Friday, October 19, 2012

दिनांक 21.10.2012 को बड़ा गणपति से बिजासन मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा में यातायात के वैकल्पिक मार्ग

चुनरी यात्रा कार्यक्रम का समय निम्नानुसार संभावित रहेगा।
क्रमांक          स्थान का नाम                                                      समय
1                  बड़ा गणपति                                                    10:30 बजे
2                  वायरलेस टी                                                     11:00 बजे
3                  कालानी नगर                                                   12:00 बजे
4                  एरोडम थाने के सामने मंच पर आयोजन            13:00 बजे
5                  एयरपोर्ट गेट के सामने                                      14:00 बजे
6                  बिजासन माता मंदिर                                        14:30 बजे
7                  चुनरी यात्रा का पिछला हिस्सा ऑल क्लीयर       16:00 बजे

चुनरी यात्रा में लगभग 75,000 श्रृद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, यात्रा का मार्ग बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर पहुंचेगी। चुनरी यात्रा के समय आम जनता को मुखय मार्ग पर आवागमन करने में परेद्गाानी न हो और एयरपोर्ट से आने जाने वालों को सुविधा हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग रहेगें।
1  चुनरी यात्रा मार्ग - बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर तक।
ठण्  वैकल्पिक मार्ग शहर से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - व्हीआईपी मार्ग से टाटा स्टील होते हुए लक्ष्मीबाई नगर मार्ग पर छोटाबांगड़दा, सुपर कॉरिडोर होते हुए सेन्टल स्कूल के सामने से एयरपोर्ट।
2 वैकल्पिक मार्ग एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वालों के लिये - बापू मुराई कालोनी के सामने पंचशील नगर होते हुए पुलिस टेनिंग स्कूल के सामने होते हुए सामने टाटा स्टील, किला मैदान, मरीमाता की ओर।
क्ण् पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये वैकल्पिक मार्ग - विजयनगर से बापट चौराहा, सुखलिया, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला, सुपर कॉरीडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
3 पद्गिचम क्षेत्र के भंवरकुआं, राजेन्द्रनगर की ओर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले- महूनाका, रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, चंदननगर, धार रोड़, नावदा पंथ से दाहिने टर्न करके बिजासन होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
भारी वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्द्गान -
1.    समय प्रातः 8:00 बजे से देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरीडोर टर्निंग से वापस नही आ सकेगें यह वाहन सुपर कॉरीडोर से भंवरासला की ओर जा सकेगें।
2.    धार एवं महू, एबीरोड़ की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से धार की ओर एवं धार की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से महू, एबीरोड़ की ओर जासकेगें, महूनाका एवं गंगवाल की ओर प्रवेद्गा निषेध रहेगा।
3.    उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन जो धार की तरफ जाते है वह वाहन भंवरासला से एमआर 10 होते हुए बायपास से धार की ओर जा सकेगें, यह वाहन सुपर कॉरीडोर की ओर प्रतिबंधित रहेगे, लक्ष्मीबाई नगर, छोटा बांगड़दा रोड़ एवं मरीमाता से एयरपोर्ट तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
4.    राजमोहल्ला, टोरी कार्नर और जिंसी, वायरलेस टी एवं एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की ओर आने वाली यात्री बसें, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
सामान्य वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्द्गान -
1.    चुनरी यात्रा के समय चुनरी यात्रा के मार्ग पर बड़ा गणपति से बिजासन तक सामान्य वाहन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किये जायेगें।
2.    यात्रा मार्ग पर जब वाहन को प्रतिबंधित किया जायेगा तब वैकल्पिक मार्ग -
बी- टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा रोड़ होते हुए सुपर कॉरीडोर,
सी- पंचशीलनगर से 60फीट रोड़ होते हुए पुलिस टेनिंग स्कूल के सामने
डी- पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले विजयनगर से सुखलिया, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला होकर सुपर कॉरीडोर की ओर आ जा सकेगें।
इ- पश्चिम क्षेत्र सेएयरपोर्ट जाने वाले महूनाका, फूटी कोठी, चंदननगर, जवाहर टेकरी नावदापंथ तिराहे से बिजासन होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।
आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

चुनरी यात्रा में शामील होने वाले व्ही.आई.पी. एवं आमजन का मार्ग
1- व्ही.आई.पी. मार्ग - रेसीडेन्सी से रीगल, रीवर साईड रोड़, संजय सेतु, जवाहर मार्ग, मालगंज, लोहार पटटी, भाउ कॉनर, से बड़ा गणपति चौराहा
2- चुनरी यात्रा में मरीमाता की और से आने वाले भक्तगण किला मैदान से जिन्सी ,सुभाष मार्ग, कण्डिलपुरा पर भक्तजनों को उतार कर खाली वाहन को कण्ड़िलपुरा से टाटा स्टील, लक्ष्मीबाई नगर मार्ग,छोटा बांगड़दा होते हुयें सुपर कॉरीडोर पर पार्क होंगे।
3- भवरकुआ की और से आने वाले भक्तगण की बसें गंगवाल ,राजमोहल्ला, अन्तिम चौराहे से दाहिनें तरफ टर्न करके कैलाश मार्ग पर भक्तगणों को उतार कर लोहार पटटी होते हुये मॉलगंज, वियावानी, महूनाका,फूटीकोठी चन्दननगर, से नावदा पंथ दाहिने तरफ टर्न करके विजासन होते हुये सुपर कॉरीडोर पर पार्क होगें।




