Saturday, January 23, 2010

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

 पुलिस खजराना द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिनांक २२ जनवरी २०१० को कनाडिया मन्दिर के आगे गढाहाउस के पास से अवैध रूप से शराब मारूती कार में भरकर ले जा रहे जितेन्द्र पिता तेजराम (३२) निवासी ग्राम कनाडिया इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६० लीटर देशी कच्ची शराब व १३ नग साडियां बरामद की, जिन्हे चुनाव मे फायदा उठाने के उद्धेश्य से बांटने के लिये ले जा रहा था। इसी प्रकार रिंगरोड चौराहा खजराना इन्दौर से सेन्ट्रो कार सहित नारायण पिता बाबूसिह सोलंकी (३३) निवासी ग्राम सादलपुर जिला धार को पकडा, पुलिस ने इसके कब्जे से भी ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की तथा एक पिस्टल व चार जीवित कारतूस भी बरामद किये है। पुलिस सदरबाजार द्वारा दिनांक २२ जनवरी २००९ को सुभाष मार्ग स्मृति टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मुकेश पिता चिन्तामण (२३) निवासी साउथ गाडराखेडी इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से संतोष पिता शंकरलाल राठौर (२४) निवासी श्रीराम नगर इन्दौर तथा चन्द्रप्रकाश पिता रामबाबू (२८) निवासी स्कीम नं० ७१ इन्दौर को पकडा तथा इनके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को न्यू प्रकाश नगर इन्दौर से रोहित पिता राजू (१८) निवासी तेजपुर गडबडी इन्दौर को पकडा तथा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०१ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०१ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ११ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस महू द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को हम्माल मोहल्ला महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही पत्ती बाजार महू निवासी अब्दुल बहाव,मो. नासिर, मोहम्मद मोईन, तथा अब्दुल गनी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को पंचम की फैल इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले लखन, मोहित, आशिष, तथा कुनाल को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ३१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को बादशाह वली दरगाह के पास खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अलताफ पिता सलीम (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९४० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २२ जनवरी २०१० को चन्दूवाला रोड चन्दननगर तीसरी गली इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले मुनब्बर उर्फ मक्कू पिता अनवर हुसैन (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ व ४ क सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।