Tuesday, June 14, 2011

हेलमेट की अनिवार्यतः सम्बन्धी प्रावधान का पालन कराने में पुलिस सख्त, १५३७ चालान ८९,१५० रूपये अर्थदण्ड वसूला १,३७३ दो पहिया वाहनों पर कार्यवाही करते ६८,६५० अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक १३ जून २०११-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह  ने बताया कि ३१ मार्च २०११ तक इंदौर क्षेत्रिय परिवहन कार्यालय में ९.३०.२२३ दो पहिया वाहन पंजीकृत है । इसके अतिरिक्त दीगर जिलों में पंजीकृत एैसे वाहन भी इंदौर शहर में चल रहे है, जिनका उपयोग इंदौर शहर में विभिन्न कोचिंग क्लासेस,एवं षिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं व्दारा किया जाता है ।
             वर्तमान में इंदौर शहर में अन्य वाहनों की अपेक्षा दो पहिया वाहनों की संख्या सर्वाधिक है,और दुर्धटना संख्या एवं मृतक संख्या में किसी न किसी रूप में दो पहिया वाहन चालक ही प्रभावित हो रहे है ।  नगर की तेजी से बढ़ती जनसंख्या ,वाहनों की संख्या विकास को दृष्टिगत रखते हुए दो पहिया वाहन चालकों को मोटर व्हीकल एक्ट १९८८ की धारा १२९ सुरक्षात्मक टोप का पहनना  एवं मध्यप्रदेष मोटरयान नियम १९९४ की धारा २१३ के पालन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना एवं इन नियमों का पालन कराना वर्तमान में आवष्यक हो गया है ।
               इन नियमों में दो पहिया वाहन चालक व्दारा धारण किये जाने वाला हेलमेट आय.एस.आय.मानक का होना उल्लेखित है,जिससे दुर्धटना के समय एैसे मानक वाले हेलमेट दो पहिया वाहन चालक को व्यापक सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम हो । बिना मानक वाले हेलमेट अथवा फुटपाथ पर बिकने वाले हेलमेट धारण करना नियम विरूध्द है,साथ ही साथ स्वयं वाहन चालक की जान जोखिम में डालने वाले रहते है ।
             यातायात विभाग व्दारा २०११ जनवरी से अभियान के रूप में लगातार उपरोक्त जानकारी का प्रचार-प्रसार पम्पलेट्स,स्ट्रीकर्स,नुक्कड़ नाटक,यातायात नियमों से सम्बधित फिल्म प्रदर्षन,एनाउन्समेन्ट,तथा विभिन्न संस्था के सहयोग से रैली का आयोजन कर नगर के सभी दो पहिया वाहन चालकों को लगातार अवगत कराने की कार्यवाही की गयी,तद्उपरान्त भी नियमों का उल्लंधन करने वालों के विरूध्द उपरोक्तानुसार प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डित कराने की कार्यवाही भी की जा रही है ।
             यातायात विभाग व्दारा आज चलाये गये इस विषेष अभियान में १३७३ दो पहिया वाहन चालकों के विरूध्द अर्थदण्ड की कार्यवाही करते हुए ६८,६५० रूपये शासन के कोष में जमा कराने की कार्यवाही की गयी है ।  लेकिन इसके उपरान्त भी नगर के सभी दो पहिया वाहन चालकों से अपील है कि वे स्वयं अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा एवं आवष्यकता को ध्यान में रखते हुए हेलमेट धारण कर ही वाहन चालन करें ।  इसके अतिरिक्त यातायात विभाग व्दारा अन्य संहित में १६४ चालान करते हुए २०,५०० रूपये अन्य वाहनों पर किये गये है । आज की कार्यवाही में १५३७ चालान करते हुए ८९,१५० रूपये अर्थदण्ड किये गये है ।
             पुलिस व्दारा बिना मानक के हेलमेट बेचने वालों पर शीध्र ही कड़ी कार्यवाही की जा रही है । एैसे विक्रेताओं के खिलाफ मुहिम चलाकर कार्यवाही की जायेगी । आमजन से अनुरोध है कि वे हेलमेट खरीदते समय आई.एस.आई..विनिर्देष क्रमांक १८१-४१५१-१९७६ मानक के हेलमेट का ही उपयोग करें ।

०४ आदतन, १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १०० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १४ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ जून २०११ को ०४ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १०० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १४ जून २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा दिनांक १२ जून २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर २८२ बड़ला खजराना इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अजहरूद्दीन, शेख मकबूल, मुस्तफा, रफीक, मोहम्मद अकबर तथा इकबाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १४ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १३ जून २०११ को ००.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागोर रोड़ बेटमा से टैम्पो में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले आवास कॉलोनी बेटमा निवासी शौकत पिता शकुर (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० हजार रूपये कीमत की १० पेटी देषी दुबारा शराब बरामद की गई।
            पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १३ जून २०११ को २०.०० बजे ग्राम पड़लिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लाखन पिता सीताराम मालवीय (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५०० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

स्वास्थय विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये लेने वाला शातिर ठग क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि जूना रिसाला इंदौर निवासी मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद शकुर द्वारा लोगो से स्वास्थय विभाग में नौकरी दिलाने के नाम से लाखो रूपये लिये जा रहे है। इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, क्राईम इंदौर जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम जिसमें प्रआर. संजय भदौरिया, ओमप्रकाष तिवारी, आरक्षक रणवीर सिंह तथा इफ्तियार खान द्वारा मोहम्मद इकबाल को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा देवास के ९-१० व्यक्तियो से ७५-७५ हजार रूपये लेकर स्वास्थय विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में उप स्वास्थय केन्द्र सांवेर हुकुमचंद्र पॉली क्लिनिक जिला इंदौर में नियुक्ति के आदेष दिये गये थे। यह सभी आदेष आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से बनाये जाकर दिये गये थे।
        उपरोक्त आदेष के बाद आरोपी द्वारा सभी लोगो को बरगलाया जा रहा था कि अभी चुनाव आचार संहिता लगी है, अब नये आदेष निकलेंगे। इस प्रकार सभी व्यक्तियो को यह झांसा देता रहा । आरोपी इकबाल पूर्व में वर्ष २००२ में थाना सदर बाजार मे फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर गिरफ्तार हो चुका है।