Tuesday, August 4, 2015

डकैती की योजना बनाते 09 आरोपी गिरफ्‌तार












इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015 - कल दिनांक 03.08.15 को रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बायपास रोड के पास खेत में बने कमरे में कुछ 08-10 लोगहथियार लेकर बैठे है जो किसी को लूटने या डकैती की योजना बना रहे है। कमरे के बाहर कार खडी है उसमें भी दो लोग बैठे है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना की जानकारी दी गयी।
उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना के संबंध मे त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। निर्देश के तारतम्य में तथा पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय तथा नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर विपुल श्रीवास्तव द्वारा तत्काल थाना खजराना पहुॅचकर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी विजयनगर छत्रपाल सिंह सोलंकी, थाना प्रभारी खजराना सी.बी. सिंह व थाना प्रभारी कनाडिया संजय चतुर्वेदी के उपलब्ध बल के साथ 03 टीमें बनाई गयी। मौके पर पहुॅचकर दबिश देने पर आरोपी 1. वसीम पिता अल्ताफ (28) निवासी 57 गाधीनगर आगर रोड ढाबा भवन उज्जैन 2. इमरान पिता अबरार (30) निवासी फातमा नगर चूकवाड खाना भोपाल हाउसिंग वार्ड मुल्ला कॉलोनी भोपाल व नाला सुपारा ईस्ट नंदीदीप बिल्डिंग मुम्बई 3. सिकन्दर पिता गनी (32) निवासी एस.एच.387 ढाबा भवर उज्जैन 4. अजहर पिता रियाज खान(28) निवासी 41 कादर कॉलोनी खजराना हाल 55 राधे बिहार कॉलोनी इंदौर 5. मो. फारूख उर्फ मो. सुल्तान पिता सफीक उर्फ रहमान (38) निवासी 10 तंजीम नगर खजराना इंदौर 6. मो. नईम पिता खाजू खां (28) निवासी इल्यास कॉलोनी मदीना मस्जिद वाली गली खजराना इंदौर 7. मो. शाहिद पिता कय्यूम खां (22) निवासी आम वाली गली नं0 05 चंदननगर इंदौर 8. चांद खा पिता जहूर खां (30) निवासी बाबा की बाग कॉलोनी खजराना इंदौर 9. शौयब उर्फ राज पिता जबाहर चौहान (26) निवासी अम्बेडकर कॉलोनी वार्ड 01 गोधोनी रोड एजफकेशन हायस्कूल के बाजू में श्रीरामपुर तालूका जिला अहमदनगर महाराष्ट्र डकैती की योजना बनाते मिले, जिन्हे तत्काल पकडा गया इनके कब्जे से 01 पिस्टल, 02 जिंदा कारतूस, 01 तलवार, 02 धारिये, लठ्‌ठ, पिसी मिर्चियां व चाबियों के गुच्छे व कार मिली।
    पूछताछ करने पर 02 माह पूर्व 01 इण्डिगों कार न्याय नगर इंदौर से व 01 इंण्डिका कार रामकृष्ण बाग कॉलोनी इंदौर से व 01 बोलेरो जीप करीब डेढ़ साल पहले पाढंरना छिंदवाडा से चोरी करना बताया है। जिनकी जप्ती की कार्यवाही की जा चुकी है। अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015 -पुलिसथाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 0308.15 को धर्मेन्द्र उर्फ धम्मू पिता रमेश भाट के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी धम्मू उर्फ धर्मेन्द पिता रमेश भाट निवासी 15/1 पानीसपागा भाट मोहल्ला इन्दौर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न प्रकार के अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए धम्मू उर्फ धमेन्द्र भाट को कल दिनांक 03 अगस्त 2015 के 11.40 बजे, उसके घर के सामने घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस रावजी बाजार द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 160 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 04 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 75 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                      16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               10 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 106 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को 10 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 106 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                          जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को 21.00 बजे, एमवाय टेम्पो स्टेण्ड चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, शादाब उर्फ राजा पिता रफीक खान, कमल पिता लक्ष्मण कौशल, शकील पिता बाबू खान, बबलू पिता हैदर खान तथा नौशाद पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को,  62 गुलाब बाग कालोनी  इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, यहीं रहने वाले नरेश पिता किशनलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थानाबाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को 17.10 बजे, रेल्वे क्रासिंग के पास भागीरथपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 172 विशाल नगर बाणगंगा  निवासी शिवा पिता भगवती प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
                                               अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त जुलाई 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया कांकड़ इन्दौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, मेहरबान पिता कालू भील, रीना पति प्रकाश परमार तथा पांचीबाई पति कल्लू सभी निवासी टिगरियां कांकड़ इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 14 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
    पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को 21.15 बजे, कैलोद कांकड़ रेल्वे फाटा इन्दौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, कैलोद कांकड़ इन्दौर निवासी राजेश पिता बाबूलाल जैसवाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली के पास बाणगंगा मेन रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, म.नं. 71 गली नं. 2 डग्ग्र मोहल्ला इंदौर निवासी रवि पिता कल्लू कुद्गावाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
              पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को 21.00 बजे, भमौरी प्लाजा चौराहे के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 89/3 रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी नितिन पिता लालचंद सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
               पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 04 अगस्त जुलाई 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश केतारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 85 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                 23 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 105 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को 23 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 105 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये,यह वारन्ट तामील किये गये।

                                                     जुऑ खेलते मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को पीपल्याराव दुर्गा माता मंदिर के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, अनवर पिता हबीब खान, राजेश पिता मांगीलाल कटारिया तथा किस्मत अली पिता आदम अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 745 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                    अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरान थाना चौराहा चंदन नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 51/1 पंचमूर्ति नगर इन्दौर निवासी दिनेश पिता गोविंद मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।