Thursday, May 28, 2020

इंदौर पुलिस का सामने आया एक और मानवीय पहलू साइकिल से मुंबई से आ रहे प्रवासी मजदूर के बच्चे का पैर साइकल में आने पर, उप निरीक्षक ने फ़र्स्ट एड देकर करवाई, उसकी मरहम पट्टी




इन्दौर दिनांक 28 मई 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।  इसी क्रम में इंदौर पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों एवं राहगीरों के लिए भोजन पानी आदि की व्यवस्थाओं का भी इंतजाम किया जा रहा है।

                दिनांक- 22/05/2020 को आगरा मुंबई बायपास रोड मांगलिया टोल टैक्स इंदौर समय रात्रि के करीब 8:00 बजे करीब इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर एवं समाजसेवी मनोज जुनेजा व संतराम यादव द्वारा एएसपी (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे पुलिस किचन के तहत बाईपास रोड टोल टैक्स पर प्रवासी मजदूरों को भोजन वितरित कर रहे थे, इसी दौरान एक मजदूर मुंबई तरफ से अपनी साइकिल पर देवास की ओर अपने गांव जा रहा था पीछे उसने अपनी 8 साल के बच्चे को बिठा रखा था कि अचानक बच्चे का  बायां पैर साईकिल के पिछले पहिए में आ गया जिस कारण बच्चे की ऐड़ी छिल गई थी। बच्चे की चीख आसपास सभी को सुनाई दी तभी इंदौर पुलिस के सब इंस्पेक्टर शिवम ठक्कर ने बिना देरी किए अपने पास से फर्स्ट एड बॉक्स निकालकर इस बच्ची के पैर की मरहम पट्टी करवाई व पट्टी के लिए अपना स्वयं का रुमाल बच्ची के पैर पर बांधा जिससे बच्ची को आराम हुआ। इसके पश्चात सब इस्पेक्टर ठक्कर ने इंदौर पुलिस की तरफ से बच्ची को बिस्किट कुरकुरे  पानी की बोतल व उसके पिता को भोजन देकर रवाना किया। इंदौर पुलिस की इस कार्रवाई से अभिभूत होकर, बच्ची के पिता ने इंदौर पुलिस की सराहना की व बहुत सारी दुआएं दी।





अवैध शराब के विरूद्ध पुलिस थाना खुडै़ल की बड़ी कार्यवाही। आरोपियों द्वारा खेत पर छुपाकर रखी लगभग 3,32,760/- रुपये की 28 पेटी अवैध अंग्रेजी जप्त।




इंदौर- दिनांक 28 मई 2020- पुलिस थाना खुडै़ल को बार्डर चेकिंग के दौरान दिनांक 27.05.2020 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि पप्पु पिता गोरखराव भागवत ने अपने खेत पर बने मकान में भारी मात्रा मे अवैध शराब का संग्रह किया हुआ है। सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा पप्पु भागवत के खेत पर बने मकान ग्राम तिल्लौर खुर्द पहुँचकर देखा तो मकान के पिछले हिस्से में तीन व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिनकी घेराबंदी करने पर दो आरोपी पकड़ में आये-  आरोपी 1. पप्पु पिता गोरखराव भागवत उम्र 40 साल निवासी ग्राम तिल्लौर खुर्द व आरोपी 2. भगवानसिंह पिता फुलसिह जाधव उम्र 48 साल निवासी ग्राम तिल्लौर खुर्द को पकडा गया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसका नाम धर्मेन्द्र चैधरी पिता बाबुलाल चैधरी निवासी तिल्लौर खुर्द का होना बताया।
                पुलिस टीम द्वारा मकान की तलाशी लेने पर मकान के पीछे भारी मात्रा मे अवैध रूप से रखी अंग्रेजी शराब की 28 पेटीया रखी पाई गई। आरोपी पप्पु भागवत व साथी भगवानसिंह तथा फरार आरोपी धर्मेन्द्र चैधरी का कृत्य धारा 34(2) म.प्र आबकारी अधिनियम का दंण्डनीय अपराध  पाया जाने से आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है एंव आरोपीयो के कब्जे से अवैध रूप से कुल 28 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 3,32,760/- रुपये की जप्त की गई, जिनसे इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुड़ैल निरी. रूपेश दुबे, उनि अजय गुर्जर, प्र.आर.3134 संतोष बामनिया, आर.2811 मलखान गुर्जर, आर.1645 रणवीर गुर्जर, आर.246 हरिराम शर्मा, सैनिक 181 मेहरबान की सराहनीय भूमिका रही। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्धारा नगद ईनाम से पुरस्कृत किया जा रहा है ।




