Tuesday, January 5, 2021

· फेक (स्पूफ) पेटीएम ऐप के माध्यम से लोगो से ठगी करने वाली युवती को तुकोगंज पुलिस ने पकड़ा

 

·        युवती फेक पेटीएम ऐप के द्वारा लोगो को ठग, कर रही थी खरीददारी।

 

 इंदौर दिनांक 5 जनवरी 2021- इन्दौर शहर में सोशल नेटवर्किंग साईट के माध्यम से  लोगो से ठगी करने की वारदातो को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पुलिस अधीक्षक, जिला इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री को निर्देशित किया गया । जिनके पालन मे अति.पुलिस अधीक्षक  जोन-1 जिला इन्दौर (पूर्व) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी पी एस परिहार को कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा को कार्य योजना पर कार्य करने हेतु बताया गया ।

 

            दिनांक  04.01.2021 को फरियादी दिनेश आहूजा पिता गंगाराम आहूजा निवासी 182 पलसीकर कालोनी इन्दौर ने शिकायत किया था कि अपोलो टावर, एमजी रोड मे उसकी न्यू सिलेक्शन नाम से लेडिस गारमेन्ट की दुकान है । दिनांक 22.12.2020 को उसकी दुकान पर एक युवति द्धारा 17,000 हजार रुपये के कपडे खरीदे गये है, जिसका भुगतान उस युवति द्धारा फेक स्पूफ पेटीएम के माध्यम से किया ,जो कि उक्त राशि आवेदक के खाते मे नही पहुंची जो उक्त युवति द्धारा फरियादी से साथ धोखाधडी की । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना तुकोगंज मे अपराध क्रमांक 11/2021 धारा 420 भादवि का दर्ज कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया ।

 

             प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा द्धारा टीम का गठन किया , जिनके द्धारा अपोलो टावर मे लगे सीसीटीवी कैमरे एवं घंटाघर चौराहा , हाईकोर्ट तथा कोठारी मार्केट मे लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक कर अज्ञात युवति का गाडी पहचान की जाकर उसकी तलाश की गयी है , जो टीम द्धारा काफी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए उक्त युवति को पहचान कर  पकडा गया जिससे पूछताछ करते उसके द्धारा घटना करना स्वीकार किया आरोपिया से अपराध में ठगी कर लिया गया मश्रुका एवं घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा नंबर MP09-UU-1762 भी जप्त की गई । पूछताछ के दौरान उक्त युवति के द्धारा इन्दौर शहर के अन्य थाना क्षेत्रो मे भी इसी फेक स्पूफ पेटीएम के माध्यम से कई लोगो से साथ वारदात करना बताया, जिससे अन्य वारदातो के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है ।

 

            उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के उनि मीना बौरासी, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 2362 शैलेन्द्र चौहान, आर 1500 लोकेश गाथे, आर 3414 रामकृष्ण पटेल व मआर 783 मालती कोदिया की अहम भूमिका रही ।

· तीन शातिर वाहन चोर पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में।

·        आरोपियों से लाखों रुपये कीमत के 12 दोपहिया वाहन बरामद।

 

इंदौर दिनांक 05 जनवरी 2021- पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु वाहन चोरो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु अभियान चला प्रभावी कार्यवाही के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-03 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद इन्दौर श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में थाना आजादनगर टीम के व्दारा लगातार वाहन चोरी मे लिप्त रहे अपराधियो की जानकारी एवं सघन पूछताछ करायी गयी। जिसके परिणाम स्वरुप थाना आजादनगर की टीम द्वारा वाहन चोरों की गैंग के तीन शातिर आरोपियों को पकड़कर उनसे चोरी के 12 दोपहिया वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

 

            थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डावर को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति तीन इमली चैराहे से नेमावर रोड बायपास तरफ एक बिना नम्बर की नीले रंग की मो.सा. लेकर जा रहा है। मुखविर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर बायपास ओवर ब्रिज के पास पकड़ा, जिसने पूछताछ पर  अपना नाम शुभम उर्फ सागर पिता लालसिह यादव उम 21 साल निवासी राधास्वामी नगर चितावद इंदौर का होना बताया, जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके कमर मे बायी तरफ बेल्ट मे एक लोहे की देशी पिस्टल व 2 कारतूस मैग्जीन में लगे होना पाये गये। आरोपी से हिकमतअमली से पूंछतांछ करने पर आरोपी शुभम ने अपने अन्य साथीदारान मोनू पिता अशोक कुशवाह उम्र 20 साल नि. पंकज कुशवाहा का मकान त्रिवेणी नगर चितावद इन्दौर व 17 साल के अपचारी साथी के साथ मिलकर 12 मोटरसाईकिल शहर के थाना पलासिया, थाना भवरकंुआ, थाना गांधीनगर, संयोगिता गंज क्षेत्र से चुराना स्वीकार किया। पुलिस थाना आजाद नगर ने आरोपियों की निशानदेही पर कुल 12 दोपहिया वाहन कीमती लगभग 8.50 लाख रुपये का माल जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा मामले की जांच कर अन्य आरोपियों के संबंध में पूंछतांछ एवं बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

            पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी शुभम उर्फ सागर ने बताया कि वह 10 वी तक पढ़ा लिखा है तथा आबकारी विभाग मे ड्रायवर का काम करता है । सरकारी विभाग में होने का फायदा उठाकर अपने यार दोस्तो के साथ मौज मस्ती करने के लिये पैसे की जरुरत होने के कारण साथियो के साथ मिलकर सुनसान इलाको से जहा सीसीटीवी कैमरे सामन्यत नही लगे होते है वाहन चोरी की घटनाओ को अन्जाम देता था ।

