Thursday, November 12, 2020

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर, गोपनीय जानकारी लेकर आरोपियों ने निकाल लिए थे खाते से ₹29000 रुपए।

 

पुलिस की साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आवेदक के पैसे वापस करवाएं


इंदौर- दिनांक 11 नंवबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक ( शहर ) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड करने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ज़ोन 2 श्री प्रशांत चौबे द्वारा ऑनलाईन ठगी की शिकायतों की जांच हेतु अन्नपूर्णा साईबर सेल को निर्देशित किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होती है ।


     दिनांक 07/11/2020 को शिकायतकर्ता श्री लोकेश सिसौदिया निवासी उषानगर थाना अन्नपूर्णा को फोन पर ठग द्वारा स्वयं को आर.बी.एल. क्रेडिट कार्ड बैंक का प्रतिनिधि बन क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढाने के नाम पर शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 29290 / - रूपये आहरित कर लिये थे । शिकायतकर्ता द्वारा इस संबंध में अन्नपूर्णा साईबर सेल पर शिकायत की , जिस पर श्री पुनीत गेहलोद , भापुसे , नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा द्वारा तत्काल साइबर सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया । साइबर सेल टीम द्वारा आवेदक से फ्राड की जानकारी लेकर संबंधित आर.बी.एल. क्रेडिट कार्ड बैंक को मैल भेजकर ट्रांजेक्शन को रूकवाकर शिकायतकर्ता के 29000 रूपये शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड में वापस जमा करवाये ।

No comments:

Post a Comment