Thursday, November 12, 2020

बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु किया गया सेफ चैम्प मोबाईल एप्लीकेशन का शुभारंभ


 

इंदौर- दिनांक 12 नंवबर 2020- लोगो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लानें एवं हमारा सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, यातायात की दृष्टि से सबसे सुरक्षित शहर भी बनें इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, आयशर गु्रप फाउण्डेशन के तत्वाधान में इंदौर यातायात पुलिस व रिजर्व इंदौर ग्रुप (आर.आई. गु्रप) के सहयोग से बच्चों में बचपन से ही सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित करने हेतु एक मोबाईल एप्लीकेशन सेफ चैम्प का शुभारंभ आज दिनांक 12.11.20 को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में किया गया।

 

                आयशर सी.एस.आर. एक्टीवीटिज सेफर रोड़ बेटर इंडिया आॅनलाईन गतिविधि सैफ्टी चैम्प  एप्लीकेशन के शुभारंभ अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के मुख्य आतिथ्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक यातयात इंदौर श्री रणजीत सिंह देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय व आर.आई गु्रप की श्रीमती आरती मोर्य व उनकी टीम उपस्थित रहीं, वहीं उक्त आॅनलाईन कार्यक्रम में विशेष रूप से अति. पुलिस अधीक्षक पी.टी.एस. उज्जैन सुश्री अंजना तिवारी, श्री सुदीप कुमार देव-(वाइस प्रेसिडेंट, एचआर वी.ई.सी.वी.), श्री. जे.पी. वर्मा- (वाइस प्रेसिडेंट,आॅफ्टर मार्केट), श्री अजय गुप्ता (सीनियर मैनेजर, आयशर मोटर्स), श्री तनवीर जावेदी (मैनेजर, आयशर गु्रप फाउण्डेशन) सहित विभिन्न 50 स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक व स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना से जुड़े स्कूलों के शिक्षकगण सहित आर.आई. गु्रप के सदस्यगण भी आॅनलाईन रूप से इसके साक्षी बनें।

               

                आयशर गु्रप व आर.आई. गु्रप द्वारा पिछले कई वर्षो से लगातार लोगों व बच्चों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने व उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति पे्ररित करने हेतु निरतंर रूप से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने अभी तक 5 लाख छात्रों एवं लोगों को सुरक्षित यातायात हेतु जागरूक किया गया है। इनके द्वारा भविष्य में भी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए तकनीक के बढ़ते उपयोग को ध्यान में रखते हुए आॅनलाईन के माध्यम से भी विभिन्न गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जा रह है, इसके तहत ही इस मोबाईल एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है।

               

                इस मोबाईल ऐप्प में विभिन्न वीडियों, गेम्स क्वीज आदि के माध्यम से बच्चों को बढ़े ही सरल तरीके से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जावेगी। इस एप्लीकेशन के माध्यम से एक लाख स्कूली बच्चों को जागरूक किया जाने का लक्ष्य रखा गया है। आयशर गु्रप व आर.आई. गु्रप द्वारा सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम आदि माध्यमों से विभिन्न चित्रकला, कविता, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, आॅन एयर (रेडियो क्वीज) आदि प्रतियोगिताओं द्वारा अभी तक एक लाख बच्चों व लोगों को जागरूक किया गया है, जिसमें भी लगभग 3 लाख लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।

 

                इस अवसर पर डीआईजी इंदौर द्वारा आयशर गु्रप व आर.आई. गु्रप द्वारा यातायात सुरक्षा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, सुरक्षित यातायात का होना हम सभी के लिये अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं के कारण बहुत ज्यादा तादात में लोग अपनी जान गंवा देते है, जो किसी भी गंभीर बीमारी से ज्यादा है। अतः सुरक्षित यातायात के लिये लोगों को जागरूक कर, सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ साथ आप जो पुलिस प्रशासन का सहयोग कर रहे है वह प्रशंसनीय है। उक्त एप्लीकेशन के शुभारंभ पर उन्होने कहा कि इसके द्वारा इस सीखने की उम्र से ही बच्चों में सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूकता आयेगी तो हम एक सुरक्षित समाज का निर्माण की दिशा में बढ़ेगे।

