Tuesday, September 8, 2020

· खजराना पुलिस की त्वरित कार्यवाही से, चंद घंटो मे लूट का पर्दाफाश।

 

·        लूट की घटना के दोनो आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे, आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल, चाकू व लूटा गया मोबाइल बरामद।

 

·        आरोपी नशे के आदी, नशे की जुगत मे दिया वारदात को अंजाम।

 

·        दोनो आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व  में विभिन्न धाराओं के प्रकरण हैं पंजीबद्ध।

 

इंदौर-दिनांक 08 सितम्बर 2020- सम्पत्ति संबंधी अपराधों पर विधिसंगत आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुर्व) (जोन-2)श्री राजेश रघुवंशी व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के. एस तोमर के निर्देशन मे थाना खजराना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते लूट के आरोपियो को गिरफ्त मे लिया गया।

 

दिनांक 7 सितंबर 2020 को फरियादी  नितिन पिता प्रदीप बागोरा निवासी 26 आलापुरा इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 7.9.20 को वह अपने ससुराल एल.आई.जी कॉलोनी आया हुआ था तथा खाना खाकर अपनी मोटरसाइकिल से पत्नी के साथ स्टार चौराहे तरफ घूमकर रेडिसन चौराहा वाले रास्ते पर वापस ससुराल जा रहा था, जैसे ही रात्रि करीब 11 बजे निर्माणाधीन टंकी के सामने mr10 रोड खजराना इंदौर पर पहुंचा पीछे-पीछे एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर बैठे दो लड़के आए, जिसमें मोटरसाइकिल के पीछे बैठा लड़का दुबला पतला काला सा जो नीले रंग की शर्ट व काले रंग का लोअर पहना था तथा मोटर साइकिल चलाने वाला आरोपी दुबला पतला साँवला था। उसने चाकू निकालकर उसे डराया व बोला कि तुम्हारी जेब में जितने भी पैसे हो निकाल दो, पैसे नहीं थे तो उसने उसका MI A2 मोबाइल छीन लिया तथा उसकी पत्नी से बोला कि उसका मंगलसूत्र निकाल कर दे नहीं तो चाकू मार दूंगा। पत्नी ने मंगलसूत्र देने से मना किया तो उसने मंगलसूत्र गले से खींच लिया तथा वह दोनों घबरा गए थे तथा अपने  ससुराल चले गए थे। उक्त पर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध धारा 392, 398 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए  तथा आरोपियो की तलाश हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किए।

 

 इसी क्रम में मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति उक्त हूलिया व कपड़े पहने मोटरसाइकिल पर वेलोसिटी टॉकीज के पास खड़े हैं,  मुखबिर सूचना पर तत्काल टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त दोनों सन्देहीयो 1-रेहान उर्फ डोनु पिता नौशाद खान उम्र 20 साल निवासी झालिया कुआं तंजीम नगर खजराना इंदौर व 2-फैजल उर्फ मक्खी पिता नासिर खान उम्र 19 साल निवासी तन्जीम नगर खजराना इंदौर को हिरासत में लिया गया तथा जिनसे सख्ती से पूछताछ करते वारदात करना स्वीकार किया गया। जिसमे से रेहान द्वारा चाकू की नोक पर लूट की व फैजल मोटर साइकिल चला रहा था। जिनसे विधिवत प्रकरण में लूटा गया मोबाइल, तेजधार चाकू व घटना प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैशन प्रो काले रंग की एमपी 09 vt 9766 बरामद की गई। आरोपियों से लूटे गए मंगलसूत्र  व अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ जारी है।

 

 आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते आरोपीगण नशे के आदी है, आरोपी रेहान छुट्टी मजदूरी करता है तथा जिसके विरुद्ध थाना खजराना पर विभिन्न धाराओं के 03 प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी फैजल अपने पिता के साथ एलुमिनियम सेक्शन का कार्य करता है तथा जिसके विरुद्ध पूर्व में थाना खजराना पर महिला संबंधी 01 अपराध पंजीबद्ध है।

 

आरोपियों से सघन पूछताछ जारी है, जिनसे लूट व अन्य प्रकरणों के खुलासा होना संभावित है।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उप निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी, उप निरीक्षक दीपक विश्वकर्मा, आर 3530 पंकज, 3087 प्रवीण, आर 567 जिशान व आर 3577 विनोद  की सराहनीय भूमिका रही।





