Sunday, June 28, 2020

o 1,50,000/- से अधिक का फरार इनामी अपराधी जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में ।



o   थाना पलासिया, एम.आई.जी. एवं अन्य थानों में पंजीबद्ध कुल 47 से अधिक मामलो में 06 माह से फरार था आरोपी जीतू सोनी । आरोपी पर कुल 64 अपराध पजीबद्ध है।
o   जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी की तलाश हेतु क्राईम ब्रांच की 06 टीमो ने गुजरात राज्य के राजकोट,अमरेली, एवं अन्य सम्भावित स्थानों पर पुनःदबिश दी ।
o   अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से करीब 06 माह से फरार था आरोपी । जीतू सोनी को पैतृक गांव जिला अमरेली (गुजरात राज्य) से क्राईम ब्रांच ने लिया हिरासत में।
o   आरोपी ने राजकोट, अहमदाबाद, अमरेली,(गुजरात राज्य) एवं बाम्बे (महाराष्ट्र) में मलाड,ओसीबारा,आदि जगह पर काटी थी फरारी ।
                 
इन्दौर दिनांक 28 जून 2020 - प्रदेश में लॉक डाउन खुलने के बाद अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु शासन द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के पालन में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इन्दौर जोन इन्दौर में लम्बे अनलॉक 01 के प्रांरभ में ही अवैध आर्म्स, अवैध शराब, नकली नोट, फरार स्थाई वारंटी एवं फरार भूमाफियों के विरुद्ध योजनाबद्ध रुप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इस अनुक्रम में जिला अपराध शाखा इन्दौर द्वारा आनलॉक 01 के तीन सप्ताह की अवधि में ही 20 लाख रुपये के नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भाडा फोड किया गया। इसके पश्चात 125 अवैध हथियारो की दो-तीन बडी खेप पकडकर अपराधों पर अंकुश लगाने में सफता प्राप्त की। भारी मात्रा में अवैध शराब पकडी, इन्दौर शहर के फरार स्थाई वारंटियों के प्रभावी कार्यवाही करते हुये 1000 से अधिक स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
    श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इन्दौर जोन इन्दौर के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्र इन्दौर शहर के द्वारा उक्त कार्यवाही हेतु निर्देश  दिये गये । जिसके तारत्यम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजेश दण्डोतिया के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक अपराध एवं थाना प्रभारी अपराध शाखा द्वारा अपराध शाखा की टीमों को सक्रिय कर उपरोक्त अवैध गतिविधियों पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
                          
