Sunday, March 6, 2011

११ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ११ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ स्थायी, ४८ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०६ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १२ स्थायी, ४८ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०६ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ मार्च २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १५.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ४४ विनोबा नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले लक्ष्मीनारायण, षिव, मनोहर तथा गुरूद्वीन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७५ रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १८.०० बजे चंद्रावतीगंज से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले राजू तथा रमेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपए तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०६ मार्च २०११- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नाहर खेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दषरथ पिता गब्बू भील (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६५० रूपए कीमत की ५५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १६.३० बजे इमली बाजार इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले १७२ बक्षीबाग इंदौर निवासी विकास पिता छगनलाल गौड (१९), इमलीबाजार निवासी षिवप्रसाद पिता बिहारीलाल (६०) तथा भोई मोहल्ला निवासी गणेष पिता नारायण भोई (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७१० रूपए कीमत की ३८ क्वाटर देषी शराब तथा ५०० ग्राम भांग बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १७.३० बजे महेष यादव नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बलराम पिता अमरसिंह भील (२१) तथा वृंदावन कॉलोनी इंदौर निवासी ब्रजनारायण पिता रामदुलारे (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपए कीमत की ४५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १३.३० बजे अजनोद तिराहा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले इन्द्रानगर कॉलोनी निवासी कमल पिता मदनसिंह यादव (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १६.३० बजे ग्राम अवलाय से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता रामचंद्र (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १९.०० बजे गुर्जरखेडा तिराहा से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले पत्थरनाला किषनगंज निवासी मूलचंद्र पिता रामनाथ लोधी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०६ मार्च २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता राजेष चौकसे (२१) तथा महाराणाप्रताप नगर निवासी योगेष उर्फ कालू पिता प्रेमनारायण (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ चाकू तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
               पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को २२.३० बजे कुषवाह नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २३/३ महेष यादव नगर इंदौर निवासी भारत उर्फ बब्बन पिता मनोहर मराठा (२३) तथा जयहिन्द नगर निवासी मनीष पिता मुन्नालाल धानुक (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ खंजर तथा ०१ छुरा बरामद किया गया।
             पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को ०५.३० बजे पटेल ब्रिज के नीचे इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १९/३ छत्रीबाग इंदौर निवासी फिरोज पिता हारून (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
            पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १०.३० बजे निरंजनपुर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले इटारसी रोड बैतूल निवासी दीपक पिता मिट्ठूलाल पाल (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०५ मार्च २०११ को १२.१५ बजे गाडी अड्डा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गौतमपुरा पंढरीनाथ निवासी अब्दुल समद पिता अब्दुल मजीद (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ कटार बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।