वर्ष 2006 से धारा 138, एन.आई. एक्ट के कुल 23 प्रकरणों में वांछित स्थाई वारंटी महेश सोमानी पिता मांगीलाल सोमानी पुलिस की गिरफत में


इन्दौर-दिनांक 08 सितबंर 2020- लंबे समय से फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा समस्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षको को टीम बनाकर वारंट तामील कराने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास एवं नगर पुलिस अधीक्षक सर्राफा श्री आशुतोष मिश्र द्धारा टीम बनाकर लंबे समय से फरार स्थाई वारंटियों के संबंध में सूचनाए एकत्र की गई व दिनांक 08.09.2020 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर रतलाम से 14 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी महेश सोमानी पिता मांगीलाल सोमानी को पकड़ा गया । उक्त वारंटी जगह बदल बदल कर निवास कर रहा था ।

                                 उक्त वारंटी के विरूद्ध थाना सराफा पर फौजदारी मुकदमा नंबर 78344/08,10643/07 एवं अन्य फौजदारी मुकदमो मे धारा 138 एनआईए एक्ट के कुल 23 स्थायी वारंट में स्थाई वारंटी -महेश सोमानी पिता मांगीलाल सोमानी निवासी - 858 स्कीम नंबर 71 सेक्टर बी इंदौर हाल निवास - नागर बास रतलाम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

                                उक्त फरार स्थाई वारंटी की गिरफतारी में इंचार्ज थाना प्रभारी संदीप जाट, स.उ.नि. संजय सिंह भदौरिया प्र.आर.नरेंद्र सिंह कुशवाह आरक्षक बलराम सिंह आरक्षक संजीव सोनी की भूमिका सराहनीय रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।




अन्नपूर्णा क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रिंकू उर्फ रुपेश चौधरी, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरुद्ध


इंदौर-दिनांक 08 सितम्बर 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर द्वारा शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु निर्देश दिये गये है कि, क्षेत्र में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जावे एवं जो अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय है उनके विरूध्द कडी कार्यवाही की जावें। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन – 02 श्री   मनीष खत्री के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, थाना प्रभारी  थाना  अन्नपूर्णा सतीश कुमार द्विवेदी व उनकी टीम द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश रिंकू उर्फ रूपेश पिता विनोद चौधरी उम्र 34 साल निवासी 54 महावर नगर इन्दौर थाना अन्नपूर्णा को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

 

                आरोपी रिंकू उर्फ रुपेश पिता विनोद चौधरी उम्र 34 साल निवासी 54 महावर नगर इन्दौर थाना  अन्नपूर्णा का शातिर व कुख्यात बदमाश होकर, थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोपी के विरूद्ध हत्या का प्रयास करना, अवैध रूप से वसूली करना, साथियो के साथ मिलकर घर में घुसकर चाकूबाजी, मारपीट,सामान तोड़कर नुकसान करना, धौस दपट गालिया देने जान से मारने की धमकी देने, तथा क्षेत्र मे दहशत फैलाना, अवैध वसूली करना, अवैध रूप से जहरीली शराब का विक्रय करना, जिला बदर व रासुका का उल्लंघन करना आदि जैसे कुल 20 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है । पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है तथा फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.अ. की कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था । जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त गुण्डा बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया , जिसके परिपालन में बदमाश को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया       

                उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री सतीश कुमार द्विवेदी व उनकी टीम उपनिरीक्षक प्रेम सिंह, प्रधान आरक्षक उदय भान सिंह, प्रधान आरक्षक मंगलेश्वर बघेल ,आर. वीरेंद्र तोमर, आर. अनिल बेलवंशी की सराहनीय भूमिका रही ।



इंदौर मध्यरात्रि मे पिता की डांट से नाराज होकर 18 वर्षीय किशोर घर छोड़ कर जा रहा था, डायल-100 सेवा ने तलाश करके माँ के सुपुर्द किया

 

