Friday, August 6, 2021

· माननीय उच्च न्यायालय ने, खतरनाक तरीके से कार चलाकर कई लोगो की जान से खिलवाड़ करने वाले आरोपी फैजान की रासुका निरस्त करने की याचिका को किया खारिज।

 ·        आमजन की सुरक्षा को सर्वाेपरी रखते हुए पुलिस व प्रशासन की कार्यवाही को विधिसंगत पाकर, माननीय न्यायालय ने आरोपी के वकीलों के सभी तथ्यों को मानने से किया इनकार।

 

इंदौर - दिनांक 06 अगस्त 2021-शहर में अपराध एवं अपराधियों परे नियंत्रण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा सनसनीखेज वारदातो पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 श्री शशीकांत कनकनेजी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा दंडाधिकारी इंदौर के आदेश से,  दिनांक 06.04.21 को सनसनीखेज अपराध घटित करने वाले कार चालक फैजान पटेल पिता इसाक पटेल निवासी आजाद नगर के विरूद्ध दिनांक 29.06.21 को रासुका की कार्यवाही के तहत निरूद्ध कर जेल भेजा गया था।

 

                उक्त रासुका की कार्यवाही के विरूद्ध इसे निरस्त करने के लिये आरोपी फैजान द्वारा अपने वकील के माध्यम से माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में याचिका लगाई गयी थी, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा सभी तथ्यों का अवलोकन करते हुए, पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से संतुष्ट होकर, आरोपी की उक्त याचिका को सिरे से खारिज किया गया है।

               

                ज्ञातव्य है कि दिनांक 06.04.21 को कार चालक फैजान पटेल पिता इसाक पटेल उम्र 25 साल निवासी आजाद नगर के द्वारा जिस खतरनाक तरीके से अपने कार को इंदौर की सड़कों पर दौड़ा कर आतंक फैलाकर सनसनीखेज अपराध घटित किया था। आरोपी फैजान ने तेज गति से खतरनाक तरीके से इंदौर की सड़कों पर अपनी गाड़ी चलाकर थाना आजाद नगर से थाना क्षिप्रा तक 8 लोगों की गाड़ियों में टक्कर मारी थी, जिससे 8 लोग घायल हुए एवं एक व्यक्ति के पैर पर अपनी कार चढ़ा कर पुनः रिवर्स कर उसके पैर पर दोबारा गाड़ी चलाकर अपराधिक मानव वध का प्रयास किया था। आरोपी ने जिस व्यक्ति के पैर पर गाड़ी चलाई थी उस व्यक्ति का पैर ठीक नहीं हुआ है और उसका पैर काटना पड़ा है। उक्त घटनाक्रम में फरियादीगणों की रिपोर्ट पर से थाना आजाद नगर, थाना खजराना व थाना क्षिप्रा पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी के उक्त विभत्स व सनसनीखेज अपराध घटित करने पर पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर के माध्यम से प्रस्तुत रासुका के प्रकरण पर जिला दण्डाधिकारी इंदौर के आदेश से फैजान पटेल के विरुद्ध रासुका 1980 की धारा 3 के उप धारा 2 के अधीन वारंट जारी कर सेंट्रल जेल इंदौर में निरुद्ध किया गया था।

                 आरोपी की तरफ से माननीय उच्च न्यायालय इंदौर में उक्त रासुका की कार्यवाही को निरस्त कराने हेतु याचिका दायर की थी जिसमे  शासन की ओर से अतिरिक्त्त महाधिवक्ता महो श्री विवेक दलाल द्वारा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विस्तृत व्योरा प्रस्तुत किया,घटना के समय की समाचार पत्रों की न्यूज़ एवं घटना से संबंधित सभी प्रपत्र प्रस्तुत किये गए जिसमे माननीय न्यायालय द्वारा प्रशासन द्वारा आरोपी फैजान पिता इशाक पटेल निवासी आजाद नगर इंदौर के विरुद्ध जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा की गई रासुका की कार्यवाही को विधिसंगत पाया एवं आरोपी की ओर से लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया।

