Friday, October 5, 2012

डॉक्टर गुप्ता के अंधेकत्ल का 24 घण्टे में पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को रामकृष्ण बाग कालोनी, पटेल नगर थाना खजराना में डॉक्टर श्री एन के गुप्ता का अज्ञात बदमाशो ने तात्कालिक कारण से ही चाकुबाजी कर हत्या कर दी थी तथा घटना के समय उपस्थित डॉ. श्री एन के गुप्ता के पुत्र श्री कुलदीप गुप्ता जो एमबीबीएस के अंतिम वर्ष के छात्र है को भी हमला कर घायल कर दिया था। घटना  सनसनीखेज होने से पुलिस के समक्ष चुनौतीपूर्ण थी। घटना की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक श्री ओ पी त्रिपाठी, अति पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर प्रशात चौबे ने टीम सहित घटना स्थल का मुआयना किया तथा पतारसी हेंतु सतत्‌ प्रयास किये। पुलिस ने 24 घण्टे में उक्त सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा कर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
       इस हत्याकाण्ड मे आरोपी सचिन एवं उसके साथियों के द्वारा डॉक्टर श्री एन के गुप्ता के मां भगवती क्लीनिक में शाम 6.30 - 7.00 बजे के समय जाकर घटना घटित की। आरोपीगण डॉक्टर गुप्ता की क्लीनिक पर जब गये तो एक आरोपी सिगरेट पी रहा था एवं जूते पहनकर अंदर घुसने पर डांक्टर साहब द्वारा मना करने पर आरोपी सचिन व साथीगण गाली गलौज करने लगे, कुलदीप द्वारा मना करने पर यह लोग कुलदीप से भी मारपीट करने लगे और चाकुओ से पिता पुत्र पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। जिससे डॉक्टर गुप्ता गिर पडे और कुलदीप भी घायल होकर गिर गया। डॉक्टर गुप्ता को जांघ मे गंभीर घाव हो जाने सेअस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी टीम सहित पहुचे। एफएसएल टीम के प्रभारी डॉ सुधीर शर्मा द्वारा घटनास्थल के साक्ष्य एकत्र किये गये। एक आरोपी सूरज पिता प्रभुलाल मालवीय को हिरासत में लेकर घटना मे प्रयुक्त चाकु तथा घटना समय पहने हुए रक्तयुक्त कपडे बरामद किये गये है। जिनसे महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुई है। घटना के अन्य आरोपियान की तलाश, पतारसी गहनता से की जा रही है। अतिशीघ्र अन्य आरोपियो की गिरफ्तारी की जावेंगी। अब तक विवेचना मे आये तथ्य अनुसार जुता उतारने पर विवाद के कारण हत्याकाण्ड किया गया है। डॉक्टर गुप्ता के पुत्र की उपचार उपरान्त अस्पताल से छुट्‌टी कर दी गई है।

गुमशुदा बालिका मुंबई में मिली

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना विजयनगर क्षेत्रान्तर्गत प्रमोद अग्रवाल निवासी श्रीनगर कॉलोनी द्वारा सूचना दी गयी थी कि उनकी लडकी ईशा अग्रवाल उम्र 13 वर्ष कक्षा 8वी में पढ़ती है, घर से कोचिंग जाने का कहकर निकली थी, कोचिंग बंद होने पर बिना बताये कही चली गयी है। सूचना पर थाना विजयनगर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की गयी। पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिद्गा दी जाकर तत्परता से कार्यवाही की गयी। आज दिनांक 05 अक्टूबर 2012 को मुबंई पुलिस द्वारा उक्त बालिका का मुबंई में होने की सूचना दी गयी। पुलिस तथा परिवारजनो द्वारा बालिका ईशा को अपने संरक्षण में ले लिया गया है जो कल तक इंदौर आ जायेगे।