इंदौर-दिनांक 08 सितम्बर 2020-  दिनाँक 08-09-2020 को मध्य रात्री 12:15 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना मल्हारगंज के अंतर्गत कंडीलपुरा कॉलोनी मे एक 18 साल का लड़का नाराज होकर घर से चला गया है कहीं मिल नहीं रहा है , पुलिस सहायता चाहिए । उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.23 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक रामदास मेहता , आरक्षक संजय कुमार और पायलेट योगेश पटेल परिजनों से मिलने कंडीलपुरा कॉलोनी पहुँचे माँ ने बताया पिता की डांट से नाराज होकर घर से कहीं चला गया है सब जगह तलाश कर लिया कोई जानकारी नहीं मिली , माँ का रोकर बुरा हाल हो रहा था । एफ़आरवी स्टाफ ने लड़के के हुलिया के बारे मे माँ से जानकारी ली और आस पास के क्षेत्र मे तलाश करने निकल पड़े । एफ़आरवी स्टाफ को एक लड़का रात्री मे घूमते हुए मिला यह वही लड़का था जो जिसकी तलाश की जा रही थी । एफ़आरवी स्टाफ लड़के को उसके घर ले आए तथा लड़के और परिजन को समझाइश दी गयी और साथ ही लड़के को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाते हुए भविष्य मे ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गयी।




· मृत्यु का भय दिखाकर नकबजनी करने वाली टांडा जिला धार की गैंग के फरार आरोपी को थाना तेजाजी नगर ने राजकोट (गुजरात) से किया गिरफ्तार।

 

·        आऱोपी की गिरफ्तारी पर 10000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था।

·        थाना क्षैत्र के कुल 13 नकबजनी के मामलो में फरार आरोपी, राजकोट (गुजरात) में काट रहा था फरारी।

 

इंदौर- दिनांक 08 सितंबर 2020-  इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एंव श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक  इन्दौर (शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा गंभीर अपराधो लुट , चोरी व नकबजनी के फरार आरोपियो की शीघ्र पतारसी करने  व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशो के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  (पूर्व) श्री विजय खत्री,  अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजादनगर श्री आलोक शर्मा द्वारा थाने की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतारसी बाबत् समुचित दिशा निर्देश दिये गये ।

          थाना तेजाजी नगर जिला इंदौर में पिछले वर्ष थाना क्षैत्र के बृजनयनी कालोनी, रामजी वाटिका . सैटेलाईट कालोनी , श्रीकृष्ण एवेन्यु लिम्बोदी आदि क्षैत्रों में हुई नकबजनी व लूट की घटनाओं में टांडा जिला धार की गैंग के सदस्य करणसिंह , खुरबसिंह व अंतरसिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें गिरोह के अन्य सदस्य बारम सिंह व मगर सिंह घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे । जिनकी गिरफ्तारी के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषणा भी की गई थी । यह,कि आरोपी बारम सिंह व मगरसिंह के संबंध में लगातार निगरानी रखी जा रही थी । जिसमें मुखबिर व्दारा सूचना मिली की आरोपी बारम सिंह अपने साथियो की गिरफ्तारी के बाद से ही गुजरात राज्य के राजकोट में फरारी काट रहा हैं। उक्त मामलो में वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा लगातार दिशा निर्देशन प्राप्त कर थाना तेजाजी नगर प्रभारी आर.एन.एस.भदौरिया के व्दारा तुरंत टीम गठित की गई जिसमें उप.निरी.अमृतलाल गवरी, व आर.1864 सौरभ शर्मा,आर.3527 नारायण को उचित समझाईश देकर राजकोट गुजरात रवाना किया गया जहाँ फोर्स व्दारा सुझबुझ से आरोपी बारमसिहं को राजकोट रेल्वे स्टेशन के बाहर घुमते हुए पकडा गया । आरोपी बारमसिंह के विरूध्द थाना क्षैत्र में नकबजनी के कुल 13 मामलो में फरारी काट रहा था।

            बदमाश मूल रूप से थाना टाण्डा क्षैत्र के ग्राम गुराडिया जिला धार का निवासी है । जिसके विरूद्ध पूर्व से पंजीबध्द अपराध की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा इनके कुल चार साथी बारमसिंह, करणसिंह,अंतरसिंह व मगरसिंह सभी निवासी ग्राम गुराडिया जिला धार में से खुरब सिंह ,करण व अंतर सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक निरुध्द में भेजा जा चुका है । यह बदमाश एक गिरोह के रुप में काम करते है तथा इन्दौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में  दिन व रात्रि में चोरी की वारदात करते है । यह  मुख्यतः  एक से दो दिन पहले सुने मकानो व कालोनियो की रैकी करते है , उसके उपरांत दिन व रात्रि में ताला तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे ।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीगणो के मार्गदर्शन में निरी. आर.एन.एस.भदौरिया था.प्र. थाना तेजाजी नगर, उप निरीक्षक अमृतलाल गवरी , आर.1864 सौरभ शर्मा,आर.3527 नारायण का सराहनीय योगदान रहा ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 84 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 08 सितबंर 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 08 सितबंर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 84 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


