Wednesday, March 16, 2011

६ टाटा मैजिक तथा १ सिटीबस सहित कुल ५२९ वाहनों पर कार्यवाही, ४७ हजार २०० रूपये अर्थदण्ड वसूल

इंदौर -दिनांक १६ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में ६ टाटा मैजिक पकड़ी गयी जिन पर रूट नहीं लिखा था, ऐसे वाहनों को पकड़कर यातायात में उन वाहनों पर के रूट लिखवाये गये तथा अर्थदण्ड किया गया । १ सिटी बस, वाहन के विरूध्द रॉग पार्क उल्लंघन पर कार्यवाही की गयी ।
                   आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ५२९  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४७,२०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १८३ रॉग पार्क होने पर, २३९  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, ६६ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ४१ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंधन करने पर, अर्थदण्ड की कार्यवाही ।
                   व्यस्त मार्गो पर स्थित दुकानदारों के विरूध्द आज यातायात विभाग तथा नगरपालिक निगम ने मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दुकानदारों व्दारा अपनी दुकान के सामने दुकान सीमा से अधिक सीमा कवर करते हुए रखे गये विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक सामाग्री को नगरपालिक निगम व्दारा जप्त किया गया । यातायात विभाग व्दारा इन दुकान के सामने रॉग पार्क खड़े १८३ वाहनों के विरूध्द क्रेन कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड किया गया ।  नगरपालिक निगम एवं यातायात विभाग की संयुक्त कार्यवाही आज  एम.टी.एच.कम्पाउण्ड से प्रारम्भ होकर रिव्हर साईड रोड़ पर संजय सेतु के बीच की गयी ।

होली, रंगपंचमी के आगामी त्यौहारो के संबंध में नगर सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

इन्दौर - दिनांक १६ मार्च २०११- नोडल अधिकारी श्री मनोज राय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने बताया कि नगर सुरक्षा समिति की आगामी त्यौहारो को देखते हुए एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें होली रंग पंचमी पर व्यवस्था, नये सदस्यो को शामिल करने का अभियान, सभी संयोजको के कार्यो का मूल्यांकन, सक्रिय सदस्यो को अधिक जवाबदारी देने के लिए, तैराकी तथा फर्स्ट-एड का परीक्षण आदि के संबंध में बताया गया कि जो भी सदस्य इनमें भाग लेने के इच्छुक है वह अपने नाम नगर सुरक्षा समिति के केन्द्रिय कार्यालय में दे सकते है।
              सभी सदस्यो को यह भी समझाया गया कि अपने क्षेत्र में ऐसे जगहो पर होली न जलाने का मोहल्ले/कॉलोनी वासियो से अनुरोध करे जहॉ से यातायात व्यवस्था में व्यवधान हो। बिजली के तारो के निचे होली न जलाई जाये, स्पीकर अधिक आवाज में न बजाये, जबरन किसी पर रंग नही डाला जाये। जल संकट को देखते हुए कम से कम पानी इस्तेमाल किया जाए। होलिका दहन परंपरा का निर्वाह कम से कम लकडी से किया जाए, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठने दे, रात्री गस्त में पुलिस को अपना सहयोग करे, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर तत्काल पुलिस को सूचित किया जाए।
              नगर सुरक्षा समिति की ओर से जिला संयोजक रमेष शर्मा, जिला प्रवक्ता अमरजीतसिंह सूदन, पूर्वी संयोजक सुधीर ऐरन, पष्चिमी संयोजक तरणजीतसिंह छाबडा ने आष्वस्त किया कि होली, रंगपंचमी का त्यौहार परंपरा अनुसार मनाया जायेगा तथा किसी भी प्रकार कि अप्रिय स्थिति निर्मित नही होने दी जायेगी। पुलिस को कानून व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे।

०६ आदतन, २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थायी, ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १६ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ मार्च २०११ को ०८ स्थायी, ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वायएन रोड कम्युनिटी हॉल के सामने से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विष्णु, संतोष तथा भगवानदास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
               पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०११ को १६.३० बजे ९ मील फांटा दतोदा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही दतोदा के रहने वाले मोनू पिता कैलाष कुमावत (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
               पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०११ को १५.३० बजे भिस्ती मोहल्ला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता श्यामलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११० रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ मार्च २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार ग्राम राजोदा मेनरोड से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम राजोदा निवासी अंबाराम पिता नारायण मोची को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०११ को ११.५० बजे नेहरू नगर राऊ झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली अमृतीबाई पति देवकरण हरीजन (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपए कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १६ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०११ को ०९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वल्लभ नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विकास पिता अरूण नायक (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
              पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १५ मार्च २०११ को ११.१५ बजे पीठ रोड महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेष पिता तुलसीराम वर्मा (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।