Monday, June 8, 2020

लंबे समय से फरार दो स्थाई वारंटी पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा गिरफ्तार




इंदौर- दिनांक 08 जून 2020- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा  गुंडे बदमाशों एवं फरार वारंटी ओं की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन 1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री श्री डी के तिवारी द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर वारंटियों फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे।

        उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री कमलेश शर्मा द्वारा टीम गठित की गयी, जिन्होंने  थाना क्षेत्र के दो स्थाई वारंटी 1.आशीष तिवारी पिता कैलाश तिवारी उम्र 45 साल, निवासी-14 आड़ा बाजार बक्शी गली इंदौर एवं 2.नितेश पिता शंकर लाल पाटीदार उम्र 30 साल निवासी 630 ग्राम विश्वास नगर बंजारी कॉलोनी पीथमपुर के पास इंदौर को मेहनत व लगन से कार्य कर सतत प्रयास कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
वारंटियों की गिरफ्तारी में थाना पंढरीनाथ के सहायक उप निरीक्षक मनोहर सिंह एवं आरक्षक चरण सिंह एवं नरेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 50 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 08 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 50 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन एंव 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 20 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जून 2020 को 10 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 20 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहा किराना दुकान के सामनें सोलंकी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 174/4 सोलंकी नगर निवासी राजेश शेरे पिता रविराम शेरे और 101/4 सोलंकी नगर निवासी सन्नी पिता लक्ष्मण चोपडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2020 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर चैराहा मुसाखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 02 इंद्रीश नगर मुसाखेडी निवासी विक्रम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 जून 2020 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीएनटी मार्केट इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चांदमारी कंपाउंड इन्दौर निवासी मुकेश पिता छोटेलाल साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 07 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पीछे गली मे सारवन मोहल्ला महु से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सारवन मोहल्ला मंहू निवासी गौतम कश्यप और 3190 सारवन मोहल्ला निवासी रोहित उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2250 रुपयें कीमत की 5 लीटर व 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 जून 2020 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आबकारी कार्यालय के पीछे किशनगंज से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आबकारी कार्यालय के पीछे किशनगंज निवासी किशन उर्फ बाबू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 07 जून 2020 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोहित गार्डन के पास देपालपुर गौतमपुरा रोड देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम कडौदा थाना गौतमपुरा निवासी ईश्वर राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।