Friday, March 4, 2011

६१९ वाहनों पर ४२,८०० रूपये अर्थदण्ड,

इंदौर ४ -मार्च-२०११ - यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के लगभग सभी प्रमुख जैसे पलासिया चौराहा, गॉधी चौक चौराहा, हाईकोर्ट तिराहा, नौलखा चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, यषवन्त चौक चौराहा, प्रताप चौक चौराहा तथा टॉवर चौराहे पर स्टाप लेन का उल्लंघन करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों पर विषेष अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है ।
            यातायात विभाग व्दारा आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ६१९ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४२,८०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें ४५७ वाहन चालकों व्दारा स्टॉप लेन का उल्लंधन करने पर ,१४५ वाहन रॉग पार्क,३ वाहन चालकों व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर ४ यात्री वाहन बिना वर्दी धारण किये लोक परिवहन वाहन चलाते पाये जाने पर,६ चालान दुपहिया वाहन पर तीन सवारी  चलते पाये जाने पर,२ वाहनों की नम्बर प्लेट नियमानुसार नहीं होने पर,१ बिना लायसेन्स,१ तेजगति से वाहन चलाने पर इनके चालान किये गये है ।
             आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा ३ टाटा मैजिक वाहन तथा ५ सिटी वेन वाहन मुख्य मार्ग पर खड़े होकर यात्रियों को चढ़ाने/उतारते जिससे यातायात अवरूध्द होने की स्थिती में  इन वाहनों को जप्त कर न्यायालय कार्यवाही हेतु इनके चालान किये गये ।

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित


इन्दौर -दिनांक ०४ मार्च २०११ - पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक ०४/०३/२०११ को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजुलता खत्री, उप पुलिस अधीक्षक लाईन पी.बी. सलोकी, रक्षित निरीक्षक गोविन्दविहारी रावत , निरीक्षक रेडियो सुभाषसिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ द्वारा सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों जिसमे उपनिरीक्षक पद से सेवानिवृत्त आर. पी. निगम, एस.एस.तोमर, सउनि पद से सेवानिवृत ओंकारसिंह बुंदेला, सुबेदार (एम) पद से सेवानिवृत्त रमेषचंद रघुवंषी, प्रआर पद से सेवानिवृत्त धावर, प्रतापनारायण, षिवकुमार, गब्बूलाल, मोहम्मद इदरीष, शहीद मोहम्मद, रमेषचंद्र, नर्मदाप्रसाद, रविषंकर, प्रकाष, प्रेमचंद्र, रामगोपाल, कृष्णपालसिंह भदौरिया को  फूलमाला पहनाकर स्वागत कर विदाई दी ।
              वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों को स्मृतिस्वरूप  प्रतीक चिन्ह दिये गये। कार्यक्रम का संचालन उपपुलिस अधीक्षक लाईन पी.बी. सलोकी द्वारा किया गया।

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन



इन्दौर -दिनांक ०४ मार्च २०११- इंदौर जिले की नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का वार्षिक सम्मेलन एवं प्रषिक्षण षिविर संगंम पैलेस में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री.डी. श्रीनिवास राव एवं प्रांतीय संयोजक श्री दीपक तिवारी ने की । जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा महेषचंद जैन, सभी नगर पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी एवं जिला संयोजक रमेष शर्मा, सुधीर एरन, परमजीत सिंह छाबडा, जिला प्रवक्ता अमरजितसिंह सूदन एवं दो हजार नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अपनी यूनिफार्म में उपस्थित हुए।
        दीप प्रजव्वलन कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला संयोजक रमेष शर्मा ने नगर सुरक्षा समिति द्वारा इंदौर जिले में किये जा रहे कार्यो का उल्लेख किया तथा सभी सदस्यो से रात्री गस्त एवं अपराधियो को पकडवाने में पुलिस की मदद करने का सहयोग देने को कहा।
        श्री सुधीर एरन ने शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाये आम जनता को पहुॅच रही है या नही पहुॅच रही है इस पर नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को नियमित रूप से निगरानी रखने को कहा तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज रहने हेतु कहा कि ऐसा कोई गलत कार्य न किया जाये जो रिष्वत देकर पूरा करे, जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है।
        परमजीतसिंह छाबडा ने नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो को संप्रदायिक सोहार्द बनाये रखने एवं अपराधो पर नियत्रंण रखने हेतु बताया।
        प्रांतिय संयोजक श्री दीपक तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि मैने नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यो को और अधिक अधिकार संपन्न करवाने हेतु बिडा उठाया है जब तक वो अधिकार प्राप्त नही हो जाते तब तक मै नंगे पैर रहकर ही सेवा करूंगा। प्रदेष के हर जिले के सम्मेलन में उपस्थित हो रहे श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेष में सबसे अच्छा सम्मेलन मुझे इंदौर का लगा और यहॉ के सदस्य जैसे यूनिफार्म और अनुषासन के साथ इतनी बडी संख्या मे उपस्थित हुए है ऐसा मुझे प्रदेष के अन्य जिलो में देखने को नही मिला। आगामी २५ अप्रेल २०११ को भोपाल में आयोजित होने वाले प्रदेष स्तर के सम्मेलन में ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यो को कार्य में आ रही बाधाओ का समायोजन शासन के समक्ष कराया जायेगा। शासन की ओर से सदस्यो का तीन लाख का बीमा एवं आर्म्स लायसेंस मे छूट, शासकिय नौकरी में कृपांक दिये जा रहे है जो एक सराहनीय कदम है।
        नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय ने अपने उद्बोधन में नगर सुरक्षा समिति को और सषक्त करने का लक्ष्य रखा। सदस्यो की संख्या बढाने को कहा, सदस्यो को सक्रिय करने के लिये निरंतर बैठक आयोजित कर आपसी समायोजन स्थापित कर अपराधो की रोकथाम एवं अपराधियो को पकडवाने में सहयोग, रात्री गस्त चल समारोह, सांप्रदायिक सोहार्द बनाये रखने में सहयोग देने को कहा।
        पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि मै मध्यप्रदेष में सबसे अच्छा कार्य इंदौर में ही देख रहा हूॅ, यहॉ के सदस्यो में कार्य करने की जो इच्छा शक्ति है वह अन्य जिलो मे देखने को नही मिली। सदस्यो को पुलिस की भर्ती में भी नगर सुरक्षा समिति के अलग से नंबर दिये जा रहे है जो बहुत ही प्रषंसनीय बात है । थाना स्तर पर सदस्यो का भी एक रजिस्टर रखा जाये जिस प्रकार पुलिस कर्मचारियो की तैनाती थाने पर लेख की जाती है उसी प्रकार नगर सुरक्षा समिति के सदस्यो की भी तैनाती थानो पर रखी जावे एवं उनके रात्री गस्त का एक रजिस्टर रखा जावे । प्रत्येक सदस्य सप्ताह में एक दिन रात्री को ४-५ घंटे रात्री गस्त कर अपनी कॉलोनी को सुरक्षित कर पुलिस को सहयोग दे। ड्यूटी में जाने के दौरान सदस्यो को ड्यूटी सर्टिफिकेट भी जारी किये जाये। इंदौर के सदस्य पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर चौराहे पर मुझे मिलते है तो बडा हर्ष होता है।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंदौर के नगर सुरक्षा बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है और इंदौर शहर के अपराधिक तत्वो को पकडवाने में बराबर सहयोग करते रहे यह अभियान जारी रहेगा। अगर किसी व्यक्ति की अपराधिक गतिविधीयो में संलग्नता पायी जाये तो उसकी सूचना मुझे व कंट्रोल रूम को दे उनकी सूचना गोपनिय रखी जावेगी।
३० सितम्बर २०१० अयोध्या विवाद पर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेष के संदंर्भ में पुलिस के साथ कानून व्यवस्था में सहयोग करने वाले दो हजार सदस्यो का प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेष शर्मा ने किया, आभार नगर पुलिस अधीक्षक जूनी बिट्टू सहगल ने व्यक्त किया।