रहते मुस्तैद है हर हालत में विजय पाने को..... कोई पत्थर से ना मारे, बचाने वालो को..... प्रआर. शेखर ने उक्त गीत गाकर किया, इंदौर पुलिस में एक नये जोश एवं उत्साह का संचार




इन्दौर दिनांक 28 मई 2020 -वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 28.05.2020 को प्रआर. 2725 श्री शेखर पंवार थाना परदेशीपुरा इंदौर ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होनें आशावादी सोच से सराबोर प्रसिद्ध गीत ‘‘सुन के रोता है, दिल क्या हुआ जमाने को।  कोई पत्थर से ना मारे बचाने वालो को ’’  सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढाकर उत्साहवर्धन किया।

                वर्तमान की प्रासंगिक परिस्थिति के  उक्त गीत सुनाने पर पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विवेक शर्मा ने प्रआर. शेखर की सराहना करते हुए कहा कि, आपने बहुत ही शानदार गीत सुनाया, जो हम सभी की वर्तमान परिस्थिति को प्रदर्शित करता है। हमें कितनी भी परेशानी आये तो भी हमें सकारात्मक सोच के साथ एक दूसरे का मनोबल बढ़ाते हुए मिलजुल कर काम करना है, यहीं इस गीत का सार है।

अंत में प्रधान आरक्षक ने कविता सुनाई कि,

एक तालाब के किनारे वाली इमारत मे लग गई आग|
मच गई अफरा तफरी और भागम भाग|
किसी ने आग मे घिरे हुये लोगो को बाहर निकाला तो किसी ने आग मे पानी डाला,
हर एक ने वो किया जो था उसकी पहुँच मे था।
एक चिडि़या भी पानी भर कर डाल रही थी अपनी चोच से|
एक कौवा भी बैठा था पास के पेड की डाल पे|
कौवा बोला चिडि़या बहन, तू नाहक प्रयास कर रही है
सुई कि नोक से पहाड को खोद रही है|
तेरी चोच मे जितना भी पानी आएगा उस से आग का एक भी शोला तो न बुझ पाएगा|
तभी चिडि़या ने दिया जवाब एक दम लाजवाब,
चिडि़या बोली कौवे मेरे भाई, में तेरी बात मानती हू, अपनी चोच मे भरे पानी की क्षमता भी जानती हूँ|
लेकिन इतना अवश्य जानती हूँ, की इतिहास में जब जब भी इस घटना का ज़िक्र किया जाएगा तो मेरा नाम आग लगाने वालो मे नहीं, आग बुझाने वालो मे आएगा|
      