                उक्त कायक्रम के दौरान कोरोना के प्रति जागरूकता हेतु इंदौर पुलिस के साथ मिलकर वाक् प्राडक्शन एवं माया एकेडमी द्वारा बनाये गये दो वीडियों सान्ग्स का प्रदर्शन किया गया। उक्त वीडियों सान्ग व विभिन्न अवसर पर पुलिस के सहयोग में अभिन्न योगदान देने पर, इन्दौर पुलिस की ओर से धन्यवाद स्वरूप डीआईजी इंदौर द्वारा वाक् प्राडक्शन की श्रीमती रचना जौहरी, श्री अभिषेक सिसोदिया, श्री सौरभ, को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

 

                कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं श्रीमती आरती मोर्य द्वारा किया गया तथा अंत में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहभागी बने सभी लोगों का आभार श्री रणजीत सिंह देवके द्वारा किया गया।

· क्राईम ब्रांच इन्दौर व थाना खजराना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे लूट की योजना बनाते हुए 06 सदस्यीय गिरोह को किया गिरफ्तार।


·        आरोपियों की पेट्रोल पंप लूटने की थी योजना।

·        आरोपियों से पूर्व मे हुई थाना छत्रीपुरा, पलासिया व तुकोगंज की चोरी की अन्य तीन घटनाओं का भी हुआ खुलासा।

·        आरोपीगणों के कब्जे से एक देषी कट्टा, जिन्दा कारतूस-01, एक चाकू, एक फरसा, एक लोहे की राड, चाबियों का गुच्छा आदि मश्रुका जप्त।

 

इंदौर - दिनांक 12 नवम्बर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर शहर में चोरी/नकबजनी, लूट, अवैध हथियार आदि से संबंधित घटनाओं के खुलासे एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देषत किया गया है। उक्त निर्देषों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक(पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्षन में क्राईम ब्रांच व थाना खजराना की संयुक्त टीमों का गठन किया जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समुचित दिषा निर्देष दिये गये थे।

             इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना खजराना क्षेत्र में कुछ व्यक्ति कनाडिया बायपास,सर्विस रोड इंस्लाम होटल के पिछे के पास सुनसान जगह में हथियार लेकर बैठे है  तथा पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुये आपस में चर्चा कर रहे हैं कि यदि किसी ने रोकटोक की तो उसे जान से मार देंगें। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी की गई जहां पर 06 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठकर हथियार लिये लूटपाट करने की चर्चा कर रहे थे।

           सभी संदिग्द्यों को पकड़कर नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपने नाम 1.अकरम उर्फ चीना पिता मुन्ना खाॅ निवासी 35, ताज नगर ,खजराना इंदौर, 02. आरिफ उज्जैनी पिता अब्दुल हमिद निवसी- 160 हीना काॅलोनी, खजराना,इंदौर, 03. शाहबाज पिता सईद अंसारी निवासी-81/2 जूनारिसाला,इंदौर, 04- छोटू उर्फ एहमद अलि पिता हैदर अली निवासी-100 गणेष नगर,चंदन नगर इंदौर 05- मोहसिन पिता सईद निवासी-19 सी असरफ नगर खजराना इंदौर, 06 सुल्तान उर्फ इमरान पिता शाकिर अली निवासी- 76 बिलाल मस्जिद के पिछे खजराना इंदौर बताया        

            मौके पर आरेापियों की संदेह के आधार पर तलाषी लेने पर उनके कब्जे से देषी कट्टा-01, जिन्दा कारतूस-01, चाकू-01, फरसा-01, लोहे की राड-01, चाबी का गुच्छा-01 बरामद हुआ आरोपियों द्वारा डकैती की योजना बनाने का जुर्म कबूलने पर उनके विरूद्ध थाना खजराना मे अपराध क्रं. 1071/2020 धारा 399, 402 भादवि तथा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

          सभी गिरफ्तारषुदा आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा निम्नलिखित घटनाओं का खुलासा किया गया जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

 

1.         थाना छत्रीुपरा के अपराध क्रमांक 125/18 धारा 380 मे चोरी हुए मश्रुका बरामद कर चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है। 

2.         थाना पलासिया के अपराध क्रमांक 445/20 धारा 379 मे चोरी हुए मोटर साईकल बरामद हुई व वाहन चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है। 