                माननीय उच्च न्यायालय द्वारा भी आरोपी का कृत्य गंभीर प्रकृति का मानकर उसकी याचिका खारिज की है, जिससे आम जनमानस में जहां अच्छा संदेश गया है कि कोई कितना भी प्रभावशाली व्यकि हो लेकिन वह अपराध करके बच नही सकता है और उसके अपराध करने पर पुलिस हरसंभव प्रयास कर उसकी अपराध करने की मनोवृत्ति पर अंकुश लगाएगी।जिससे कोई व्यकि ऐसा अपराध न कर सके एवं आम जनमानस अपने आप को सुरक्षित समझे व कानून का भय व सम्मान बराबर बना रहे।

जहरीली व अवैध शराब के कारोबारी के विरूद्ध पुलिस प्रशासन सख्त। आरोपी जिम्मी असरानी के विरूद्ध रासुका के तहत की गई कार्यवाही

 

 

इंदौर दिनांक 06 अगस्त 2021- इन्दौर शहर मे अवैध व जहरीली शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान उप-पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर (पश्चिम) ,  अति0 पुलिस अधीक्षक  जोन-1  इन्दौर (पश्चिम), नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग जूनी इन्दौर के नेतृत्व व कुशल मार्गदर्शन मे जूनी इन्दौर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 323/21 धारा 328,308,34 भादवि , 49(क),34 म.प्र आबकारी अधिनियम मे अवैध व जहरीली शराब कारोबारी जिम्मी असरानी पिता स्व किशोर असरानी उम्र 34 वर्ष निवासी 95 जयरामपुर कोलोनी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया तथा आऱोपी जिम्मी के विरूद्ध रासुका कार्यवही हेतु जिला दंडाधिकारी इन्दौर के समक्ष प्रकरण तैयार कर प्रतिवेदन भेजा गया  था। जिला दंडाधिकारी इन्दौर द्वारा आऱोपी जिम्मी के विरूद्ध रासुका के तहत् कार्यवाही करते हुए जेल वारंट जारी किया गया पर पुलिस थाना जुनी इंदौर द्वारा आऱोपी जिम्मी असरानी रासुका की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई है।

o सूनसान रोड पर चाकू मारकर मोटर सायकल लूटने वाले आरोपी 24 घंटे मे पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार

 o   घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद।

o   आरोपियों के कब्जें से लुटी हुई मोटर सायकल, मोबाईल व 500 रूपयें जप्त कियें।

 

इन्दौर दिनांक 06 अगस्त 2021 - शहर मे संपत्ति संबधी अपराधों को रोकने एवं आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री जयंत राठौर के निर्देशन मे थाना प्रभारी गांधीनगर श्री संतोष सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा लूट की घटना का पर्दाफाश करनें मे सफलता प्राप्त की है।

                पुलिस थाना गाँधीनगर मे दिनांक 05.08.2021 को फरियादी जगदीश लौवंशी पिता रघुनाथ लोवंशी उस 42 निवासी राऊ इन्दौर ने रिपोर्ट किया कि अपनी मो.सा.क्रमांक एमपी 09 क्यु आर 2040 टीवीएस स्पोर्टस से अपने घर राऊ से हातोद कोल्ड स्टोरेज पर ड्यूटी पर जा रहा था। तभी नैनोद गांव के शमशान घाट के पास रोड पर तीन लोग एक मो.सा.लिये मिले जब उनके पास पहुँचा तो मुझसे पेट्रोल मांगा मैने कहा पेट्रोल नहीं है। और मैं आगे बडा तभी पीछे से मोटर सायकल से आकर मेरा रास्ता रोककर मेरा मुंह दबा दिया मुझसे धक्का मुक्की की।  तब एक व्यक्ति ने मुझे बाये हाथ पर चाकू मार दिया, जिससे मेरे हाथ से खून निकलने लगा। तीनो ने मिलकर मेरा पर्स निकाल लिया जिसमे 1800 रुपये व कागज थे मेरा वीवो कंपनी का मोबाईल झुमाझटकी मे गिर गया। मुझसे लूटेरो ने मोबाईल मांगा तो मैंने मना कर दिया तो धमकी देकर मोबाईल नम्बर पूछकर लूटेरो ने अपने मोबाईल से मेरा मोबाईल नम्बर डायल कर मेरा मोबाईल उठाया और मेरी मोटर सायकल उठाकर ले गये। दो व्यक्ति लंबे एक मोटा तथा ठिंगने कद का था। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 315/21 धारा 394 भादवि का दर्ज कर तत्काल विवेचना शुरु कर अज्ञात आरोपीयों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये माल की बरामदगी के प्रयास गंभीरता से किये गये।