                    इन्दौर शहर के फरार भूमाफियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये भूमाफिया हैप्पी धवन एवं चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में आरोपी जीतू सोनी उर्फ जितेन्द्र सोनी पिता जगजीवन दास सोनी को गिरफ्तार करने हेतु देश के विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। जिसमें आरोपी जीतू सोनी के भाई महेन्द्र सोनी पिता जगजीवन दास सोनी को गुजरात राज्य से गिरफ्तार किया गया। फरार भूमाफिया जीतू सोनी की गिरफ्तारी हेतु आसूचना संकलन करते हुये पुनः प्रयास किया गया, जिसमें सफलता प्राप्त करते हुये जीतू सोनी को उसके पैतृक गांव धारग्नि तहसील चलाला जिला अमरेली गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
       आरोपी जीतू सोनी उर्फ जितेन्द्र सोनी थाना पलासिया के अपराध क्रमांक - 496/19 धारा 370(3), 346, 120 बी भादवि व अन्य अपराधो में फरार था। जीतू सोनी उर्फ जितेन्द्र सोनी एवं अन्य आरोपियों की तलाश एवं पतारसी हेतु अपराध शाखा की 06 टीमों का गठन करते हुये प्राप्त सूचना के आधार पर टीमें को तत्काल गुजरात राज्य हेतु रवाना किया गया। और उक्त टीमों द्वारा पुनः जिला अमरेली में दो स्थानो पर एवं जिला राजकोट गुजरात में एक स्थान पर फरार आरोपी जीतू सोनी एवं इससे संबंधित फरार आरोपियों की तलाश एवं पतारसी हेतु दबिश दी गई। इसी दौरान टीमों को आरोपी जीतू सोनी की उसके पुश्तैनी गांव धारग्नि तहसील चलाला जिला अमरेली गुजरात में होने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल टीमों के द्वारा जीतू सोनी के पुश्तैनी गांव में बने मकान की घेराबंदी कर सुबह 03.30 बजे दबिश दी गई जहां आरोपी जीतू सोनी घर पर मिला जो लगभग 30 मिनिट बाद किसी अन्य स्थान पर जाने की तैयारी में था।
        आरोपी जीतू सोनी से प्रारंभिक पूछताछ पर थाना पलासिया जिला इन्दौर में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से राजकोट, अहमदाबाद, अमरेली, (गुजरात राज्य) एवं बाम्बे (महाराष्ट्र) में मलाड, ओशीबारा आदि जगह पर फरारी काटी थी। जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी को उसके पुश्तैनी गांव धारग्नि तहसील चलाला जिला अमरेली गुजरात से हिरासत में लिया और तत्काल इन्दौर हेतु टीमें रवाना हुई। और वापस आकर थाना पलासिया को आरोपी जीतू सोनी से पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। थाना पलासिया जिला इन्दौर में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 496/19 धारा 370(3), 346, 120 बी भादवि में प्राथमिकी रुप से आरोपी जीतू सोनी की गिरफ्तारी की गई है, और अन्य थानों के द्वारा भी गिरफ्तारी की जा रही है। आरोपी जीतू सोनी से विस्तृत पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड लिया जा रहा है। जीतू सोनी के अतिरिक्त अन्य फरार आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है ।
         गिरफ्तार फरार आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी कुल 45 अपराधों में वान्डेट था। आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी के परिवार के अन्य सदस्य भाई हुकुम सोनी, पुत्र विक्की सोनी , भतिजा जिग्नेश सोनी, लक्की सोनी व अन्य जीतु सोनी के साथ कुछ प्रकरणों मे सहअभियुक्त है। थाना पलासिया में दिनांक 01.12.2019 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 496/19 धारा 370(3), 346, 120 बी भादवि के पूर्व जीतू सोनी के विरुद्ध थाना पलासिया, एम.आई.जी., तुकोगंज सहित कुल 17 अपराधों का वर्ष 1991 से लगातार अपराधिक रिकार्ड रहा है। इस तरह जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी पिता जगजीवन दास सोनी उम्र 62 साल निवासी - 117 कनाडिया रोड (कर्नाटक स्कुल के पास ) कनाडिया रोड जिला इन्दौर के विरुद्ध अब तक 64 अपराध पंजीबद्ध हुये है ।
                 थाना पलासिया जिला इन्दौर में पंजीबद्ध (1) अप.क्रं. - 496/19 धारा 370(3), 346, 120बी भादवि एवं पेटा एक्ट, (2)- अप.क्रं. 497/19,धारा 394, 294, 506, 34 भादवि, (3) थाना कनाडिया के अप.क्रं. 603/19 धारा 353,34 भादवि, (4)- अप.क्रं. 604/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट, (5)-थाना एम.आई.जी.के अप.क्रं. 651/19, धारा 66(ई), 67, 67(ए), आईटी एक्ट एवं 294, 509, 500 भादवि, (6) थाना तुकोगंज के अप.क्रं. -673/19 धारा 188 भादवि, (7)- अप.क्रं. 675/19, धारा 120, 406, 448, 294, 507, 120 बी भादवि, थाना लसुडिया के (8) अप.क्रं. 1323/19 धारा 294, 506, 384, 34 भादवि में मध्य प्रदेश (गृह)पुलिस विभाग मंत्रालय भोपाल आदेश द्वारा दिनांक 13.12.2019 को आरोपी जीतु सोनी की गिरफ्तारी हेतु शासन द्वारा 01 लाख रुपये का इनाम उद्दघोषित किया गया था ।
                                इसी क्रम में इन्दौर पुलिस के द्वारा थाना राजेन्द्र नगर (9) अप.क्रं. - 838/19 धारा 406,420,386,34 भादवि,थाना सदर बाजार के (10) अपराध क्रमांक- 369/19 धारा 386,387,420,506,34 भादवि, थाना पलासिया जिला इन्दौर के(11) अप.क्रं. 499/19 धारा 195, 34 भादवि, थाना खजराना के (12) अप.क्रं. 1209/19 धारा 420,448, थाना जूनी इन्दौर के (13) अप.क्रं. 471/19 धारा 406,409,420,386,387,506 34 भादवि एवं थाना तुकोगंज (14) अप.क्रं. 678/19 धारा 420,406,448 ,387,388,389,506 भादवि, में आरोपी जीतू सोनी की गिरफ्तारी हेतु 1,50,000/- से अधिक की ईनामी राशी उद्दघोषित किया गया है। आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र सोनी पिता जगजीवनदास सोनी उम्र 62 निवासी -117 कनाडिया रोड (कर्नाटक स्कुल के पास ) कनाडिया रोड जिला इन्दौर के परिवार के अन्य फरार सदस्यों पर विभिन्न अपराधो में ईनामी उद्दघोषणा की गई है । उपरोक्त 15 अपराधों के अतिरिक्त जिला इन्दौर शहर के अन्य थानों में पंजीबद्ध कुल 30 अपराधो में भी आरोपी जीतू सोनी वान्डेट है, जीतू सोनी कुल 47 मामलो में वान्डेट है एवं पूर्व से 17 अपराधिक मामले इन्दौर शहर के अन्य थानों में दर्ज है, इस प्रकार कुल 64 अपराध जीतू सोनी के विरुद्ध पंजीबद्ध है।
                            आरोपी जीतू सोनी से पंजीबद्ध अपराधों के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर विस्तृत पूछताछ की जावेगी। आरोपी जीतू सोनी थाना पलासिया जिला इन्दौर  में अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार चल रहा था इसी बीच आरोपी के उपर लगातार इन्दौर शहर के अन्य थानों में कुल 46 अपराध पंजीबद्ध हुये है। जीतु सोनी से संबंधित मामलो में अबतक अमित सोनी, मेहेन्द्र सोनी, की गिरफ्तारी हो चुंकी है । जीतू सोनी से संबंधित परिवार के अन्य 08 सदस्य व जीतू सोनी के 25 अधिक सहअभियुक्त की गिरफ्तारी अन्य मामलो में होना शेष है।               


