Tuesday, June 14, 2011

स्वास्थय विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखो रूपये लेने वाला शातिर ठग क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १३ जून २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि जूना रिसाला इंदौर निवासी मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद शकुर द्वारा लोगो से स्वास्थय विभाग में नौकरी दिलाने के नाम से लाखो रूपये लिये जा रहे है। इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, क्राईम इंदौर जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में निरीक्षक जयंत सिंह राठौर की टीम जिसमें प्रआर. संजय भदौरिया, ओमप्रकाष तिवारी, आरक्षक रणवीर सिंह तथा इफ्तियार खान द्वारा मोहम्मद इकबाल को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा देवास के ९-१० व्यक्तियो से ७५-७५ हजार रूपये लेकर स्वास्थय विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में उप स्वास्थय केन्द्र सांवेर हुकुमचंद्र पॉली क्लिनिक जिला इंदौर में नियुक्ति के आदेष दिये गये थे। यह सभी आदेष आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से बनाये जाकर दिये गये थे।
        उपरोक्त आदेष के बाद आरोपी द्वारा सभी लोगो को बरगलाया जा रहा था कि अभी चुनाव आचार संहिता लगी है, अब नये आदेष निकलेंगे। इस प्रकार सभी व्यक्तियो को यह झांसा देता रहा । आरोपी इकबाल पूर्व में वर्ष २००२ में थाना सदर बाजार मे फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर गिरफ्तार हो चुका है।

No comments:

Post a Comment