                घटना स्थल के आसपास नैनोद गांव रिजलाय फाटा नावदा पंथ शराब दुकान, गांधीनगर शराब दुकान सुपर कारिडोर टी, एरोड्रम क्षेत्र गाँधीनगर क्षेत्र तथा लवकुश चौराहा, टोल टेक्स उज्जैन रोड पर लगे 100 कैमरो को अलग अलग चार टीमे बनाकर सभी को कार्य का वितरण कर तकनीकी रूप से प्रयास शुरु किये। तथा मुखबीर तंत्र को घटना क्रम बताकर मुस्तेदी से पतारसी के लिये लगाया गया। तभी विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर आरोपी 1. अर्जुन पिता बनेसिंह राजपूत उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम महाराज गजखेडा सांवरे इन्दौर, 2 . आकाश पिता शंकरलाल भील उम्र 27 वर्ष निवासी, हतुनिया थाना क्षिप्रा इन्दौर  3. श्रवण पिता पप्पू भील उम्र 19 वर्ष निवासी हतुनिया क्षिप्रा इन्दौर को ग्राम हतुनिया थाना क्षिप्रा से गिरफ्तार कर आरोपी अर्जुन से घटना मे लूटी गई मोटर सायकल टीवीएस स्पोर्टस क्रमाकं एमपी 09 क्यु आर 2040 तथा आकाश से घटना में प्रयोग किया गया चाकू, मोबाईल व 500 रुपये जप्त किये गये। आरोपी जितेन्द्र से पूछताछ करते बताया कि मैं अपनी बहन के घर घाटा बिलोद से वापस अपने घर जा रहा था रास्ते में मैंने तथा अर्जुन व आकाश ने उक्त घटना का प्लान बनाया था। आरोपी अर्जुन घटना का मास्टर माईन्ड है अर्जुन के विरुध्द चोरी के तीन अपराध अन्य थानों पर दर्ज है।

                उक्त सराहानीय कार्य मे थाना प्रभारी गांधीनगर श्री संतोष सिंह यादव, उनि पवन कुमार, सउनि पुष्पराज सिंह, सउनि पी.एस.चौहान, प्र.आर.कौशल, आर सुनिल आर रवि तथा नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सउनि देवीसिंह, आर.विजय, थाना मल्हारगंज के प्र.आर.भगवत, आर.जितेन्द्र गुर्जर व आर. शेलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

· सीसीटीवी कैमरे फिर बने पुलिस के मददगार

 


·         लड़का लड़की को डरा धमका कर उनसे मोबाइल व रुपए लेने की वारदात का, पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने 12 घंटे के अंदर ने किया खुलासा।

·         वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को उनके 2 नाबालिक साथियों के साथ पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने किया गिरफ्तार।

 

इंदौर-दिनांक 06 अगस्त 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक  इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा अपराधों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना राजेंद्र नगर ने उद्दीपन की एक  वारदात का 12 घंटे के अंदर  खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा गया है

 