3.         थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 449/20 धारा 379 मे चोरी हुए मोटर साईकल बरामद हुई व वाहन चोरी करने की वारदात का खुलासा हुआ है। 

 

            आरोपीयों से अन्य घटनाओं के संबंध मे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 29 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 2020 के सुबह से आज दिनांक 12 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 29 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन एवं 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 को 18.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास खाली मैदान मे खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गुलाम सिंह, बुद्धा, जितेंद्र, दयाराम, संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 3000 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 को 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल काॅम्पलेक्स के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 52 पुरानी जीवन की फेल निवासी शुभम पिता रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 110 रुप्यें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास सर्विस रोड डी सेक्टर स्कीम न 71 इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, नईम, अकबर, जहीर अहमद और मो सलीम, अब्दुल रशीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 3650 रुप्यें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 को 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर शमशान घाट के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 198 बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी मोंटी सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 को 19.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीग्राम खाली मैदान खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 173 राजीव नगर वडला खजराना इन्दौर निवासी अमजद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भांगीया इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भांगिया निवासी राधेश्याम और हनुमोची को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 नवंबर 2020 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शिव शक्ति ढाबा चैपाटी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 254 सी रायल रेसीडेंसी भाटखेडी निवासी जयप्रकाश तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 


क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर, गोपनीय जानकारी लेकर आरोपियों ने निकाल लिए थे खाते से ₹29000 रुपए।

 

पुलिस की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आवेदक के पैसे वापस करवाएं


इंदौर- दिनांक 11 नंवबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक ( शहर ) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन 2 श्री प्रशांत चौबे द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु अन्नपूर्णा साईबर सेल को निर्देशित किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती है ।


     दिनांक 07/11/2020 को शिकायतकर्ता श्री लोकेश सिसौदिया निवासी उषानगर थाना अन्नपूर्णा को फोन पर ठग द्वारा स्वयं को आर.बी.एल. क्रेडिट कार्ड बैंक का प्रतिनिधि बन क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 29290 / - रूपये आहरित कर लिये थे । शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में अन्नपूर्णा साईबर सेल पर शिकायत की , जिस पर श्री पुनीत गेहलोद , भापुसे , नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा द्वारा तत्काल साइबर सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया । साइबर सेल टीम द्वारा आवेदक से फ्राड की जानकारी लेकर संबंधित आर.बी.एल. क्रेडिट कार्ड बैंक को मैल भेजकर ट्रांजेक्शन को रूकवाकर शिकायतकर्ता के 29000 रूपये शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड में वापस जमा करवाये ।

वर्ष 1989 के मारपीट के प्रकरण मे फरार चल रहे स्थायी वारंटी को थाना भँवरकुआँ पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार

 आरोपी लालू उर्फ मनोहर गुप्ता अपनी पहचान छुपा कर पिछले 31 वर्षों से चल रहा था फरार


इंदौर- दिनांक 11 नवंबर 2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्रीमान हरिनारायण चारी  मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्रीमान महेशचंद्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन -1 पश्चिम क्षेत्र इंदौर श्री राजेश व्यास जी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वारंटी अभियान में थाना भँवरकुआँ थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी के द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया गया । जिन्हें वर्षों से लंबित स्थाई वारंटों की तामीली का कार्यभार सौपा गया ।

 जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना भँवरकुआँ पुलिस की टीमों के द्वारा तत्परता से वारंटियों की खोजबीन शुरू की जिस पर वर्ष1989 के मारपीट के प्रकरण में 31 वर्ष से जारी स्थायी वारंट मे फरार वारंटी लालू उर्फ मनोहर गुप्ता पिता ठाकुरदास गुप्ता उम्र 55 साल नि. 323 वैभवलक्ष्मी नगर खजराना इंदौर को आज दिनांक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। आरोपी कई वर्षो से सकुनत से फरार होकर अपनी पहचान छुपा रहा था जिसके संबंध मे काफी लगन व मेहनत कर वारंटी के संबंध मे उक्त टीम के द्वारा जानकारी ज्ञात कर वारंटी को गिरफ्तार किया गया । 

उक्त कार्य में थाना भँवरकुआँ के उनि.नेहा ओरा जैन , आर.1360 किशोर ,आर.3371 सोहन , आर.3014 अजय के द्वारा तत्परता से निष्ठापूर्वक कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका रही।