युनिक ड्रग फैक्ट्री से पावडर लूट कर ले जाने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार एवं जितेन्द्र सिंह को शहर में लूट व चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयंतसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति लूट का माल बेचने के लिये घूम रहे है। टीम द्वारा तस्दीक कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम राजेश उर्फ भालू पिता रामहरक पाल (20) निवासी 162/4 कुशवाह नगर थाना बाणगंगा इंदौर तथा दूसरे ने अपना नाम नंदकिशोर पिता नारायण सुनहरे (20) निवासी 723 न्यू गौरीनगर थाना हीरानगर का बताया। राजेश के कब्जे से एक पॉलीथीन की थैली में पावडर जैसा मिला जिसको सुघंते काफी नशीला प्रतीत हुआ। इसके संबंध में दोनो से पूछताछ की तो दिनांक 09.03.12 को थाना बाणगंगा से युनिक ड्रग फैक्ट्री से रोहित उर्फ अंकित पिता अरविंद चौहान निवासी ग्राम कोडरा रहेबाथाना हरचंद्रपुर जिला रायबरेली (उप्र), जो उसी फैक्ट्री के केमिकल प्लांट में काम करता था की योजना पर योजनाबद्व तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना व फरार होना पाया। आरोपियों द्वारा फैक्ट्ररी के कर्मचारियों को कट्‌टे की नोक पर बंधक बनाकर पावडर का ड्रम लूटकर ले गये थे। जिसे राजेश ने अपने घर पर रखा होना बताया। राजेश के घर से उक्त पावडर का ड्रम जप्त किया गया है, जिसकी कीमत कई लाख रूपयें है तथा राजेद्गा ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्‌टा लूटे गये पावडर का सेवन करने से मदहोशी की हालत में चौकी भागीरथपुरा में कट्‌टे सहित जाने से जप्त होना बताया। आरोपियों से घटना में उपयोग की गई मोटरसाईकिल जप्त की गई।
          उक्त आरोपियों को मश्रुका सहित थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथुराम दुबे, प्रआर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक बशीर खान, रणवीरसिंह, रामप्रकाश बाजपेयी, अजीत यादव तथा जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।

06 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर




इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- दिनांक 28 सितंबर 2012को रक्षित केन्द्र इंदौर स्थित शासकिय पुलिस चिकित्सालय में शासकिय आयुष (आयुर्वेद) विभाग के सहयोग से एक स्वास्थय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त शिविर में पुलिस विभाग के 250 से अधिक कर्मचारियों का स्वास्थय परीक्षण कराया गया। शिविर में डॉ. आर.एस. बुंदेला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, जिला इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विनय प्रकाश पॉल उपस्थित थे। आयुष विभाग के अधिकारियों द्वारा आयुष (AYUSH) शब्द का अर्थ - A - आयुर्वेद, Y - योगा, U - युनानी, S - सिद्व, H - होम्योपैथी इस प्रकार बताया गया। उक्त पद्वती में प्राकृतिक तरीके से ईलाज किया जाता है।
          इसी प्रकार का अगला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर दिनांक 06.10.12 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, मुखयालय रानी सराय इंदौर में लायन्स क्लब इन्टरनेशनल के लायन डॉ. रतन खण्डेलवाल (डि. चेयरपर्सन डायबिटीज जागरूकता एवं कार्य) द्वारा आयोजित किया जायेगा, जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की मधुमेह, निःशुल्क ब्लड शुगर एवं रक्तचाप तथा बोन मेरो से संबंधित जांच की जावेगी। सभी प्रकार के परीक्षण निःशुल्कहोगें। इसी प्रकार दिनांक 07.10.12 को प्रातः 08.00 बजे से डीआरपी लाईन इंदौर में यही शिविर आयोजित किया जायेगा।

कुखयात गुण्डा कल्लू भील गिरफ्तार, अवैध शराब तथा जुऑ एक्ट के तहत्‌ भी लगातार कार्यवाही जारी

