Sunday, December 9, 2018

*दिनांक 11.12.2018 को होने वाली विधान सभा चुनाव की मतगणना हेतु यातायात पुलिस द्वारा नेहरू स्टेडियम में की गई यातायात व्यवस्था*



इंदौर दिनांक 09 दिसम्बर 2018- मतगणना डियुटी में लगे हुये अधिकारियों एवं कमर्चारियों के वाहनो की पार्किग
नेहरू स्टेडियम के गेट नं. 2,3,4, के सामने रिक्त स्थान पर अपना वाहन पार्किग करेंगे तथा नेहरू स्टेडियम के गेट नं. 01 से प्रवेश करेगे।

- मतगणना डियुटी मे  लगे हुये समस्त पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों के वाहनो तथा
प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनो की पार्किग रेसीडेंसी परिसर एवं जिमखाना मे की
जावेगी।
- मतगणना स्थल के बाहर आम जनता के वाहनो के लिये बंगला नं. 57 पानी की टंकी के पास खाली मैदान पर पार्किग व्यवस्था रहेगी।
- नेहरू स्टेडियम मुश्ताकअली मुख्य द्वार के सामने का क्षेत्र से रेसीडेंसी गेट नं. 1, जी.
पी.ओ एस.बी.आई टी तक का क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार के
वाहनो की पार्किग वर्जित रहेगी।
- जी.पी.ओ चौराहा, एस.बी.आई टी, मेडिकल टी, कलेक्टर बंगला से नेहरू स्टेडियम की
और जाने वाले मार्ग पर आम जनता के वाहनो का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्शन पाईट :-
1. जी.पी.ओ /एस.बी.आई टी से रेडियों कॉलोनी जाने के लिये चिडिया घर से सेन्ट्रल
 स्कूल होकर जाने वाले मार्ग का उपयोग कर सकेगे।
2. व्हाईट चर्च से मेडिकल टी होकर पी.एस.सी कार्यालय जाने वाला रास्ता आम जनता
 के उपयोग के लिये खुला रहेगा।
3. होमगार्ड तिराहा, मेडिकल टी, कृषि महाविद्यालय चौराहा से आजाद नगर की ओर
जाने वाले मार्ग का उपयोग आम जनता कर सकेगी। इसके अतिरिक्त आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्शन किया जायेगा।
शहर में प्रत्याशियो के विजयी जुलूस निकलने पर अन्य स्थानो पर आवश्यकतानुसार आम जनता की सुविधा के लिये यातायात का डायवर्शन किया जायेगा।


यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी

*थाना कन्नौद जिला देवास से अपहृत बालिका दस्तयाब कर अपहरणकर्ता को क्राईम ब्रांच इन्दौर ने किया गिरफ्तार।* *अपहरणकर्ता अहमदाबाद, पीथमपुर एवं इन्दौर के आसपास सीमावर्ती जिलों में काट रहा था फरारी।* *अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी हेतु पांच हजार रूपये का ईनाम भी था घोषित।*



 इंदौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर  श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा अपहृत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी एवं अपहरणकर्ताओं की धरपकड करने तथा आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये।
         उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम को इस कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक लड़का जोकि करीबन 17 वर्षीय युवति को कहीं से भगा कर लाया है वह वर्तमान में चंदननगर इंदौर में छुपकर रह रहा है। क्राईम ब्रांच की पुलिस टीम द्वारा सूचना की तस्दीक करते हुये मुखबिर द्वारा बताये गये स्थल पर पहुंची। जहां एक युवक तथा युवति मिले नाम पता पूछने पर लड़के ने अपना नाम शाहिद पिता रईस उम्र  22 साल निवासी ग्राम कन्नोद जतरा मैदान कन्नौद जिला देवास का होना बताया। उपर्युक्त दोनों लोगों से संदेह के आधार पृथक-पृथक पूछताछ की गयी जिसमें अपहृत किशोरी ने बताया कि शाहिद नाम का लड़का उसे बहला फुसलाकर गाँव से भगाकर अहमदाबाद ले गया था उसके पश्चात पीथमपुर ले आया बाद वह इंदौर ले आया था। थाना कन्नौद जिला देवास पुलिस से संपर्क करने पर विदित हुआ कि थाना कन्नौद के अपराध क्रमांक 694/17 धारा 363 भादवि मे अपहृता नाबालिग को कोई अज्ञात लड़का किशोरी को बहला फुसला कर उसके परिजनों की मर्जी के विरूद्ध अपहरण कर ले गया है बाद घटना का सारांश देवास पुलिस को बताने पर वहां से पुलिस की एक टीम इंदौर आई जिनको क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने अपहृत बालिका को दस्तयाब कर, अपहरणकर्ता शाहिद पिता रईस को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया है। उपरोक्त प्रकरण में तत्समय अज्ञात आरोपी अपहरणकर्ता पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। किशोरी ने बताया कि आरोपी उसको प्रलोभन देकर झांसे में लेकर उसके परिजनों की मर्जी के विरूद्ध जबरन भगा कर ले गया था तथा लम्बे समय तक अहमदाबाद में रहने के बाद आरोपी शाहिद उसे इंदौर भगा लाया था।
        अपहरण कर्ता शाहिद पिता रईस ने बताया कि वह इलेक्टी्रशियन तथा हम्माली का काम करता है। आरोपी ने बताया कि वह कक्षा 8वीं तक पढा है तथा उसकी पहचान किशोरी से उसके निवास स्थल मेवाती मोहल्ले में ही हुयी थी। आरोपी बालिका को शहर में ऐश कराने की बातों का कहकर बहला फुसला कर भगा लाया था जिसने उसे पहले अहमदाबाद में किराये के मकान में रखा तथा उसके पश्चात पीथमपुर मे करीब 2 माह  बाद इन्दौर मे चंदननगर आकर रहने लगे थे जहां से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।


*इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 37 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में*



इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 37 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।



18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक 08 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



07 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 143 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर- दिनांक 08 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 दिसम्बर 2018 को 07 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 143 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई बागड़ रानीपुरा और रेलवे स्टेशन के बाहर सियागंज इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, धर्मेन्द्र पिता शिवनारायण शर्मा, कैलाश पिता छोटेलाल और शवीर उर्फ मेडु पिता मुमताज अली, इरफान पिता मुस्ताक खान, प्रवीण पिता पप्पू  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से कुल 8200 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला और पटेल नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी पार्वती पति पप्पू और परमार और पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी अनिता पति तुलसीराम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।