    पुलिस थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र अंतर्गत केसर बाग ब्रिज के पास  दिनांक 04.08.2021 को शाम के समय बारिश से बचने के लिए एक लड़का अपनी दोस्त के साथ साइड में खड़े हुए था। उन्हें अकेला खड़ा देखकर वहां से निकलने वाले 4 बदमाश उनके पास आए और उन्हें डरा धमका कर उनसे उसका मोबाइल व कुछ रुपए लेकर भाग गए थे। फरियादी शोर्यप्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाना राजेंद्र नगर में करने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्रीमती अमृता सोलंकी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर फरियादी के बताएं हुलिए होली के अनुसार थाना क्षेत्र घटनास्थल के आसपास व अन्नपूर्णा तक के कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला गया जिसमें चार कम उम्र के संदिग्ध बदमाश नजर आए। पुलिस द्वारा जानकारी निकालने पर आरोपियों की पहचान पप्पू पिता ईश्वर नि अहिरखेड़ी मल्टी इंदौर एवं संतोष पिता रूपसिंह नि अहिरखेड़ी मल्टी इंदौर तथा उनके दो नाबालिग साथियों के रूप में हुई। पुलिस थाना राजेंद्र नगर में सीसीटीवी फुटेज की मदद से 12 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया।  पकड़े गए आरोपी संतोष को पप्पू आदतन अपराधी हैं जिसमें से संतोष अभी कुछ समय पहले ही हत्या के प्रयास के अपराध में जमानत पर छूटकर आया है तथा पप्पू के विरुद्ध भी चोरी के अपराध पंजीबद्ध पाए गए हैं जिनके बारे में और जानकारी निकाली जा रही है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना राजेंद्र नगर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।

इंदौर पुलिस, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के माध्यम से पूरी संवेदनशीलता के साथ कर रही हैं, वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का समाधान।


 

इंदौर- दिनांक 5 अगस्त 2021- सीनियर सिटीजन की समस्याओं के समाधान हेतु भारतवर्ष में संभवत इंदौर शहर ही हो, जहां  सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का गठन होकर यह संस्था सीनियर सिटीजनो का इतना ध्यान रख रही है, यह कहना है सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के काउंसलर श्री पुरुषोत्तम यादव का।

विगत 3 वर्षों से तथा कोरोना काल के दौरान भी सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में आने वाले समस्या ग्रस्त वरिष्ठ नागरिकों की परेशानियों के समाधान के लिए लगातार ऑनलाइन व ऑफलाइन रूप से काउंसलिंग करने एवं अन्य प्रकार से विभिन्न सहायता करते हुए निरंतर रूप से अपनी सेवा देने वाले   श्री पुरषोत्तम यादव जी को किया गया CHAMPION OF THE DAY के रूप मे सम्मानित

इंदौर पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के मंच के माध्यम से एडिशनल एसपी डॉ प्रशांत चौबे एवं इंदौर पुलिस के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मानवीय संवेदनाओं की अनूठी पहल के माध्यम से पुरुषोत्तम यादव स्वयं सीनियर सिटीजन होकर इनके द्वारा विगत 3 वर्षों से निराश्रित वृद्धा जनों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु काउंसलिंग के द्वारा हजारों सीनियर सिटीजन की समस्याएं जैसे बहू बेटों द्वारा भरण-पोषण नहीं करना, इलाज नहीं कराना,  साथ ही अन्य किसी के द्वारा प्रताड़ित किए जाने की समस्याओं को समझकर नैतिक सामाजिक विचार व संवेदनाएं, मनोवैज्ञानिक, धार्मिक, आध्यात्मिक तरीकों से  अंततःप्रताड़ना के अंतर्गत कानूनी की बातों को समझा कर वृद्धों के पक्ष में शासन द्वारा बनाए नियमों के अंतर्गत कार्यवाही से अवगत करा कर समझौते का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।  इनका एकमात्र उद्देश्य यही है कि वरिष्ठ नागरिकों का ध्यान रखते हुए परिवार में खुशियां आए।