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पश्चम क्षैत्र इंदौर श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि शहर में बढते हुये अपराधों की रोकथाम के लिये गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव को कुखयात गुण्डा कल्लू भील के पाल्दा में होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना प्रभारी भंवरकुआ द्वारा अपनी टीम व अतिरिक्त बल द्वारा कल्लू भील के घर पाल्दा पर दबिश दी जाकर कल्लू पिता मुन्ना भील (25) निवासी पाल्दा को पकडा गया, इसके घर की तलाशी लेने पर 55 लीटर अवैध शराब होना पायी गयी, जिसे बरामद कर, आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कल्लू भील के विरूद्ध न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट भी जारी किया गया था। कल्लू भील थाना भंवरकुआ का सूचीबद्ध बदमाश है इसके विरूद्ध 21 से अधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें अवैध हथियार, अवैध शराब तथा मारपीट के प्रकरण है।
    इसी प्रकार थाना प्रभारी भंवरकुऑ द्वारा अतिरिक्त बल का उपयोग करते हुये लिम्बोदी ग्राम में दबिश दी गयी तो वहॉ से लीलाबाई पति जतन भील (45), सावित्री बाई पति सुनील भील (25) तथा कमल पिता हरीराम डाल्के को अवैध शराब बेचते मिलें। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 09 पेटी देशी शराब जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्व धारा 34 आबकारी के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        थाना भंवरकुऑ क्षैत्रांतर्गत खंडवा नाका पर दबिश देते वहॉ कुछ लोग ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों का नाम पता पूछते अपना नाम 1. संतोष पिता नंदकिशोर निवासी भावना नगर, 2. किशोर पिता मोतीराम निवासी तिलकनगर, 3. जितेन्द्र पिता रघुनाथ निवासी भावना नगर, 4. मुकेश पिता नारायण कुशवाह निवासी राधास्वामी नगर तथा 5. गोपाल पिता रेवाराम निवासी लिम्बोदी ग्राम इंदौर बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 05 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। आरोपियों के विरूद्व धारा 13 जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

315 बोर देशी कट्‌टे सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष ने अति.पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय तथा जितेन्द्र सिंह को शहर में अवेध हथियारो के प्रचलन को रोकने हेतु निर्देशित किया था। इस मुहिम के तहत अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की धरपकड के निर्देश दिये थे उसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना मिली की 01 व्यक्ति अवैध हथियार ले कर पंढरीनाथ क्षेत्र में घुम रहा हैं इस  सूचना पर अपराध शाखा की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी मोहसीन पिता ईसरार अली उर्फ भय्‌यु (24) निवासी 13/1 यशवंत रोड़ इंदौर को पूछताछ हेतु रोका एवं तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का देशी कट्‌टा मिला। आरोपी पंढरीनाथ क्षेत्र के कुखयात गुडें कमर अली का भतीजा है, आरोपी को पकड कर थाना पंढरीनाथ अग्रिम कार्यवाही हेतु सूपर्द किया गया ।
       आरोपी को पकडने में सउनि भारत सिंह यादव, सउनि गणेश राम सोलंकी, प्रआर. राज कुमार, तेज सिंह, आर. सुरेश मिश्रा, अमर सिंह,विजय मिश्रा, संदिप यादव, योगेश परमार का सराहनीययोगदान रहा ।

06 आदतन तथा 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 63 गिरफ्तारी, 222 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को 06 स्थाई, 63 गिरफ्तारी व 222 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौतमपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले मीलचौक गौतमपुरा निवासी मनीष उर्फ मोंटी पिता घनद्गयाम मोची (20), गौतमपुरा निवासी चिन्टू उर्फ पिंटू पिता द्गिाव नारायण (20) तथा बाघ मोह निवासी राजू पिता कालूजी कुद्गावाह (45) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 1520 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडगौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिले गवली पलासिया निवासी रामचन्द्र उर्फ रामू पिता बालू वर्मा (45) तथा नांदेड निवासी जीवनसिंह पिता जगदीद्गा सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 800 रूपये कीमत की 41 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012को 20.20 बजे भोई मोह. से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बक्षीबाग निवासी हिमांद्गाु पिता आम्रप्रकाद्गा गौड (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 640 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को 14.10 बजे ग्राम टिहगांव से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले भेरू पिता बाबूलाल (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपये कीमत की 17 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को 16.00 बजे ग्राम खेडी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले गुलरमील थाना नालछा धार निवासी वंद्गाीलाल पिता दारासिंग (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 13 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04 अक्टूबर 2012 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बागंडदा रोड से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिले 322 व्यकंटेश्वर निवासी संजय पिता बाबूराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।