Monday, February 7, 2011

चार पहिया वाहन चोरों के अंर्तराज्यीय गिरोह के दो आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार, चोरी के ०२ चार पहिया वाहन बरामद

इन्दौर - दिनांक ०७ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री महेषचंद जैन ने बताया कि शहर में बढ़ती हुई वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुऐ वाहन चोरों पर शिकंजा कसने एवं वाहन चोरी की रोकथाम  हेतु  उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिंह के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक एस.एस. यादव ,उप निरीक्षक किशन पंवार ,प्र.आर. संजयसिंह भदौरिया ,आर. विश्वास पाण्डे , रणवीर सिंह , जितेन्द्र परमार , अमरसिंह की टीम ने मुखबिर की सूचना पर से वाहन चोर गिरोह के सदस्य सागर पिता बाबूलाल गोस्वामी (३८) निवासी वृन्दावन कालोनी बाणगंगा को पकडकर पूछताछ की तो उसने बताया कि सुनील निवासी गडबडी पुलिया व अकील दोनों मिलकर डुप्लीकेट चाबी से इंदौर शहर से चार पहिया वाहन चोरी करके रतलाम ले जाते है तथा रतलाम में गाडी सागर के सुपुर्द कर देते है।
        सागर गोस्वामी रतलाम में गाडियां कमलेश पावेचा को बेच देता था । कमलेश पावेचा चोरी के वाहनों को गुजरात ,राजस्थान व रतलाम के आसपास गांवों में बेचता था । कमलेश पावेचा निवासी २९ सुभाष मार्ग रतलाम को हिरासत में लेकर उसकी निषादेही पर अभी तक २ चार पहिया वाहन बरामद किये गये है । जिसमें एक महिन्द्रा मेक्स जीप जो अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से दिनांक २७ जनवरी को चोरी हुई थी तथा एक टाटा तूफान गाडी कुल कीमती ०८ लाख रूपये की बरामद की गई। इनका साथी सुनील निवासी गडबडी पुलिया इंदौर व अकील फरार है पकडे गये दोनों वाहन चोरों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक इन्होंने ८ गाडिया चोरी कर बेचना स्वीकार किया है। वाहन चोर गिरोह से ओर भी चार पहिया व दो पहिया चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है ।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ फरवरी २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ के २२.३५ बजे राजमोहल्ला महूूॅ निवासी अलकेष पिता महेन्द्र सोनकर (३०) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अलकेष सोनकर एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसके विरूद्व थाना महूॅ एवं अन्य थाना क्षेत्रों में कुल ३० अपराध पंजीबद्व है जिसमें मारपीट, चाकूबाजी, लूट, हत्या का प्रयास, जहरीली शराब जैसे गंभीर अपराध है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ०३.१२.१० से एक वर्ष के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अलकेष पिता महेन्द्र सोनकर (३०) निवासी राजमोहल्ला महूॅ को ०६ फरवरी २०११ को २१.३० बजे आरसीएम तिराहा के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस महूॅ द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

म.प्र पुलिस की बाल सहायता प्रकोष्ठ और इंदौर चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

