Wednesday, October 23, 2013

प्रस्तावित आमसभा हेतु यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- ''दिनांक 24 अक्टूम्बर 2013 को क्राग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के इन्दौर आगमन पर दशहरा मैदान पर आम सभा होना प्रस्तावित है श्री गांधी का कार्यक्रम दोपहर 02.00 बजे से 05.00 बजे के मध्य संभावित है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा एयरपोर्ट से कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका होकर दशहरा मैदान तक निम्नानुसार यातायात/डायवर्शन व्यवस्था की जायेगी :-
1. एयरपोर्ट से कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति, राज मोहल्ला, गंगवाल बस स्टैण्ड, महू नाका होकर दशहरा मैदान तक कालानी नगर वायरलेस टी, बडा गणपति एयरपोर्ट व्ही.आई.पी. मार्ग एयरपोर्ट से दशहरा मैदान तक कारकेड के आने व जाते समय चरणबद्ध तरीके से वाहनों का डायवर्शन किया जायेगा । 
2. महूनाका से अन्नपूर्णा तरफ जाने वाले व अन्नपूर्णा से महूनाका आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त दिनांक को इस मार्ग के स्थान पर महूनाका से रणजीत हनुमान रोड होते हुये फुटी कोठी तत्पश्चात्‌ पश्चिमी रिंग रोड एवं कालोनियों के अन्दर के मार्गो का उपयोग करें । 
3. कार्यक्रम के समय कोध्यान में रखते हुये कारकेड के आवगमन के समय मुखय मार्ग पर स्थित स्कूलो से बसों का आवागमन प्रभावित न हो इस लिये मुखय मार्ग के स्थान पर वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने का अनुरोध है । 
4. श्री गांधी के आगमन से 2 घन्टे पूर्व मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहन का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे। 
5. उपरोक्त प्रस्तावित समय में एयरपोर्ट एवं हातोद की जाने वाले वाहन चालक टाटा स्टील चौराहे से छोटा बागंदडा से सुपर कॉरीडोर होते हुये जा सकेगे ।

87 आदतन व 31 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 87 आतदन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

52 स्थायी, 110 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22अक्टूबर 2013 को 52 स्थायी, 110 गिरफ्तारी व 198 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार ग्राम लक्ष्मणखेड़ी काकड़ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अनिश, जितेन्द्र, राजा, जोगेश, जितेन्द्र, हेमराज, रज्जाक, मोहन, मुन्ना, शिवकरण, जावेद, पिंटू तथा विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 43 हजार 770 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सुदामानगर निवासी सचिन पिता फतेसिंह चावले (29) तथा श्रीजी वाटिका केपास इंदौर निवासी सोनू पिता अनिल भील (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
         पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 18.15 बजे, बायपास रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले ग्राम पालदा निवासी बलराम पिता चतरनाथ (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
       पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 16.00 बजे, शंकरबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले गोविन्द पिता हरीदास पंडित (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, ग्राम कड़ोदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले वासुदेव पिता पीराजी राठौर (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 830 रूपये कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 15.00 बजे, मानपुर बस स्टैण्ड चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुयेमिले सेनपुरा निवासी भंवरसिंह पिता बाबूलाल (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 18.30 बजे, बाड़ी मोहल्ला राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिली यही की रहने वाली भागवंती बाई पति सुरेश (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 02 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 23 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यादव मोहल्ला महूॅ निवासी राजू उर्फ उमा पंडित पिता रामचंद्र (42) तथा सारवान मोहल्ला निवासी राजेन्द्र पिता छगनलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 पिस्टल मय मैगजीन तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
           पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 20.35 बजे, मालवामील चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचम की फेल इंदौर निवासी कमल पिता बाबूलाल गुलाटी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 11.10 बजे, मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भील कॉलोनी निवासी पिंटू उर्फ राज पिता दिलीपसिंह भील (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 15.45 बजे, बाणेश्वरी कुंड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाराव निवासी सुनिल पिता बाबूलाल रावले (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, बद्रीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मंडलावदा निवासी नरेन्द्र पिता काशीराम गुर्जर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।