· शुक्ला गैंग के छः आरोपियों को
थाना चंदन नगर पुलिस व्दारा किया गया गिरफ्तार ।
· गैंग के आरोपी गाडिया चोरी करके
सूने मकानों को अपना निशाना बनाकर देते
थे, चोरी की वारदात को अंजाम ।
· गैंग के सरगना गर्लफ्रेंन्ड का
खर्चा उठाने के लिए करते थे वारदातें ।
·
गैंग से कुल छः मोटरसाइकिलें व सोना चांदी के जेवर कुल कीमती छः लाख रुपये का
बरामद ।
इंदौर- दिनांक 12.03.2020- शहर
के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को लेकर मुखबिर
तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में बदमाशो पर नकेल कसने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमति रुचि वर्धन मिश्र द्वारा
जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन व्दारा सभी थाना प्रभारियों को कठाई से पालन
किये जाने हेतु आदेशित किया गया था अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष
खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनित गहलोत द्वारा गम्भीरता से
कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को टीमें गठित कर
कार्यवाही करने बाबत् निर्देश दिये गए।
थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर
व्दारा उनि विशाल यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही कराई गई। इसी
दौरान मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तफरी
गार्डन के पास मैदान में झाड़ियों के पास छः व्यक्ति हथियारो से लैस होकर बैठे है
आपस में डकैती डालने की बात कर रहें है व कोई घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे
हैं मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश सिंह तोमर के निर्देशन में पुलिस
फोर्स को दो पार्टियों में अलग अलग बांटकर तुरन्त मौके पर भेजा गया टीम व्दारा आड़
में छिपकर देखा गया तो छः व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे तथा लक्की पेट्रोल पंप में डकैती डालने की योजना
बना रहे थे दोनो पर्टियों ने एक साथ दबिश
डाली और घेराबंदी कर 6 व्यक्तियों को पकडा पकडे गए आरोपियों के नाम पूछते उन्होंने
अपने नाम 1. अजय उर्फ जुबेर पिता सुरेशचंद शुक्ला उम्र 24 साल नि. 271 बी रिषी
विहार कालोनी हवा बंगला व्दारकापुरी 2. विकास उर्फ आकाश उर्फ विक्कु पिता अनार
सिंह राठौर (बंजारा) उम्र 20 साल नि. 237 आस्था पैलेस थाना व्दारकापुरी इंदौर 3.
अर्जुन पिता अमर सिंह नार्वे (भिलाल) उम्र 21 साल नि. ग्राम धामखेड़ा थाना बिस्ठान
जिला खरगोन 4. रवि पिता कन्हैयालाल वगील उम्र 26 साल नि. 437 आकाश नगर इंदौर 5.
पवन पिता जालम सिंह जाघव उम्र 24 साल नि. ग्राम धामखेड़ा थाना बिस्ठान जिला खरगोन
6. पर्वत पिता साहिबराम राठौर (बंजारा) उम्र 24 साल नि. ग्राम पिपरी थाना चैनपुर
जिला खरगोन के होना बताया। मौके पर छः
आरोपी की चैकिंग करने पर आरोपियों से एक देशी कट्टा 12 बोर का 2 जिंदा कारतूस, एक
तेज धारदार तलवार, एक लोहे की टामी, एक बेसबाल का बेट, एक लोहे का छुरा, एक तेज
धारदार लोहे का दराता मिला तथा छः मोटरसाइकिलों को भी मौके से जप्त किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने उक्त जप्तशुदा सभी
मोटरसाइकिलें चोरी करना कबूल की जिनमें पांच मोटरसाइकिल थाना व्दारकापुरी क्षेत्र
से व एक मोटरसाइकिल चंदन नगर थाना क्षेत्र से चोरी करना पाई गई तथा इनके व्दारा पूछताछ में थाना चंदन नगर में नकबजनी की चार
वारदातें करना स्वीकार किया गया है आरोपियों से करीब तीन लाख रुपये कीमत के सोना
चांदी के जेवर जप्त किये गए आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की
जा रही है।
आरोपी रवि वगील
आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति होकर इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में आधा दर्जन से
अधिक हत्या के प्रयास व नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है आरोपी अजय शुक्ला के विरुद्ध
भी चोरी आदि के 2 अपराध विभिन्न थानों में पूर्व से पंजीबद्ध है अजय शुक्ला व रवि गर्लफ्रेन्ड
को घुमाने फिराने व उनका खर्चा उठाने के लिए मोटरसाइकिलों व घरों में चोरिया करते
थे
उक्त
सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी
टीम उनि विशाल यादव, उनि. अश्विनी
चतुर्वेदी, उनि संदीप पोरवाल, सउनि सुरेश यादव,
सउनि अनार सिंह जाघव, प्रआर. 1682 राकेश सिंह, प्र. आर. राजभान सिंह, आर.
583 जितेन्द्र परमार, आर. 1898 कमलेश चावड़ा,
आर. 575 नरेन्द्र सिंह, आर. 3099 विक्रम चक्रवर्ती, आर. 3206 कमलेश मस्तकार
की सराहनीय भूमिका रही।