Monday, November 14, 2016

बाल दिवस के अवसर पर संजीवनी बाल केन्द्र छत्रीपुरा पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के द्वारा सेमीनार का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 14 नवम्बर 2016- आज दिनांक 14.11.12 को बाल दिवस के अवसर पर इंदौर पुलिस द्वारा संजीवनी बाल केन्द्र छत्रीपुरा पर इंदौर जिले के समस्त थाना के बाल पुलिस अधिकारियों के सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक बच्चें सामिल हुये। पुलिस अधिकारियों, संचालक संजीवनी बाल केन्द्र छत्रीपुरा एवं चाईल्ड लाइन के अधिकारियों द्वारा  बाल दिवस के बारे में बताया गया कि ''चाचा'' जवाहर लाल नेहरू जी, जो कि हमारे भारत देश के प्रथम प्रधान मंत्री रहे है वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे इसलिए उनके जन्म दिवस पर बाल दिवस मनाया जाता है। इसके अतिरिक्त समस्त थाना के बाल कल्याण अधिकारियों को बच्चों के अधिकारों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। चाईल्ड लाइन के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों द्वारा बच्चों की सुरक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स दी गयी। पुलिस अधिकारियों के द्वारा बाल पुलिस अधिकारियों को टिफिन बॉक्स, कॉपी-पेन आदि गिफ्ट तथा मिठाईयां वितरित किये गये।

Police Officer of the Week 14-11-16

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 38 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 14 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 21 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 नवम्बर 2016 को 06 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 14 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 नवम्बर 2016 को 01 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी तथा 27 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 नवम्बर 2016- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 नवम्बर 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास पीठ रोड़ महूं से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीठ रोड़ गुजरखेड़ा महूं निवासी मन्नु पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3910 रूपयें कीमत की 89 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 13 नवम्बर 2016 को 00.20 बजे, सागोर रोड़ पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, शंकरपुरा निवासी आशीष पिता भोलाराम बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3330 रूपयेंकीमत की 11 बॉटल बियर एवं 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 नवम्बर 2016-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 नवम्बर 2016 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास पीठ रोड़ महूं से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान आम रोड़ पर शराब पीते हुये मिलें, सतीष पिता किशनलाल दामोदर तथा दयाराम पिता रामसिंह ठाकुर को पकडा गया। 
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।