Thursday, February 9, 2012

संजय ठाकरे हत्याकांड का फरारी ईनामी बदमाश पकडाया

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2012- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध इन्दौर श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना लसूडिया क्षैत्र के अंतर्गत तुलसी नगर में संजय ठाकरे हत्याकांड के अपराध क्रमांक 223/11 धारा 302,34 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट में घटना दिनांक से फरार आरोपी राहुल पिता जमनादास उर्फ राजेन्द्र निवासी शिवाजी नगर इंदौर किसी गंभीर घटना को अंजाम देने हेतु इंदौर शहर में घूम रहा है । आरोपी ने उक्त अपराध में हत्या करने के पहले करीब तीन दिन तक रैकी कर हत्या की थी तथा घटना के अंजाम देने हेतु अपने हिस्से में आये सुपारी के 60 हजार रूपये भी ले चुका है।
           उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंत राठौर व उनकी टीम के सउनि विजेन्द्र जाट, प्र.आर. नाथूराम दुबे आरक्षक चंदरसिंह ,रणवीरसिंह ,रमेश ,श्याम पटेल, अवधेश अवस्थी को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। निरीक्षक जयंत राठौर ने अपनी टीम के सहित पतारसी की तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल पिता जमनादास उर्फ राजेन्द्र को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया है।

अज्ञात व्यक्ति का डिकम्पोज्ड शव कुऍ से बरामद

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2012- पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना बेटमा क्षैत्रांतर्गत नासिर खान के खेत के पक्के कुऍ में, गंभीर नदी के किनारे गॉव धरावरा के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव कुऍ के पानी में तैरता हुआ पाया गया। मृतक के दोनो हाथो व पैरो पर डिजाईनदार मेंहदी रची हुई थी तथा दाहिने हाथ के पोछे के ऊपर अंगूठे के पास ज्ञण्ब्ण् खुदा हुआ था। मृतक ने लाल रंग की गोल गले सेल्फ डिजाईन की टी-द्गार्ट पहन रखी थी जिस पर च्न्ड। जगह-जगह लिखा था। मृतक ने काले रंग का जिन्स का डेनिम कंपनी का पेंट, सफेद सेन्डो बनियान एवं काले रंग का रेडीमेड नेकर पहन रखा था। मृतक के पास कुऍ में गहरे हरे रंग के सेल्फ डिजाईन वाले फेंसी स्लीपर पाये गये। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष, रंग गेहुऑ, मध्यम बदन एवं लंबाई लगभग 05 फीट 07 इंच पायी गयी। मृतक के बाये हाथ में स्टील का कढ़ा पहने था, तथा दाहिने हाथ में लाल रंग का कलावे का धागा बना था।पुलिस थाना बेटमा द्वारा मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया जाकर आवद्गयक जांच पड़ताल की जा रही है। घटना स्थल का निरीक्षण डॉ. सुधीर शर्मा ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा किया जाकर विवेचना हेतु आवद्गयक दिद्गाा निर्देद्गा दिये गये।

06 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 स्थाई, 47 गिरफ्तारी व 177 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 फरवरी 2012 को 14 स्थाई, 47 गिरफ्तारी व 177 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयोद्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 15 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2012 को 15.30 बजे 236 मालवीय नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें महेन्द्र, जयंत, आद्गाीष, संजय, जितेन्द्र, उमेद्गा, सुरजीत तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 हजार 150 रूपयें नगदी, 01 लेपटॉप, 12 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2012 को 15.30 बजे नाले पर नंदननगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले नफीस पिता मोहम्मद शफी (38) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 380 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2012 को 13.50 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर लालगली परदेद्गाीपुरा काम्पलेक्स के पीछे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले यही के रहने वाले मोहसीन पिता अब्दुल तथा पिन्टू पिता मंगल को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2012 को 16.50 बजे 70/1 गोमा की फेल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भागीरथ पिता रामलाल तथा महेद्गा पिता मिश्रीलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2012 को 17.00 बजे नाहरखेड़ी तिराहा से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये सिसाराम तथा प्रभू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये 01 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2012- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2012 को 22.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे कॉलोनी कलाली के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले खान कलाली रेल्वे पटरी के पास महू निवासी इस्लाम पिता फकीर मोहम्मद (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 1 हजार 800 रूपये कीमत की 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है