Tuesday, February 23, 2010

धार्मिक उन्माद फैलाने वाले दो शातिर बदमाश, रासुका के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक २३ फरवरी २०१०- पुलिस महू द्वारा महू थाना क्षैत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलो पर अण्डे फैंकना, भडकाऊ पर्चे बाटंना ,आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशो आशुतोश पिता मोहनलाल चौरसिया (२५) निवासी भोलागली महू, तथा जाहिद उर्फ जाईद पिता सुभानखान निवासी शंकर खिलोने वाले का बगीचा सिमरोल रोड महू की अपराधिक गतिविधियो पर अंकुल लगाने हेतु पुलिस महू द्वारा विगत दिनो दोनो शातिर बदमाशो के विरूद्ध राष्टी्रय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करने हेतु जिलाधीश इन्दौर से निवेदन किया गया था जिस पर जिलाधीश इन्दौर द्वारा दोनो आरोपियो की अपराधिक गतिविधियो को देखते हुए उपरोक्त दोनो आरोपियो को राष्टी्रय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध करने हेतु वारन्ट जारी किये थे। जिसकी तामिली करते हुए थाना प्रभारी महू दोलतसिह गुर्जर व उनके स्टाफ द्वारा आज दिनांक २३ फरवरी २०१० को दोनो शातिर बदमाशो आशुतोश पिता मोहनलाल चौरसिया (२५) निवासी भोलागली महू, तथा जाहिद उर्फ जाईद पिता सुभानखान निवासी शंकर खिलोने वाले का बगीचा सिमरोल रोड महू को गिरफ्तार कर लिया है, तथा उपरोक्त दोनो आरोपियो को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध रखने हेतु केन्द्रीय जैल भोपाल भेजा गया है।

०६ आदतन अपराधी एवं १३ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये

जुऑ/सट्टा खेलते हुए पॉच जुॅआरी गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा दिनांक २२ फरवरी २०१० को एमवायएच मेडीकल कालेज केम्पस के पास माता मन्दिर के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विक्की, विलास, विनायक, तथा प्रवीणकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस किशनगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २२ फरवरी २०१० को ग्राम भैसलाय आम रोड से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही छोटाबाजार महू निवासी महेश पिता रामचन्द्र (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इके कब्जे से ३६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस  द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित तीन बदमाश गिरफ्तार ,

  पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २२ फरवरी २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी  राजकुमारीबाई पति कैलाश पासी (३७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।      पुलिस खुडैल द्वारा दिनांक २२ फरवरी २०१० को ग्राम पिवडाय खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम पिवडाय निवासी रणजीत पिता भागीरथ (४७)तथा शोभाराम पिता शंकरलाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ बाटल बीयर व १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।