Saturday, November 28, 2009

क्राईम ब्रांच ने लाखों का क्रिकेट सट्टा पकड़ा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उपमहानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र, श्री मकरंद देउस्कर द्वारा सट्टेबाजों के विरूद्ध अपराध शाखा को कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। निर्देश के पालन में आज दिनांक को अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा अरविन्द तिवारी को सूचना मिली एक व्यक्ति सर्वसुविधा नगर में इग्लैंड-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टा कर रहा हैं। सूचना पर पुष्टि हेतु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह को निर्देश दिये गये थे जिनके निर्देशन में अपराध शाखा की एक टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। अपराध शाखा की टीम के उप निरीक्षक मनीषराजसिंह भदौरिया, आरक्षक ओमप्रकाश तिवारी, दीपक पंवार, रज्जाक खान, राकेश गुजर के द्वारा किरायेदार चैक करने के बहाने उक्त सूचना की पुष्टि की गई तो पता चला कि मकान नंबर ७६ सर्वसुविधा नगर में तीसरी मंजिल पर मनीष जैन एवं उसके साथी द्वारा इग्लैंड-साउथ अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैंच पर सट्टा कर रहा हैं। तब कार्यवाही हेतु थाना खजराना के सउनि सिसोदिया व उनके फोर्स को साथ लेकर उक्त मकान में दबिश दी गई तो क्रिकेट मैच का सट्टा करते रंगे हाथ मनीष जैन पिता विद्याचरण जैन निवासी ७६ सर्वसुविधा नगर, अनिल नि० मनावर, हेमंत नि० कुक्षी सट्टा खेलते हुए मिले। जिसे दबिश देकर पकड़ने लगे तो अंधेरे का फायदा उठाकर अनिल मनावर तथा हेमंत कुक्षी फरार हो गये। मौके पर मनीष जैन को सट्टा सामग्री सहित पकड़ा गया। संपूर्ण कार्यवाही में मौके से सट्टा सामग्री में एल.सी.डी. टीवी, १० मोबाईल, मोबाईल चार्जर, रिकार्डर, लेपटाप, टेप रिकार्डर, केलकुलेटर आदि तथा सट्टे का हिसाब किताब का रजिस्टर व नगदी बरामद हुआ। हिसाब किताब का रजिस्टर का अवलोकन करने पर करीबन २०-२५ लाख रूपये का हिसाब किताब पाया गया तथा पूर्व के मैचों का कुल हिसाब किताब ८०-९० लाख रूपये पाया गया। थाना खजराना में आरोपी मनीष जैन, अनिल मनावर, हेमंत कुक्षी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी मनीष जैन से अपराध शाखा टीम द्वारा पूछताछ की गई तो बड़वानी, उज्जैन, जयपुर, मनावर, कुक्षी, इन्दौर के कई सटोरिये की संलिप्तता की जानकारी मिली हैं। टीम द्वारा लेपटाप व रिकार्डर का विश्लेषण किया जा रहा हैं। जिसमें कई सटोरियों की जानकारी मिलने की संभावना हैं, जिनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।

०५ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीयवारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई , ५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, व गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाइर्, ५७ गिरफ्तारी व १४० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर २३१ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत २३१ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०४ वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की,जिसके तहत २३१ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई, तथा बिना कागजात के मिले ०४ वाहनो को थाने पर खडा किया गया।

१३ गुण्डे एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए १३ गुण्डो को व अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १३ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से घूमते हुए मिले ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित पॉच युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दिनांक २७ नवम्बर २००९ को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए पॉच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए इन्दिरानगर पीथमपुर जिला धार निवासी लाखनसिह पिता रमेश जायसवाल (२८),अग्रवाल कालोनी पीथमपुर जिला धार निवासी अशोक पिता बाबूलाल (२५) तथा राजू पिता प्रताप (१९) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को अजनोद सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही केसरीपुरा सांवेर निवासी रवि पिता कमल (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को ग्राम जामली ए.बी.रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम चौरल निवासी भोंदू पिता कॅवरसिह भील (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए ११ गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को इदरीस नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले नवीन, अरूण, तथा आनन्द को पकडा तथा इनके कब्जे ६२० रूपये नगद व तास पत्ते बरामद किये । पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को भावना नगर बिजली के खम्बे के पास आमरोड पर तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सियान, सुनील, तथा राकेश को पकडा तथा इनके कब्जे से १७० रूपये नगद व तास पत्ते बरामद किये । पुलिस महू द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को रेल्वे कालोनी महू से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही पारसी मोहल्ला महू निवासी शंकरलाल पिता रामदयाल (४५), ग्राम गूजरखेडा निवासी अजय पिता श्रीराम (३१), तथा रेल्वे कालोनी महू निवासी सरफराज को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार ७४५ रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को चन्दूवाला रोड चन्दननगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही चन्दननगर इन्दौर निवासी शकील पिता अजीज (४८) को पकडा तथा इसके कब्जे से २६० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को एलआईजी कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही छोटी खजरानी इन्दौर निवासी केैदारसिह पिता ओंकारसिह को पकडा तथा इसके कब्जे से २८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २७ नवम्बर २००९ को गंगाघाटी के पास आमरोड मांगलिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम ढाबली निवासी सुन्दरलाल पिता राजाराम (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।