराधानगर घटना दिनांक 13.12.2020 ) में दो सोने की अंगुठी . एक जोड सोने टाप्स , एक जोड सोने की झुमकी , एक जोड चांदी की पायजेब , एक चांदी की चेन , तीन चांदी के छल्ले तथा आरोपीगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 01.04.2021 को शाम 05 बजे ग्राम बेगमखेडी थाना कनाडिया में ताला चाभी बनाने के लिये फैरी लगाते हुए . फरियादी सुनिता दुबे पति सतीश दुबे के घर से तीन सोने की अंगुठी , दो जोडी कान की टाप्स एवं चांदी के आभुषण चोरी करना पाया गया । जिस पर थाना कनाडिया में अपराध क्रमांक 207/2021 धारा 380 भादवि का पंजीबध्द है । जो आरोपियों से चोरी के उपरोक्त चोरी में एक सोने की अंगुठी , एक जोड सोने की झुमकी अन्य चांदी के आभुषण जप्त किये गये । उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनाओं में प्रयुक्त बुलेट सहित कुल 05 लाख रुपये का माल पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा जप्त किया गया ।

            उपरोक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में था.प्र . तेजाजीनगर निरीक्षक आर.डी कानवा , सउनि ए आर खान , सउनि डी पी वर्मा प्रआर 1215 मनोज दुबे ,, प्रआर देवेन्द्र परिहार , आर . विजेन्द्र सिंह , आर . नितिन बिल्लौरिया एवं आर . के सी शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 388 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 07 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 07 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 388 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

28 आदतन व 261 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 261 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 109 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अप्रैल 2021 को 04 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 109 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्टे/जुएंे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडिया मल्टी के पास और स्कीम न. 94 गा्रउण्ड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, भंवर, महावीर, ओमप्रकाश, अजय, सुनील,  को पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदरबाजार  द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला चैकी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 125/3 जूना रिसाला निवासी अकील और मोईन को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 200 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को बजें, 20.0  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेजीमेंट बाजार चबूतरे के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पप्पू खान, जयप्रकाश, अभिषेक, आकाश , अभय वेदी को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 1080 रुपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गये।


पुलिस थाना संेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को बजें, 12.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महारानी रोड सियागंज इदंौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 63/64 साल महारानी रोड निवासी निर्भय सिंह कोे पकडा गया। इनके कब्जे संेें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शीतला माता मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, वर्मा जाम का बगीचा गौरी नगर निवासी कालू को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 1520 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर समाजवाद नगर मंदिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 112 समाजवाद नगर निवासी मनोज कोे पकडा गया। इसके कब्जे संेें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना महुू द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टाल मोहल्ला महु के पास इन्दौर से, सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गूजरखेडी मस्जिद के पास निवासी मनोज को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 130 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप ब्रिज के पास इन्दौर से, सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, उमरिया कालोनी निवासी राजेश को पकडा गया। इसके कब्जे संेें 510 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होईज मल्टी के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ज्ञान पार्क गुल मोहर कालोनी निवासी रमेश नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 कों 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, यादव नगर निवासी जितेन्द्र पिता पप्पू चैहानऔर अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3400 रूपयें कीमत की 34 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कांकरिया बोर्डिया चैराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कांकरिया निवासी सतीष चमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500  रुप्यें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना आजद नगर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास शिवनगर मुसाखेडी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 56/3 श्रीराम नगर निवासी धर्मेन्द्र यादव आशिष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मदनी होटल ए.बी रोड राऊ के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,रहीम कोलोनी निवासी राजा चैकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रुप्यें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीरसांवरकर नगर मैन रोड के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 62 पैलेस पिपल्याराव इंदौर निवासी जससिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4290 रूपयें कीमत की 6 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचडेरिया चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम पंचडेरिया निवासी राजेन्द्र सिहं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 20.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवगंराडिया तिराहा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, मनोज, सेराज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 34820 रुपयें कीमत की 332 क्वाटर और 66 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 कांें 11.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 4 रोड भण्डारी के पास इन्दौर अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, भमोरी विजयनगर निवासी दत्ता को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 कांे 22.0 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कांकरिया मानपुर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, कांकरिया निवासी रविश्ंाकर को पकडा गया। इसके कब्जें से एक फालिया जप्त किया गया।

पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुंवरमण्डली जामा मंस्जिद के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिले, विनोबा नगर निवासी रामपाल को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तंकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 अप्रैल 2021 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पान्डे के बगीचे के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, पान्डे का बगीचा निवासी सुरेश और रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


✓ कुख्यात गुण्डा व जिलाबदर बदमाश, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार।

 

आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे 07 अपराध पंजीबद्ध है  ।

✓ आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था, उसे 6 माह के लिए जिलाबदर ।


इन्दौर– दिनांक 07 अप्रेल 2021-   पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर  मनीष कपूरिया द्वारा फरार/ स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर बदमाशों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जोन2 प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री जयन्त राठोर द्वारा क्षेत्र के थाना प्रभारियों को अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा द्वारा टीमों को फरार स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया था।  इसी दौरान थाना एरोड्रम की टीम को सूचना मिली थी कि  जिला बदर बदमाश लक्ष्मीबाई अनाज मंडी गेट के पास खड़ा है, जिसे  टीम  द्वारा  घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम व पता पुछने पर उसने अपना नाम विजय उर्फ भोला मद्रासी पिता अशोक अशोक निवासी वेंकटेश बिहार इंदौर  का होना बताया । 

बदमाश भोला मद्रासी थाना एरोड्रम का सूचीबद्ध बदमाश हैं, जिसके विरुध थाना एरोड्रम में हत्या का प्रयास, हत्या, अवैध बसूली ,तोड़फोड ,मारपीट , व अवैध हथियार रखने, डकैती की योजना जैसे कुल 7 अपराध  पंजीबध्द होकर माननीय न्यायलय में विचाराधीन है ।  आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इसके विरुध्द थाना एरोड्रम के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला इन्दौर द्वारा दिनांक 26/11/2020 से 6 माह की अवधि के लिये इन्दौर जिले की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अव्हेलना कर क्षेत्र में घूम रहा था जिस पर  पुलिस द्वारा उसे पकड़ा गया । बदमाश भोला मद्रासी के विरूद्घ थाना एरोड्रम पर  दिनांक 07/04/2021 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के तहत् गिरफ्तार कर  कार्यवाही की गई