Thursday, October 10, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 10 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को 04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 73 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 15 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रघुनदंन बाग कालोनी और ईश्वर नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जगदीश, प्रेमनारायण, करण पिता रमेश, कप्तान और मंजीत, आकाश वर्मा, दीपक, अंकित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा मंडी ब्रिज के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कृष्णकांत, सुनील कुमार, रज्जु शर्मा, नरेश चंदानी, पारस जोशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वाराकल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास नगर मेन रोड पर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 131 आदर्श मौलिक नगर निवासी चम्पालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पठान की होटल के सामनें नाहरशाह वाली दरगाह खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 54 शेरशाह शुरी नगर खजराना निवासी रेहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 88 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को 13.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी पुलिया के पास भमौरी से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, 1/5 विजय नगर इंदौर निवासी राजकिशोर पिता बाबूराम ओझा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराबजप्त की गई।
पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगलाखेडी से अवैध शराब बेचतें हुए मिलें, गंगलाखेडी निवासी मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5220े रूपयें कीमत की 87 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआ द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होल्कर कालेज के सामनें पुल के नीचें और एप्पल अस्पताल टी मैकेनिक नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 1734 कुदंन नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर निवासी लखन पिता हरिराम घागसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, पानी की टंकी के पास राजनगर इंदौर निवासी कौशल और भील मोहल्ला दुर्गा कालोनी जवाहर टेकरीथाना चदंनग नगर निवासी गोपाल पिता राजकुमार लुनिया और पहली गली रामानंद नगर निवासी चदंन पिता अनिल दाहके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी हातोद पालिया रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, नई आबादी हातोद इंदौर निवासी सावन भाटिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।