                इस कविता को सुनकर आईजी Sir ने  सभी से कहा कि, आपको जो कार्य दिया गया है, उसमें अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करें, ये न सोचें कि मेरे अकेले के करने से क्या होगा, क्योंकि हमारे थोड़ा सा भी प्रयास करने पर समाज पर एक प्रभावी असर होता है। साथ ही उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी के द्वारा पूरे जोश व उत्साह के साथ एक-दूसरे का ध्यान रखते हुए एवं मनोबल बढ़ाते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया जा रहा है, आप सभी के इन्हीं प्रयासों से हम ये जंग जरूर जीतेंगें।
 प्रस्तुत गीत-
सुन के रोता है , दिल क्या हुआ जमाने को -2
कोई पत्थर से ना मारे बचाने वालो को
वैसे भी काल खड़ा हम पे सितम ढ़ाने को -2
कोई पत्थर से ना मारे बचाने वालों को
अपने हम दर्दो पे डन्डे ना चलाओ लोगों
इनका एहसान अपने दिल में बसाओ लोगों-2
वतन के नूर है हम और कोहिनूर है हम -2
सुरक्षा में तुम्हारी , घरों से दूर है हम -2
रहते मुस्तैद है हर हालत में विजय पाने को
कोई पत्थर से ----------------
आज ये देश मुसीबत में पड़ा देखो -2
हर सिपाही भारत का खड़ा है देखो -2
हमने मिल कर ठाना कोरोना को हराना -2
विश्व सिरमोर भारत जगत को है बताना -2
घर में ही रहना है समझाने देना मतवालों को
कोई पत्थर से ना मारे बचाने वालों को
वैसे भी काल खड़ा हम पे सितम ढाने को
कोई पत्थर से ना मारे ----------------



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 21 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 28 मई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौरश्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 मई 2020 के सुबह से आज दिनांक 28 मई 2020 के सुबह तक फरारस्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 21 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 मई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते हैके विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन एंव 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 मई 2020 को 22.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  मदीना मजिस्द के पास चन्दूवाला रोड चंदननगर खाली मैदान सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलें हुए मिलेमोहम्मद आजमसलमानअमीन सलीमयुसूफजावेद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सें 4140 रुपयें नगदी व से ताश पत्ते जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना किशनगंज  द्वारा कल दिनांक 27 मई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैपाटी चैराहा और भील कालोनी भगौरा इन्दौर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 53 श्याम नगर इंदौर निवासी आनन्द और ग्राम भगौरा निवासी गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 14100 रुपयें कीमत की 17 बाटल व 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।













थाना आजाद नगर के अंधे कत्ल का मात्र 3 घंटे मैं खुलासा आरोपीगण विशाल व दो अन्य अपचारी बालक पुलिस गिरफ्त में



  •  मृतक शिवा पिता चुन्नीलाल अकोदे उम्र 35 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इंदौर 
  • आरोपीगणों द्वारा फरियादी से गाड़ी को लहरा कर चलाने की बात को लेकर चाकू से  हमला कर की हत्या 

           
थाना आजाद नगर के अप क्र. 240 / 20 धारा 294, 302,34, भा.द. वि.मैं अज्ञात आरोपियों ने आज दिनांक  27/05/2020  के करीबन दोपहर के 3.00 बजे  शिवा पिता चुन्नीलाल अकोदे उम्र 35 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इंदौर की सीने  में धार धार चाकू से  चोट पहुंचा कर हत्या कर दी थी

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मैं मामले की गंभीरता को लेकर विवेचना की गई जो विवेचना में मृतक शिवा पिता चुन्नीलाल अकोदे उम्र 35 साल निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी इंदौर
आरोपी विशाल पिता बहादुर मालवी उम्र 19 वर्ष निवासी शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौर व उसके दो साथी अपचारी बालकों को  फरियादी द्वारा बताए गए   हुलिए के आधार पर मुखबिर सूचना पर आरोपीगणों को मात्र 3 घंटे में  गिरफ्तार कर अंधे  कत्ल का किया गया खुलासा ।

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डावर उप निरीक्षक वैशाख धुर्वे सहायक उपनिरीक्षक विक्रम सिंह चौहान आरक्षक 2733 कल्लू राठौर आरक्षक 1530 ओम प्रकाश आरक्षक 3085 रवि शंकर बरवा आरक्षक 1132 प्रकाश आरक्षक 3086 अमित तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।