इन्दौर - दिनांक ०७ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री कुमार सौरव ने बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीर सिंह भदौरिया के निर्देषन में थाना प्रभारी परदेषीपुरा संतोष सिंह भदौरिया के नेतृत्व में म.प्र पुलिस की बाल सहायता प्रकोष्ठ और इंदौर चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान मे एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया। जिसमे बच्चो से संबंधित मुद्दो पर कार्यरत समस्त षासकीय एवं गैरषासकीय संगठनो की कार्यषाला दिनांक ०७/०२/२०११ को विषेष किषोर पुलिस इकाई थाना परदेषीपुरा परिसर मे आयोजित की गयी।
        बैठक मे उपेक्षित, बीमार एवं विधी विवादित किषोर को उनके पोषण, जीने के संसाधन, सुरक्षा व षिक्षा उपलब्ध कराने हेतु षहर मे संचालित सभी षासकीय एवं गैरषासकीय संगठनो को आमंत्रित कर समन्वय बैठक ली गयी बैठक मे महिला बाल विकास विभाग,बाल श्रम विभाग,बाल सहायता प्रकोष्ठ,चाइल्ड लाइन एवं षहर मे बच्चो के लिए संचालित संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने भाग लिया।
        बैठक मे इंदौर पुलिस के अधीन कार्यरत एसजेपीयू (विषेष किषोर पुलिस इकाई इंदौर) जो कि यूनीसेफ एवं इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क की सहायता से षहर मे संचालित की जा रही हैं की कार्यप्रणाली एवं षासकीय एवं गैर षासकीय संस्थाओ से किस प्रकार तालमेल रखा जावे इसकी जानकारी सदस्यो को दी गई। जे.जे.बी.(बाल सहायता प्रकोष्ठ) एवं सी.डब्लूय.सी.(बाल कल्याण समिती) के बीच समन्वय बनाने हेतु एवं बच्चे को षीघ्र अतिषीघ्र संबंधित संगठन तक कैसे पहुचाया जाए और इसकी पुर्नवास की जानकारी दी गई।
          श्री दीपेष चौकसे कार्डीनेटर चाइल्ड लाइन संस्था द्वारा किषोर न्याय अधिनियम २००० (बालको की देख रेख एवं संरक्षण अधिनियम) के प्रावधानो एवं उनके पालन करने की प्रक्रिया से सदस्यो को अवगत कराया गया। बच्चो को उपयुक्त संस्था/स्थान पर पहुचाने के लिए क्या प्रोटोकोल होना चाहिए की जानकारी के साथ ही बच्चो के मेडिकल परीक्षण की प्रकिया को सरल बनाने हेतु प्रस्ताव भेजे जाने हेतु सहमती प्राप्त की गयी।
        कार्यषाला मे माननीय न्यायाधीष श्री आर.के. श्रीवास जे.जे.बी. इंदौर, श्री आर.के.सिन्हा महिला बाल विकास अधिकारी इंदौर एवं संस्थाओ के अन्य सदस्यगणो ने भाग लिया। उपरोक्त कार्यषाला के आयोजनकर्ता एवं श्रीमती बीला खरते उप पुलिस अधीक्षक जे.ए.बी. इंदौर ने बताया कि इस कार्यषाला के आयोजन का मुख्य उद्देष्य विधि विवादित/उपेक्षित बच्चो को उनके जीने का अधिकार, पोषण एवं सुरक्षा दिलाने के लिए सक्रिय रूप से सार्थक कदम उठाना है।  

०४ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०७ फरवरी २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को ०२ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ फरवरी २०११- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १७.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले रामनगर इंदौर निवासी हरी उर्फ रमेष पिता बालू (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार २०० रूपये कीमत की ६० लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १०.३० बजे बंडा बस्ती महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रषीद उर्फ गम्टी पिता मोहम्मद गुलाम (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १९५० रूपये कीमत की ६५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को ०७.४० बजे रेल्वे कॉलोनी महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बडगौंदा निवासी इमरान पिता रफीक (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ५८ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १०.५० बजे नावदा पंथ चौराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले बिसनावदा निवासी सतीष पिता मोहन पटेल (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १५.१५ बजे लंका टेकरी के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम असरावद निवासी मुकेष पिता रमेष मालवीय (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए मिले ३१ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ फरवरी २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १९.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तिरूपति नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजय, कपिल, विक्रम, आकाष तथा ऋषि को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८३०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को २१.३० बजे नेहरू नगर राऊ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले शेरू, तेजराम, ब्रजलाल, राजू, सोनू तथा गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५९१० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को २२.५० बजे बैराठी कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले धर्मेन्द्र, जसवीर, परेष कुमार, सूरज तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १६.०० बजे राजकुमार ब्रिज के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नंदू, सुनील, यषवंत, किषन, मनोज, करण तथा हरीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १५.२० बजे पिलिया बाखल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नितिन, अखिलेष, पवन, आलोक, रोहित तथा पिन्टू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १३.४० बजे शुक्ला नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राहुल तथा षिव परमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३० रूपये नगदी व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०७ फरवरी २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को २३.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विकास गार्डन स्कीम नं. ५४ इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५१२ रामनगर इंदौर निवासी इस्माईल पिता मेहबूब खॉ (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देषी कट्टा १२ बोर मय एक कारतूस बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०६ फरवरी २०११ को १५.०० बजे ग्राम झलारा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले श्याम पिता रामसिंग कीर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।