Wednesday, August 19, 2015

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया

इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2015-  यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा आज दिनांक 19.08.2015 को सराफा विद्या निकेतन हायर सेकेन्डरी स्कूल एमओजी लाईन इन्दौर में ''यातायात शिक्षा एवं अपराध रोकथाम कार्यक्रम'' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य आतिथि अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी, द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री अखिलेश झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पंकज श्रीवास्तव, अति.पुलिस अधीक्षक, पश्चिम क्षेत्र श्री देवेन्द्र पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आर.एन.त्रिपाठी, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री कनकने उपस्थित रहे। 
             कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 700 बच्चे शामिल हुये। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की जागरूकता हेतु शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई गई। इसके उपरान्त बच्चों द्वारा जिज्ञासावश प्रश्न पूछे गये, जिनके यातायात अधिकारियों द्वारा बडी सहजता से उत्तर दिये गये।

No comments:

Post a Comment