Friday, February 10, 2017

सट्टे की गतिविधि में लिप्त तीन आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में 55,040 रुपये नगदी व सट्टा उपकरण बरामद ”

 

इंदौर दिनांक 10 फरवरी 2017-                                                   पुलिस थाना बाणगंगा अंतर्गत नरवल क्षैत्र मे कई दिनो से अवैध रुप से सट्टा की गतिविधियों की शिकायते प्राप्त हो रही थी जिस पर पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा मुखबिरो को मामुर किया गया था, आज दिनांक 10/2/2017 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर  थाना प्रभारी बाणगंगा विनोद कुमार दीक्षित एवं उनकी टीम के उनि राजललन मिश्रा, प्र.आऱ. रावेन्द्र सिह, आर. राममिलन आर. सौरभ के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान मौनी बाबा आश्रम के सामने पहुचे जहाँ माँ दुर्गा लेब मशीन के पास 03 आऱोपियो को सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिलने पर मय सट्टा पर्ची के पकड़ा गया। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम 1-शिवराम पिता गोविन्द सिह रघुवंशी 37 साल निवासी 189 अहिल्या नगर इन्दौर 2- वीरेन्द्र पिता रुप सिह बघेल 32 साल निवासी 61 विराट नगर इन्दौर 3-  गणेश पिता लखन लाल गुर्जर 39 साल निवासी भवानी नगर इन्दौर का होना बताया। आरोपियो के पास से सट्टा पर्ची व 55 हजार 40 रुपये जप्त किये गये है । 
पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध  सट्टे का प्रकरण दर्ज कर आरोपियो के पूर्व अपराधिक रिकार्ड व सट्टा गतिविधियों  संबधी पूछताछ की जा रही है ।

सदरबाजार के शातिर बदमाश मोहम्मद रफीक उर्फ कांडा उर्फ डॉलर के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य मे इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे बदमाश व अपराधियो के विरुद्ध सतत्‌ कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सदरबाजार का शातिर बदमाश मोहम्मद रफीक उर्फ कांडा उर्फ डॉलर पिता मोहम्मद हनीफ कुरैशी (18) निवासी 2, बडवाली चौकी, इंदौर थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध हत्या के प्रयास, धंगा कराने, बलवा कराने व मारपीट आदि के 12 से अधिक अपराध पुलिस थाना सदरबाजार पर पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस के द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबधात्मक कार्यवाही की गयी परन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नही आने पर बदमाश की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु तथा क्षेत्र मे लोक शान्ति बनाये रखने हेतु पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा आरोपी मोहम्मद रफीक उर्फ कांडा उर्फ डॉलर के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण माननीय न्यायलय भेजा गया जो माननीय न्यायालयद्वारा आज दिनांक आरोपी को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत इंदौर शहर एवं शहर के सीमावर्ती जिलो से जिला बदर किया गया।

भंवरकुआ के शातिर बदमाश राजू के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य मे इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे बदमाश व अपराधियो के विरुद्ध सतत्‌ कार्यवाही की जा रही है। 
पुलिस थाना भंवरकुआ का शातिर बदमाश राजू पिता नेपाल सिंह (24) निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, झुग्गी झोपडी, इंदौर थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, नकबजनी एवं अवैध हथियार रखने आदि के 08 से अधिक अपराध पुलिस थाना भंवरकुआ पर पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस के द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबधात्मक कार्यवाही की गयी परन्तु इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नही आने पर बदमाश की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिए तथा क्षेत्र मे लोक शान्ति बनाये रखने के लिए पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा आरोपी राजू के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण माननीय न्यायलय भेजा गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आज दिनांक आरोपी को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत 06 माह के लिये इंदौर शहर एवं शहर के सीमावर्ती जिलो से जिला बदर किया गया।

मनचला वी केयर फॉर यू की गिरफ्त में


इन्दौर दिनांक 10.02.17- वी केयर फॉर यू द्वारा युवति को परेशान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 
      पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय व्ही केयर फॉर यू इंदौर आकर लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया जिसमें बताया कि उसके मोबाईल नंबर पर उसका पूर्व परिचित दुर्गेश ठाकुर जिसका मोबाईल नंबर 7247037514 है, पास की दुकान पर काम करता है, दुर्गेश ठाकुर पिछले कई दिनों सें फोन कर परेशान कर रहा है और आवेदिका के पति व भांजे को फोन लगाकर आवेदिका के चरित्र को लेकर अश्लील बातें कर रहा है जिससें घर मे पति पत्नि के बीच रोज झगडा हो रहा है। 
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर टीम व्ही केयर फॉर यू द्वारा अनावेदक दुर्गेश ठाकुर पिता सुल्तानसिंह ठाकुर (21) निवासी ग्राम तिलकवा तहसील पाटन जिला जबलपुर हाल मुकाम नंदबाग कॉलोनी इंदौर को पकड़कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है। 
        उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फॉर यू टीम की सराहनीय भमिका रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 148 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 10 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
10 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 25 गिरफ्तारी तथा 95 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिटी बस स्टाप डिपो स्वर्णबाग कालोनी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिलें 115 स्वर्णबाग कालोनी इंदौर निवासी भगवान पिता औंकार भालसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 845 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगीचेके पास कबीटखेड़ी मेन रोड़, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, सुन्दर नगर इंदौर निवासी-राजेश पिता पीरूलाल भामी, आदर्श मौलिक नगर निवासी-अजय उर्फ सोनू पिता सीताराम यादव, मां शारदा नगर निवासी-तरूण पिता सुनिल चौहान तथा 50 सुखलिया इंदौर निवासी-अमित उर्फ कालू पिता राजेन्द्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से आठ पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 21.30 बजें, विस्तारा कांकड़ के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लसूड़िया मोरी इंदौर निवासी कमल पिता अम्बाराम राजोरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़े मदरसे के सामने खजराना, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 79 सुपर पैलेस कालोनी खजरानानिवासी-आशिफ पिता मेराजुद्‌दीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 21.50 बजे, विक्टोरिया लायब्रेरी के सामने उषागंज छावनी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 13/1 खान बहादुर कंपाउण्ड जावरा कंपाउण्ड निवासी नवीन पिता रमेश चन्द्र तलरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 85 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

20 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्धबदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 13 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड सिमरोल से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गवली मोहल्ला सिमरोल निवासी-दिनेश पिता रमेशचंद्र यादव तथा माता मंदिर के पीछे कस्बा सिमरोलनिवासी सुखराम पिता शंरलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 17.30 बजे, सांई मंदिर के सामने पंचायत ग्राउंड महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें राज ठाकुर उर्फ विक्रम ठाकुर पिता ओमप्रकाश, शुभम चौहान पिता राजेन्द्र चौहान तथा शुभम पिवाल पिता नरेश पिवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला ग्राम जम्बुड़ी हप्सी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम जम्बुड़ी हप्सी इंदौर निवासी भंवर सिंह पिता पदमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिग्विजय नगर अहीरखेड़ी एवं हवा बंगला रोड़, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, आईडीए मल्टी तेजपुर गड़बड़ी इंदौर निवासी सोनू उर्फ भूरा उर्फ देवेन्द्र पिता बाबुलाल चौहान तथा 386 सी प्रजापत नगर इंदौर निवासी विशाल उर्फ बिट्‌टू पिता मुन्नालाल सुनहरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किये गये। 
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।