Wednesday, August 19, 2015

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया

इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2015-  यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 19.08.2015 को सराफा विद्या निकेतन हायर सेकेन्डरी स्कूल एमओजी लाईन इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आतिथि अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री अखिलेश झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, अति.पुलिस अधीक्षक, पश्चिम क्षेत्र श्री देवेन्द्र पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एन.त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री कनकने उपस्थित रहे। 
             कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 700 बच्चे शामिल हुये। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की जागरूकता हेतु शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई गई। इसके उपरान्त बच्चों द्वारा जिज्ञासावश प्रश्न पूछे गये, जिनके यातायात अधिकारियों द्वारा बडी सहजता से उत्तर दिये गये।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 137 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 19 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 69 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                        04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
                                 10 गैर जमानती वारन्टी, 38 गिरफ्तारी तथा 135 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को 10 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 135 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।   

                                              जुऑ खेलते मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नाहरशाह वली दरगाह के सामने खजराना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें,  हबीब पटेल पिता रसूल पटेल, जीशान पिता अरशद तथा आदिल पिता नूरखान सभी निवासी खजराना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सात हजार 380 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 19 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 68 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-


                                                05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                13 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 147 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को 13 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 147 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                    सट्‌टे गतिविधियों मेंलिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2015-पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, झूलेलाल नगर एवं श्रमिक कालोनी राऊ से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, झूलेलाल नगर राऊ में रहने वाले, साहेब राम पिता फत्तू सेन तथा प्रकाश पिता रामचंद्र नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2430 रूपये नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
               पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को, 21.45 बजे, स्कीम नं. 155 के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिला 570 स्कीम नं. 51 इंदौर निवासी शद्गाांक पिता रमाकान्त तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 390 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                          अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को  20.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राधेकृष्णा गौशाला तेलीखेड़ा महूं से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, पण्डित मोहल्लातेलीखेड़ा महूं निवासी आशीष पिता रामलाल संकत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 9 हजार 600 रूपये कीमत की 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
               पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को, 13.00 बजे, ग्राम फुलान आरोपी के घर के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले दारासिंह पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 2250 रूपये कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
               पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को, 10.30 बजे, नया बसेरा नैनोद मल्टी के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दिलीप नगर इंदौर निवासी गोविंद पिता रामसिंह शरलावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
               पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2015 को, 15.40 बजे, नयापुरा रंगवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलीं, नयापुरा रंगवासा निवासी सुदंरबाई पति तुलसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे 450 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।