13 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


 06 गैर जमानती, 01 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 06 गैर जामानती, 01 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 17.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महेश यादव नगर जमुनालाल के घर के सामनें इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल, राकेश, जमुनालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे नगदी 800 रुपयें व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 03.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता गुजरी कालेज के पीछे खाली प्लाट सर्वानंद नगर इंदौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहित पिता माधवदास कराडा, पारस पिता राजेश खत्री, गौरव पिता गोविंदा रोचलानी, मयंक पिता हरीश खटुरिया, प्रकाश पिता शोभराज, दिलावर पिता नासिर शाह, नरेश पिता चंद्रकुमार खुबानी, धीरज पिता सुरेश कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 2600 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कुल के मैदान विजय श्री नगर इंदौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पीयुष, कृष्णा, राकेश भाटी, सोनू राजपुत, कृष्णा राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ब्लाक जी के नीचे दिग्विजय नगर मल्टी अहीरखेडी इंदौर ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिले, अनिल, रणजीत, महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 1300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 13.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिकंदराबाद कालोनी इंदौर सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले, सिकंदराबाद कालोनी निवासी अनिलसिंह भदौरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 1100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं




अवैध शराब सहित, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के पास खजराना और रोबोट चैराहा सर्विस रोड खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बिचैली हप्सी निवासी कन्हैय्या पटेल और 58/2 पवनपुरी कालोनी पालदा निवासी राहुल गिरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 11260 रुपयें कीमत की 12 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिचैली हप्सी के पास बायपास सर्विस रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बडोदिया थाना खुडैल निवासी श्रवण कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर के अदंर महादेव नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, महादेव नगर निवासी कोचर उर्फ बसंतीबाई और शम्भो, कृष्ण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 65000 रूपयें कीमत की 821 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा कालोनी मस्जिद के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नया बसेरा गांधी नगर निवासी राजु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।




अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी शराब दुकान के सामनें शांति नगर मुसाखेडी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 143 नुरानी नगर मस्जिद के सामनें आजाद नगर निवासी आदित्य उर्फ बच्चा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर कोरीडोर बोहरा कालोनी पुल के नीचे इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरतें हुए मिलें, 178 हम्माल कालोनी इन्दौर निवासी लवीस पिता प्रदीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 13.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल रणजीत वाली गली सियागंज इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, गली न 4 सेक्टर बी नंदबाग निवासी शुभम पिता मनीराम राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई। 

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचे शौचालय के पास स्नेहलतागंज से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 4/3 अलापुरा जुनी इन्दौर निवासी कपित बगारे और सीलनाथ केंप सीएम रेस्ट हाउस परदेशीपुरा निवासी ब्रजेश कुमार राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई। 

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सम्राट मस्जिद के पीछे खाली ग्राउंड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 4/1 तंजीम नगर कादरी मस्जिद के पास इन्दौर निवासी मंसूर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई। 

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेसीडेसी कोठी के पीछे नर्सरी के पास इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मदीना नगर मस्जिद के पीछे आजाद नगर निवासी साबिर उर्फ इशान और आफताब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वली दरगाह मैदान सुलभ काम्पलेक्स की आड मे खजराना इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 344 जल्ला कालोनी खजराना निवासी अमीर और गांधीग्राम खजराना निवासी असलम को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 0.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास ग्राम कनाडिया इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 613 गायत्री मंदिर के पास ग्राम कनाडिया निवासी धरमसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, हिमांशु, दीपक, मयंक को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, हेमंत उर्फ संदीप, शिवम, यश को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नुरी नगर झोपड पट्टी इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 64 नुरी नगर झोपड पट्टी निवासी अब्दुल सकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामदेंव होटल के पीछे गोल चैराहा इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नेहरू नगर राऊ निवासी जितेंद्र जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दास बगीची पंचकुईया रोड और फतेचंद्र सेठी अस्पताल इंदौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, यशवंत सिंह पाल और विक्की को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 07 सितबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मांगीलाल पिता घासीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा के कब्जे संे अवैध गांजा व सेंवन करने वाली सामाग्री जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।