Saturday, March 10, 2018

नाबालिक छात्रा को परेशान करने वाला, नाबालिक पड़ोसी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में, छात्रा की मां को भी दे रहा है, एसिड डालने की धमकी


         
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मेरी 14 वर्षीय नाबालिक पुत्री कक्षा 9वीं में पढ़ती है। हमारे घर के सामने रहने वाला आयुष (परिवर्तित नाम)  अपनी दुकान के सामने बैठकर मेरी बच्ची को गंदी नजरों से घूरता है साथ ही गंदे गंदे इशारे करता है तथा हमारे घर व दुकान के चक्कर लगाता है। हमारे द्वारा कई बार समझाईश देने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और साथ ही वह मुझ पर एसिड डालने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक आयुष निवासी स्कीम नं. 74 विजय नगर इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया है।

खुद को खजराने का पंडित बता कर, आशा कार्यकर्ता को परेशान करने वाला मनचला, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में, अपनी जगह, अपने खजराने के पंडित मित्र की फोटो भेजकर, कर रहा था अश्लील कॉल व मैसेज, पत्नी की डिलेवरी के समय पर, आशा कार्यकर्ता का नम्बर लेकर, कर रहा था उसे परेशान


         
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना आजाद नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने एक आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया की मैं एक आशा कार्यकर्ता हू। कुछ दिनों से मेरे मोबाइल नम्बर पर किसी अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा लगातार व्हाट्‌सअप पर कॉल वमैसेज कर मुझे परेशान कर रहा है और मुझसे बहुत ही अश्लील तरीके से बात कर रहा है तथा साथ ही मुझे अपनी फोटो व्हाट्‌सअप पर भेज रहा है व अपने आप को खजराना का पंडित बता रहा है और फोन लगाकर मिलने के लिये खजराना मंदिर पर बुला रहा है। जिस पर हम लोग खजराना गये तो वह अज्ञात मोबाइल धारक वहा नहीं आया। हमारे द्वारा खजराना के पंडित को फोटो दिखाई तो वहां पर बताया कि यह फोटो तो खजराना के पंडित की ही है, लेकिन जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति आपको भेज रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक विशाल पिता विक्रमसिंह मालवीय उम्र 23 वर्ष निवासी ओमेक्स सिटी के पास कांकड़ जैन मंदिर के सामने इन्दौर, को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना आजाद नगर के सुपुर्द किया गया। अनावेदक विशाल ने पूछताछ में बताया कि, आवेदिका आशा कार्यकर्ता का मोबाइल नम्बर मेरे पास, मेरी पत्नी की डिलेवरी के समय से ही था और मेरी बच्ची का लाड़ली लक्ष्मी योजना का फार्म भी आवेदिका ने ही भरवाया था। खजराना का पंडित मेरा दोस्त है, जिसकी फोटो मेरे मोबाइल में थी।रंगपंचमी के दिन मैं नशे में था, इसीलिये आवेदिका को परेशान करने के लिये मेरी फोटो की जगह खजराना के पंडितजी की फोटो भेजी थी।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 49 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 74 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 15  संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 01 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 मार्च 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवमंदिर के पास गोटू महाराज की चाल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 134 लाला का बगीचा, इन्दौर निवासी मधुर पिता महेश मेरेड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर बी, खजराना इंदौर निवासीपार्वतीबाई पति तोफाऩ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 मार्च 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवमंदिर के पास डमरू उस्ताद चौराहा से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 60/2 परदेशीपुरा इंदौर निवासी महेश पिता लक्ष्मणसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 09.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड़ चौक चौराहा खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 162 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी तालिया उर्फ तालिब पिता अलाउद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्तकिया गया।      
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 20.35 बजे, बाणेश्वर कुण्ड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली नं. 2 जगदीश नगर इंदौर निवासी मंयक पिता देवेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुफरी जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 02 गैरजमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 85 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2018-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 196 गुरूशंकर नगर के सामने से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सचिन पिता मोहनलाल सेन, विनोद पिता रामचंद्र चौहान, पूनम पिता कन्हैयालाल चौहान, राजनारायणसिंह पिता भीमसिंह ठाकुर, प्रकाश पिता हरनामसिंह चौहान, सुदर्शन पिता देवीसिंह चौहान तथा विक्रम सिंह पिता बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 13000 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 20.00 बजे, आईल डिपो के सामने मांगलिया से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अब्दुल मजीद पिता अब्दुल हाफिज, रमजान पिता सत्तार, संजय पिता मोहनलाल, विमल पितादुलीचंद, मोंटी पिता सुन्दरलाल तथा धरमवीरसिंह पिता मेहरबान सिंह परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 18.20 बजे, अहिरवास रोड़ पर पुलिया के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, कमलसिंह पिता शिवसिंह, अकील पिता शाकिर शाह, रऊफ पिता शमसुद्‌दीन, इस्लामुद्‌दीन पिता हौजदार खान, बंटी उर्फ कमलेश पिता मदरूसिंह तथा इमरान पिता अकबर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 8400 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 21.00 बजे, अंतिम चौरहो आचार्य ट्रांसपोर्ट से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 144 राजमोहल्ला इंदौर निवासी कैलाश पिता रंगलाल प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 मार्च 2018- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कलदिनांक 09 मार्च 2018 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला कम्पेल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बलाई मोहल्ला कम्पेल थाना खुड़ैल निवासी राकेश पिता रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 70 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 19.40 बजे, नट बोल्ट चौराहा एबी रोड़ मांगलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम इन्द्रा नगर मांगलिया निवासी अशोक पिता चेनसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रू. कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2018 को 21.00 बजे, नई बस्ती चितावद से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बिट्‌टू उर्फ नितिन पिता मनोज गांगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रू. कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।