 
 

प्रीतमलाल दुआ कला विथिका में छवि तथा स्वरूप का प्रदशन


 
 


 
इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- पुलिस महानिरीक्षक रूस्तमजी सद्गास्त्र पुलिस महाविद्यालय श्री पवन श्रीवास्तव द्वारा आज दिनांक 19 अक्टूबर 2012 को अपनी प्रथम छायांकन प्रदशनी का आयोजन प्रदशनी स्थल - प्रीतमलाल दुआ कला वीथिका, रीगल चौराहा इंदौर में किया गया। प्रदशनी का उद्‌घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री केशव वर्मा, भापुसे द्वारा प्रातः 11.00 बजे किया गया। प्रदशित छायाचित्र का नाम छवि दिया गया तथा शाम 04.00 बजे श्रीमति भावना पवन श्रीवास्तव द्वारा घर की साज सज्जा (होम डेकोरेद्गान ) की प्रदशनी का आयोजन किया गया जिसका उद्‌घाटन पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमति अनुराधा शंकर द्वारा किया गया। होम डेकोरेशन प्रदशनी का नाम स्वरूप दिया गया। उक्त दोनो प्रदशनी 03 दिन और, आमजनों के लिये, प्रदशनी  स्थल - प्रीतमलाल दुआ कला वीथिका, रीगल चौराहा इंदौर में रखी गयी है जिससे की आमजन भी सुविधानुसार पधारकर इससे लाभांवित हो सके।

दिनांक 21 अक्टूबर पुलिस स्मृति दिवस पर 15वीं वाहिनी विसबल परिसर महेश गार्ड लाईन इंदौर में शहीदों को श्रृद्वांजलि दी जावेगी

इन्दौर -दिनांक19 अक्टूबर 2012- कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2012 को प्रातः 08.45 बजे 15वीं वाहिनी विसबल परिसर महेश गार्ड लाईन इंदौर में शहीदों को श्रृद्वांजलि मुखय अतिथि सर्व श्री के.सी. वर्मा, भापुसे अतिरिक्त पुलिस महानिदेद्गाक, आरएपीटीसी इंदौर के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल जिला इंदौर एवं माननीय जनप्रतिनिधिगण एवं जिले के समस्त प्रद्गाासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं जन सामान्य के द्वारा श्रृद्वा सुमन अर्पित किये जायेंगे।
          दिनांक 01.09.11 से 31.08.12 तक कर्तव्य पर शहीद होने वाले कर्मचारी/अधिकारी जिसमे देश के समस्त राज्य/संघशासित पुलिस बल एवं पेरामिलिट्री फोर्स के शहीदों की सूची का वाचन श्री आर. सी. पवार, सेनानी 15 वीं वाहिनी द्वारा किया जावेगा। जिला बल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी विसबल एवं 15 वीं विसबल एवं नगर सेना के दलों द्वारा शहीदों को सलामी दी जावेगी। सम्पूर्ण  कार्यक्रम श्री वरूण कपूर, भा.पु.से पुलिस महानिरीक्षक, विसबल इंदौर/पीआरटीएस इंदौर के निर्देश एवं नेतृत्व में संपादित किया जा रहा है।
          ज्ञात हो कि इस वर्ष कुल 566 अधिकारी/कर्मचारीद्वारा प्राण न्योछावर देश सेवा एवं भारत माता की रक्षा में अपने कर्तव्य पर प्राणों की आहूति दी। जिसमें म.प्र. पुलिस बल के 10 वीर सपूतों द्वारा प्राण न्योछावर किये है।

05 आदतन तथा 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 68 गिरफ्तारी, 210 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को 07 स्थाई, 68 गिरफ्तारी व 210 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो कीतामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को 20.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गली नं. 7 नेहरूनगर से ताद्गा पत्ती द्वारा हारजीत का जुआ खेलते हुए मिले विनोद, किद्गान, मुकेद्गा तथा अन्य साथियों  को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
  पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को 13.00 बजे  सोमनाथ की चाल खेल ग्राउण्ड के पास से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले प्रकाद्गा पिता चंदू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 340 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस चौकी केपास महू रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सिमरोल निासी संतोष उर्फ सत्यनारायण पिता नर्मदा प्रसाद (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3 हजार 575 रूपये कीमत की 95 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
  पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को पंढरीनाथ थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बक्षीबाग कमाठीपुरा निवासी नंदू पिता छोठेलाल (56) तथा सदर निवासी प्रकाद्गा पिता छोठेलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 हजार 500 रूपये कीमत की 50 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
  पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को 20.45 बजे महाराणाा प्रताप नगद पानी की टंकी के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता बद्रीलाल (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
  पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को 19.30 बजे अनाज मण्डी के पास मानपुर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले मानपुर निवासी सुभाष पिता शंकर  (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये कीमत की 15 क्वाटर देद्गाी शराबबरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को 11.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजबाडा वाईन शॉप के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम विलवा थाना द्गिावदानपुरा जिला जयपुर राजस्थान निवासी भगवान पिता बद्रीनारायण (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त की गयी।
  पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर 2012 को 10.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शास्त्री ब्रिज के पास छोटी ग्वालटोली से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 48 न्यू एकता नगर मूसाखेडी इंदौर निवारसी उमेद्गा उर्फ मुकेद्गा पिता सुभाष (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।