            आरोपी मोनू 9 वी तक पढा है तथा आरएनटीएस युनिवर्सीटी होस्टल मे कुक का काम करता था । अय्याशी, शराब खोरी और मौज मस्ती की आदत होने से यह शुभम के साथ जुड़ गया तथा अपनी जरुरते पूरी करने के लिये यह अपने दोस्तो के साथ वाहन चुराता था तथा उन्हें औने पौने दामो मे बेचकर पैसा कमाता था।

            आरोपी बाल अपचारी 7 वी तक पढा है तथा जोमैटो मे डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। घर से पैसे नही मिलने के कारण वह अपनी शराब खोरी और मौज मस्ती की जरुरत पूरा करने के लिये शुभम व मोनू के सम्पर्क मे आया और सुनसान इलाको से दो पहिया वाहनो की चोरी करना शुरु कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य थानो मे दर्ज अपराध के संबन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपियो का न्यायालय से विधिवत पी आर लिया जाकर अन्य अपराधो के संबन्ध में पूछताछ की जावेगी ।

            आरोपियो की गिरफ्तारी एवं वाहनों की बरामदगी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजादनगर श्री मनीष डावर, उप निरीक्षक वैसाखू धुर्वे प्रधान आरक्षक 1616 महेश चैहान, आर .653 सचिन सोनी व आर. 3051 लखन गुप्ता की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

 

· ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग्स तस्करों पर मध्य प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही।

 ·        इंदौर क्राईम ब्रांच ने तेलंगाला व म0प्र0 के 05 तस्करों को किया गिरफ्तार।

·        70 किलो MDMA drugs (Amphetamine) बरामद।

·        जप्त ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत हैं लगभग 70 करोड़ रूपये ।

·        आरोपियों से 02 चार पहिया वाहन तथा 13 लाख नगदी भी जप्त ।

 

इंदौर दिनांक 05 जनवरी 2021- अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध पुलिस मुख्यालय के निर्देशाुनसार आॅरेशन प्रहार के तहत, अति.पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख व पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत अभी तकए एमडीएमए ड्रग्स, ब्राउन शुगर, गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्त में लिया गया है। जिनसे पूछताछ में कई अहम जानकारियों मिली थीं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हैदराबाद के कुछ तस्कर इंदौर व आसपास के रहने वाले स्थानीय एजेंट्स और ड्रग्स पैडलरों के जरिए बड़ी मात्रा में मप्र में डक्ड। ड्रग्स की तस्करी करने वाले हैं।

 

          उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंच और घेराबंदी कर चार पहिया वाहन में सवार 5 लोगों को हिरासत में लिया। पकड़ में आए आरोपियों ने अपना नाम 1. दिनेश पिता नारायण लाल जी अग्रवाल निवासी ब्लॉक बी 406 बी बालाजी हाइट महालक्ष्मी नगर इंदौर, 2. अक्षय अग्रवाल उर्फ चीकू पिता दिनेश अग्रवाल निवासी 19 होराइजन सिटी थाना लसूडिया इंदौर, 3. चिमन अग्रवाल पिता मदन लाल निवासी 38 ए प्रेम कॉलोनी स्टेशन रोड मंदसौर, 4. वेदप्रकाश व्यास पिता स्व. बिहारी लाल निवासी 299 जलवायु विहार तिरूमलगिरी हैदराबाद तथा 5. मांगी बैंकटेश पिता मांगी मारा निवासी प्रकाशम पंतुलू उषामुल्लापुड़ी जेटीमेडला जिला रंगारेड्डी हैदराबाद तेलंगाना बताया। पुलिस ने पकड़ में आए तस्करों सहित वाहन की तलाशी ली तो इनके पास से 70 किलो डक्ड। ड्रग्स मिली। जिसकी बाजार में कीमत करीब 70 करोड़ रुपए है। इसके अलावा इनके पास से 13 लाख 3605 नकद रूपये बरामद हुए। इसके अलावा इनसे 2 चार पहिया वाहन तथा 08 मोबाइल भी जप्त किये है। पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे इनके नेटवर्क के बारें में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।








इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 48 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 05 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 48 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गेैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जनवरी 2021 को 01 03 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 10 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स की आड बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 38 कमला नगर निवासी राहुल पिता हरिश कुमार सुरजवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 450 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रियदर्शनी कालोनी के पास और दीपिका स्कूल के पास नेहरु नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 197 अंसार कालोनी के पास निवासी गणेश उर्फ भाऊ और 123/5 नादिया नगर निवासी नवीन पिता दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना पटेल नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 203 बडला राजीव नगर निवासीी अफसर पटेल औश्र 423 वडला खजराना निवासी इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 400 रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा  द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 12.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 702 कुलकर्णी का भट्टा निवासी राजेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 100 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर  द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 18.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शक्कर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कैलोद हाला निवासी लालचन्द जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 100 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 21.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसवी आई एटीएम रामबाग के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 35/2 मुखर्जी नगर निवासी जितेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 500 ग्राम भांग अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडंगौंदा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा और गंगलाखंेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा निवासी फंुदाबाई भील और सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3300 रुपयें कीमत की 5 लीटर व 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।


पुलिस थाना सिमरोल दा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 19.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  बरखेडी कालाकण्ड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सिमरोल निवासी राधंेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुरा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे, 16.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  देपालपुर ग्राम मिर्जापुर फाटा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडियां द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे 1.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  शिव मंदिर के पास कनाडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चोर बावडी रोड निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किया गया।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2021 कांे 1.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई सुमन नगर पानी की ट।की के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 278/3 मुखर्जाी नगर निवासी अमन राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।