श्री पुरुषोत्तम यादव द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के साथ उनके उपचार इलाज के लिए भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कोरोना कॉल के कठिन समय में इंदौर पुलिस द्वारा जन सहयोग से  स्थापित सत्यकाम टीम के माध्यम से ऑनलाइन दूरभाष के द्वारा कोविड-19 पीड़ितों का मनोबल बढ़ाने के लिए इनके द्वारा योग प्राणायाम व आयुर्वेद के माध्यम से शरीर की प्रतिरोधी क्षमता को कैसे बढ़ाना हैं, इसकी पूरी जानकारी से अवगत कराकर संतत संपर्क कर वरिष्ठ नागरिकों को योग प्राणायाम करने हेतु प्रेरित प्रोत्साहित किया गया।

साथ ही सभी के साथ लगातार संपर्क स्थापित कर पूर्ण निष्ठा से निर्धारित समय के अतिरिक्त योगदान दिया जाकर सैकड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया।

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री पुरुषोत्तम यादव जी द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPION OF THE DAY के रूप में सम्मानित करती हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 06 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

39 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 39 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को 04 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 कांें 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिमन बाग मैदान इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, प्रथम पंवार, आकाश दिवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 170 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 कांें 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रानी पैलेस मे मदरसे के पास गली चदंन नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रानी पैलेस मे चदंन नगर इन्दौर निवासी रेशमा बी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 285 रुपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 कांें 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर तालाब की पाल पर दरगाह के पीछे इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खलते हुए मिलें, सलमान, जलाउद्दीन, मुबारिक, सिद्दीक, मो इब्राहिम, अफजल, मो मुबारिक, मो युनूस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 12800 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 कांें 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 103 ट्रेजर टाउन कालोनी का पोर्च इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खलते हुए मिलें, दौलत लखानी, किशन बसंतवाली, ललित परानी, विमल पंजाबी, रवि ठाकुर, रोशन कुमार, विजय कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 106000 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 10 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सलोनी फार्म के सामनें कनाडिया रोड और काउंटीवाक कालोनी के गेट के पास झलारिया रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बोरी थाना बागली देवास निवासी राकेश डुडवा और झलारिया कांकड काउंटी कालोनी के पीछे इन्दौर निवासी प्रकाश पिता कैलाश परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को 14.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी कलाली ग्राउंड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 114 एमआर 9 रोड धीरज नगर इन्दौर निवासी नीरज कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रुपयें कीमत की 3.6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को 19.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी गुड्डु उर्फ आदेश के घर के पास ग्राम माचसा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम माचला निवासी आदेश उर्फ गुड्डु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को 13.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव चौक रंगवासा राऊ इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, शिव चौक रंगवासा राऊ निवासी विक्रम पिता बापूजी यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को 02.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल चौराहा प्रिंस ट्रेवल्स के पास इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, दुर्गा कालोनी थाना कन्नौद निवासी तन्मय पिता पुरूषोत्तम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 11 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबाडी की दुकान के सामनें बलाई मोहल्ला हातोद इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, बलाई मोहल्ला हातोद निवासी श्यामूबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवगुराडिया पंचायत भवन के पास थाना खुडैल और महिमा पेट्रोल पंप देवगुराडिया इन्दौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम उदयपुरा शासकिय स्कुल के पास थाना उदयनगर निवासी रायसिंग और ग्राम बिहाडिया थाना खुडैल निवासी भीमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1700 रुपयें कीमत की 17 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 कांें 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार ब्रिज के पास शौचालय के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 83 अंबेडकर नगर इन्दौर निवासी ललित उर्फ टिया को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 कांें 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झलारिया बायपास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, चौधरी स्टोर के सामने ग्राम झलारिया जिला इन्दौर निवासी निर्मल बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 कांें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगीन नगर पावर हाउस के पास चदंन नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, राजू गंधारे के मकान मे किराये से ई सेक्टर चदंन नगर इन्दौर निवासी गजानंद सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 अगस्त 2021 कों 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मीना पैलेस आजाद नगर इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मीना पैलेस आजाद नगर इन्दौर निवासी अरबाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।