दुकान के गल्ले से नगदी रूपये चुराते हुए बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ मार्च २०११- पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १०.२० बजे कमलेष पिता सत्यनारायण सोनी (४८) निवासी १३ नलियाबाखल इंदौर की रिपोर्ट पर ८७/१ रामगंज जिंसी इंदौर निवासी संतोष पिता मांगीलाल वर्मा के विरूद्ध धारा ३८०,५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०३ मार्च २०११ के ०८.०० बजे फरियादी कमलेष की तम्बोली बाखल स्थित दुकान के गल्ले से मौका पाकर आरोपी संतोष वर्मा ने नगद रूपये चुरा लिये थे, जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर आसपास के लोगो की ममद से मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी संतोष पिता मांगीलाल वर्मा निवासी ८७/१ रामगंज जिंसी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१४ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० स्थायी, ०१ फरारी, ६६ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०४ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १० स्थायी, ०१ फरारी, ६६ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १५ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०४ मार्च २०११- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले सरवन, मनीष, कैलाष तथा विजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०९० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १९.०० बजे गोमा की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले विक्रम, फूलचंद्र तथा जगदीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले स्कीम नं. ५४ इंदौर निवासी ब्रजेष उर्फ बंटी पिता कन्हैयालाल राय (२६), प्रकाषचंद्र सेठी नगर निवासी भगवान पिता उमराव तथा आकाष पिता भगवानलाल सेन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४३५० रूपए तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १४.०० बजे डकाच्या जंगल से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले सत्यनारायण पिता माधु, घनष्याम पिता मुन्नालाल, सतीष पिता मोहनलाल तथा दुलेसिंग पिता निर्भयसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२५० रूपए, तीन मोबाईल तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १७.३५ बजे भोई मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त मिले कृष्णपुरा इंदौर निवासी राजेष पिता हनुमान वर्मा (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७० रूपए तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०४ मार्च २०११- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को २१.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवश्री टॉकिज के सामने इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले चितावद काकड निवासी राजू पिता पप्पू बंजारा (२१) तथा श्रीराम नगर इंदौर निवासी गोपाल पिता षिवराम पाटिल (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपए कीमत की ४५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को सदरबाजार से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले १० कुम्हारखाडी निवासी गोलू पिता मायाराम प्रजापति (२०) तथा १६८ बक्षीबाग निवासी विकास पिता छगनलाल गौड (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५७० रूपए कीमत की ४२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १२.१५ बजे माली मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले नलिया बाखल निवासी पुरूषोत्तम पिता मोहनलाल दुबे (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपए कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को २१.२० बजे गोविंद नगर खारचा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यादव नगर निवासी गणेष पिता ओमप्रकाष कुमावत (१९) तथा कमलेष पिता किषनसिंह (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपए कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १४.३० बजे निहालपुरा मुंडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले उमराव पिता तुकडिया (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०४ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को २३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा नाले के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गौरीनगर इंदौर निवासी गोलू पिता कैलाष रावत (१९) तथा रूपनगर इंदौर निवासी सोनू पिता नवलसिंह (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ मार्च २०११ को १४.०० बजे रेती मंडी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम पिपरानी जिला धार निवासी कैलाष पिता अमरसिंह भील (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।