सीएचएमओ डॉ. श्री प्रवीण ने संगीतमय प्रस्तुति से किया इंदौर पुलिस में एक नये उत्साह का संचार



इन्दौर दिनांक 28 जून 2020 - वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत आज दिनांक 28.06.2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी इन्दौर डॉ श्री प्रवीण जड़िया ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने माउथ आर्गन से प्रसिद्ध गीत ‘‘मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू‘‘  को सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही उन्होनें इस मुश्किल घड़ी में अभूतपुर्व कार्य करनें के लिए इन्दौर पुलिस की तारीफ करते हुए, इनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि इस महामारी से डरनें की जरूरत नही हैं, थोडी सी सावधानी रखतें हुए, इसी तरह अपनें कर्तव्यों का निर्वहन करतें रहना है।

उक्त संगीतमय गीत सुनाने पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा ने डॉ श्री प्रवीण जड़िया की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया और कहा कि इस समय हम सभी पहली पंक्ति मे रहकर कार्य कर रहें हैं, जिसमें स्वास्थ्य विभाग सबसे आगे रहकर अपना अभिन्न योगदान दे रहा है। डॉ साहब का स्वास्थ खराब होने के बावजूद भी उन्होने छूट्टी लिए बिना हमारे साथ मिलकर कार्य किया। इसके लिए इंदौर पुलिस इन कोरोना योद्धाओं के जज्बे को सलाम करता हैं। 

        साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वास्थ विभाग व पुलिस विभाग मिलकर कार्य कर रहे है, इससे हमारे सपनों का इन्दौर कोरोना से जीतनें मे जरूर कामयाब होगा।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 28 जून 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 के सुबह से आज दिनांक 28 जून 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन एंव 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


06 गिरफ्तार , 01 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जून 2020 को 06 गिरफ्तार, 01 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 15.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुहाना पार्क कालोनी शरीफ पटेल के मकान के सामनें खजराना इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शरीफ, सद्दाम, आमेर, फारूख, शेख मो., इंसाफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2540 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 21.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला बिजली के खंबे के पास राऊ इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सांवत मालविय, आशीष मालविय, बाबूलाल मालविय, रोहित मालविय, प्रहलाद मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 13.30 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता नगर इन्दौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गीता भवन मंदिर के पास इन्दौर निवासी राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 280 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 15.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुकेरी मोहल्ला मंहु सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, लालजी की बस्ती मंहु निवासी मन्नु यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 470 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 21 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अर्जुन प्याऊ के सामनें श्रद्धानंदा मार्ग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 92 कलाली मोहल्ला इन्दौर निवासी अनिल पिता सुरेश सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के पास बडी ग्वालटोली और तिरूपति गार्डन के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गवली मोहल्ला बडी ग्वालटोली निवासी सावन और मोनु उर्फ महिमारा राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 11 रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जयसवाल ढाबा बायपास रोड निवासी नमन दंमदीप पिता हरपाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुर्गी केंद्र के पास तंजीम नगर और नाहर शाह वली दरगाह मैदान शौचालय के सामनें खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तंजीम नगर मुर्गी केंद्र के पास खजराना निवासी तौसिफ और 169 तंजीम नगर निवासी गोलु उर्फ अकबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शनि किराना दुकान के पास टिगरिया काकड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, टिगरिया काकड कनाडिया रोड निवासी जसरत बोडाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल का खाली ग्राउंड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 32/11 कोल्ही मोहल्ला निवासी प्रदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 22 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 15.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चैराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गौरी नगर इन्दौर निवासी विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुकलिया गांव बाणगंगा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 93 सुकलिया गांव बाणगंगा निवासी मंजु पति देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास ग्राम असरावद खुर्द से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम असरावद खुर्द निवासी शारदाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पास रिंग रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 02 एकता नगर पिपल्याराव इन्दौर निवासी रितिक उर्फ डीके पिता शैलेस पंवार पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग रोड पर आनडोर दुकान के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सिल्वर स्प्रींग ए ब्लाक फलेट न 436 निवासी किशोर विरवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 392 चदंन नगर ई सेक्टर निवासी नौशाद उर्फ बबलु पिता रजाक खान और ग्राम सिहांसा जवाहर टेकरी धार रोड निवासी जनकलाल और 9/10 ऋषि पैलेस थाना द्वारकापुरी निवासी पंकज और ग्राम सिहासा गैस गोदाम के पास धार रोड चदंन नगर निवासी इंदलसिंह जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंकल गली द्वारकापुरी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 213 अकंल गली निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभियुक्त के घर के पीछे नई आबादी हातोद थाना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नई आबादी हातोद निवासी सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोधी मोहल्ला कोदरिया और लक्ष्मी विहार कालोनी गवली पलासिया से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कोदरिया निवासी आनंद मराठा और लक्ष्मी विहार कालोनी गवली पलासिया निवासी रामा मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 22.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहा गुमटी के सामनें खजराना इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 170 तंजीम नगर खजराना निवासी मुस्तकीम शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल सार्वजनिक स्थान और फिरोज गांधी नगर इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 102 फिरोज गांधी नगर निवासी साहिल उर्फ भाया और 113/2 फिरोज गांधी नगर निवासी आशीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर  द्वारा कल दिनांक 27 जून 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खंडवा नाका भावना नगर चैराहा इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 27 भावना नगर थाना भवंरकुआ निवासी राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।