Sunday, September 21, 2014

कुखयात नकबजन से लाखों रूपये मूल्य के सोने-चांदी के जैवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक 21 सितम्बर 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशत किया गया था। इस पर क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुखयात नकबजन किद्गाोर सिंधी पिता घनद्गयाम दास सिंधी निवासी शांति नगर महू अपने एक दोस्त के साथ एक एलईडी टीवी बेचने के लिये एमजीरोड क्षैत्र में घूम रहा है। मुखबीर की सूचना पर टीम द्वारा थाना एमजीरोड पुलिस की मदद से बताये हुलिये के अनुसार तलाश की तो नकबजन किशlर सिंधी व उसका दोस्त एक एलईडी लिये ले जाते दिखा जिसे टीम की मदद से घेरा बंदी कर पकडा तथा दूूसरे व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आद्गाीष पिता राममूर्ति यादव (22) निवासी 1464 भागीरथपुरा इंदौर का होना बताया। जिससे एलईडी के संबध में पूछताछ करने पर उसने थाना एमजी रोड के ईद्गाान अपार्टमेंट में से चोरीकरना बताया । जिसे मय एलईडी व दोनों संदेहीयों को थाना एमजीरोड ले जाकर हिकमत अमली से पूछताछ की तो कई नकबजनी के अपराध करना कबूल किया। आरोपी की निद्गाादेही पर लगभग 1.5 लाख रूपये मूल्य के सोना- चांदी के जैवरात जप्त किये गये हैं। आरोपी की निद्गाानदेही पर दो लैपटाप भी बरामद किये गये हैं।
          आरोपी घटना करने के पूर्व दो पहिया वाहन चोरी कर बारदात के लिये रैकी करता था, उसके बाद घटना को अंजाम देकर गाडी को लावारिस हालत में छोड देता था। आरोपी द्वारा चोरी में उपयोग की गई एक एफजेड मोटरसाईकल थाना परदेद्गाीपुरा में छोडी तथा एक हीरोहोंडा कंपनी की सीडी डिलक्स गाडी घटना के बाद महू कोर्ट के पास छोडना बताया जिसकी जांच की जा रही है। आरोपीगण ब्राउनद्गाुगर पीने के आदी हैं प्रतिदिन 3-4 हजार रूपयें की ब्राउनद्गाुगर का नद्गाा करते थे, जिसके लिये चोरीयों को अंजाम देते थे। आरोपी किद्गाोर सिंधी के विरूद्ध कई दर्जनों मामले शहर के विभिन्न थानों में दर्ज होकर न्यायालय में विचाराधीन हैं। आरोपीयों से और भी अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। वैधानिक कार्यावाही हेतु आरोपीयों को मय बरामद शुदामाल के थाना एमजीरोड के सुपुर्द किया गया।
        इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान के नेतृत्व में सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, जितेंद्र सेन, अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 सितम्बर 2014- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 के 15.35 बजे रमेद्गा पिता अंबाराम जाट के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी रमेद्गा जाट एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 22 जून 2014 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी रमेद्गा पिता अंबाराम जाट निवासी 52/5 परदेद्गाीपुरा इंदौर को 20 सितम्बर 2014 को 14.40 बजे, सुभाष नगर इंदौर के पास घूमते हुए पायेजाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस परदेद्गाीपुरा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 01 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सांतेर से अवैध शराब ले जाते मिलेयही के रहने वाले भारत पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 21.30 बजे, फूटी कोठी से अवैध शराब ले जाते मिले द्वारकापुरी निवासी सालू पिता गोपालदास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 17.10 बजे, अम्बाघाटी से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली मुन्नीबाई पति धीरेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को 18.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सिलीकॉन सिटी निवासी सिद्वान्त पिता विमल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल 32 बोर की बरामद की गयी।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2014 को, परदेद्गाीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, द्गिावाजी नगर निवासी आतीद्गा पिता श्रीराम मराठा तथा जिलाबदर आरोपी रमेद्गा पिता अंबाराम जाट निवासी परदेद्गाीपुरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।