o
आरोपियो के विरुद्ध आदेश उल्लंघन के
तहत धारा 188, 269 भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध।
इन्दौर दिनांक 24 अप्रैल 2021 - जिला दंडाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वारा covid-19 corona virus से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन जनता कर्फ्यू आदेश पारित किया गया। उक्त आदेश का पालन करानें हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया व्दारा शहर मे जनता कफ्र्यु का सही से पालन करानें के निर्देश दिये गये है। इसी तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्रीमति नंन्दनी शर्मा के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना आजाद नगर के थाना प्रभारी श्री मनीष डाबर एवं उनकी टीम द्वारा जनता कफ्र्यू का उल्लघंन करनें वाले जिम संचालक एवं जिम करनें वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
मुखबिर की सूचना पर पूलिस टीम उनि वैसाखू धुर्वे, आर 864 सुनील व आर 27 डोंगर सिह द्वारा नगर निगम इन्दौर टीम के जोनल अधिकारी अतिक खान, साकिर खान, रवि बगाना व विश्व मोहन दुबे की उपस्थिति मे पवन पुरी कालोनी पालदा इन्दौर पहुच कर दबिश दी। जहां स्थित एस के जिम मे कुछ लोगो की चिल्ला चोट की आवाज आयी तो अवाज सुन कर मय हमराह टीम द्वारा मौके पर पहुचकर देखा कि बिल्डिंग के प्रथम फ्लोर पर एस के जिम स्थित है, वहा 09 लड़के जिम करते हुए चिल्ला चोट कर हुड़दंग कर रहे थे। जिन मे से किसी भी व्यक्ति ने किसी प्रकार का सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया ना ही कोई मास्क पहना हुआ है। जिनके द्वारा एकत्रित होकर जिम रुम मे पाये गये इस तरह इन लोगो के व्दारा शासन व्दारा कोविड -19 संक्रमण बीमारी के दिये गये निर्देशो का पालन न करते हुए संक्रमण को बढ़ावा दिया जा रहा था। उक्त 09 लड़को से प्रत्येक से नाम पता पुछने पर अपना नाम क्रमशः (1) राहुल पिता बनसिंह भूसारिया उम्र 23 साल निवासी नायता मुण्डला जिला इन्दौर, (2) गोलू पिता कैलाश मीणा उम्र 23 साल निवासी कुम्हार भट्टी पालदा इन्दौर, (3) गौरव पिता गणेश मनावारे उम्र 21 साल निवासी पवनपुरी पालदा इन्दौर, (4) संजय पिता रेवसिह कनेल उम्र 23 साल निवासी पवन पुरी कालोनी पालदा इन्दौर, (5) अमन पिता कैलाश मीणा उम्र 19 सालन वासी कुम्हार भट्टी पालदा इन्दौर, (6) गौरव पिता राजु राठौर उम्र 19 साल निवासी बाबूलाल नगर इन्दौर, (7) रजत पिता जितेन्द्र सिंगाड़े उम्र 24 साल निवासी चितावद काकड़ दरगाह वाली गली इन्दौर, (8) बल्लू पिता शान्तीलाल यादव उम्र 20 साल निवासी- पवनपुरी पालदा इन्दौर, (9) अमन पिता अखिलेश तिवारी उम्र 20 साल निवासी दुर्गा नगर पालदा इन्दौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा जिम संचालक राकेश सिलावट एवं अन्य 9 लोगो के विरूद्ध कोविड - 19 का गाईड लाईन का पालन न करने पर श्रीमान जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश क्र 2096ध्री एडीएम/2021, इन्दौर दिनांक 20/04/2021 का उल्लंघन किया गया जो धारा 188, 269 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।