इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 05 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 48 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गेैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जनवरी 2021 को 01 03 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स की आड बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 38 कमला नगर निवासी राहुल पिता हरिश कुमार सुरजवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 450 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रियदर्शनी कालोनी के पास और दीपिका स्कूल के पास नेहरु नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 197 अंसार कालोनी के पास निवासी गणेश उर्फ भाऊ और 123/5 नादिया नगर निवासी नवीन पिता दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना पटेल नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 203 बडला राजीव नगर निवासीी अफसर पटेल औश्र 423 वडला खजराना निवासी इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 12.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 702 कुलकर्णी का भट्टा निवासी राजेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 100 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्कर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कैलोद हाला निवासी लालचन्द जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 100 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसवी आई एटीएम रामबाग के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 35/2 मुखर्जी नगर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 500 ग्राम भांग अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडंगौंदा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा और गंगलाखंेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा निवासी फंुदाबाई भील और सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3300 रुपयें कीमत की 5 लीटर व 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल दा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 19.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरखेडी कालाकण्ड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिमरोल निवासी राधंेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुरा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देपालपुर ग्राम मिर्जापुर फाटा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडियां द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे 1.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास कनाडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चोर बावडी रोड निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे 1.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई सुमन नगर पानी की ट।की के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 278/3 मुखर्जाी नगर निवासी अमन राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।