Monday, September 3, 2018

यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2018- राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं व इनसे होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेद्गा स्तर पर दिनांक 04.09.2018 से 11.09.2018 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त अभियान दिनांक 04.09.18 से 11.09.18 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जावेगा। इस अभियान का शुभारंभ कल दिनांक 04.09.18 के दोपहर 12:00 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम रीगल चौराहे इन्दौर से किया जावेगा। जिसकी शुरूआत करते हुए, यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता हेतु एक दो पहिया वाहन रैली निकाली जावेगी। आम जनता से अपील है कि जो कोई भी व्यक्ति, उक्त वाहन रैली में सम्मलित होना चाहते है, वह अपने दो पहिया वाहन एवं हेलमेट के साथ दिनांक 04.09.18 के 11:30 बजे तक पुलिस कन्ट्रोल रूम रीगल चौराहे इन्दौर में उपस्थित होकर शामिल हो सकते है।आम जनता से अनुरोध है कि इस यातायात नियमों के प्रति चलाये जाने वाले जन-जागरूकता साप्ताहिक अभियान में, समाज सेवी/संस्था आदि, इसमें शामिल होना चाहते है, वे सभी सादर आमंत्रित है।
उक्त अभियान के दौरान साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ वाहन रैली में छात्र-छात्राएं, पुलिसकर्मी, परिवहन विभाग एवं अन्य आमजन शामिल होकर, रीगल चौराहे से हाईकोर्ट, घण्टाघर ,पलासिया गीता भवन व्हाईट चर्च मध्ुमिलन से रीगल तक निकाली जायेगी। अभियान के दौरान हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बाधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तेजगति से वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस वाहन न चलाने, बिना बीमा वाहन न चलाने, ओवर स्पीडींग एवं रेड लाईट जंपिंग की रोकथाम, टै्रक्टर ट्राली व ट्रक में सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने एवं विभिन्न चौराहों एवं स्कूल कॉलेजों में शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जावेगा। साथ ही कृषि मंडियों, हाट, बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर आदि को बिना ड्रायविंग लायसेंस न चलाने तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक, मिनी-ट्रक में सवारी न बैठाने के प्रति जागरूकता बढाने हेतुकार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान टै्रक्टर ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में रेडियम टेप भी लगाये जायेंगे।

मंदिरों परिसरों से बाईक चोरी करने वाली गैंग, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


·      
  •        आगामी धार्मिक त्यौहारों के चलते मंदिरों के बाहर से वाहन चुराने के लिये सक्रिय थे गैंग के सदस्य, पुलिस कार्यवाही में धराये।
  •         आरोपियों के कब्जे से चोरी के कुल तीन दो पहिया वाहन बरामद।


इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने तथा पूर्व में चोरी गये वाहनों की पतारसी कर बरामदगी तथा संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गए।
क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र मे एक दो पहिया वाहन बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कररहा है जो कि संदिग्ध है। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना राजेनद्रनगर पुलिस के साथ मिलकर संदिग्ध व्यक्ति 1. आनंद उर्फ मोनू पिता लीलाधार बथोरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम मांचला इंदौर को पकड़ा जिसके पास स्थित मोटर साइकल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने उपरोक्त वाहन क्र. डच्.42ध्डथ्.3842 अपने साथियों 2. पवन पिता राम दयाल माठोलिया एवं 3. शुभम पिता अशोक लावनिया निवासी ग्राम माचल इंदौर के साथ मिलकर सिलिकॉन सिटी से चोरी करना बताया। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों पवन तथा शुभम को भी पतासाजी कर धरदबोचा।
आरोपी आनंद को पुलिस टीम द्वारा चोरी के वाहन सहित पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि वह आर0टी00 ऑफिस इंदौर मे लाइसेन्स बनाने का काम करता है। आरोपी आनंद ने बताया कि वह किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग में लीन है जिससे भागकर शादी करने के लिए पैसों आवश्यकता थी। वर्तमान में आर0टी00 कार्यालय में मिलने वाली पगार से उसका खर्चा नहीं चल रहा था इसी कारण उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मोटर साइकल चुराना शुरू कर दिया था। आरोपी सेबरामद किया गया दो पहिया वाहन, उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सिलिकॉन सिटी में स्थित आराध्याधाम मंदिर परिसर से चुराया था। आरोपी आनंद उर्फ मोनू दो पहिया वाहन चोरी करने के तुरंत बाद ही उसकी नम्बर प्लेट बदल देता था ताकि वह पुलिस गिरफ्त से बच सके। मंदिर परिसर से उक्त मोटर साइकल क्र. डच्.42ध्डथ्.3842 चोरी होने की रिपोर्ट थाना राजेंद्र नगर पर अपराध क्र. 522/18 धारा 379 भा द वि के तहत वाहन स्वामी द्वारा पंजीबद्ध कराई गई थी।
आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह तीनों मंदिर दर्शन करने के बहाने गये थे, इसी दरमियान आरोपी आनंद उक्त दो पहिया वाहन के पास मोबाईल पर बात करते करते खड़ा हो गया और मंदिर के बाहरी दरवाजे पर शुभम गाड़ी मालिक को देखने के लिए खड़ा हो गया था, जबकि आरोपी पवन बाहर सड़क पर रैकी कर रहा था। आरोपी शुभम तथा पवन के इशारा करते ही आनंद ने मोटर साइकल का लॉक तोड़ा तथा वाहन चोरी कर वहां से रफूचक्कर हो गया था। बाद आरोपियों ने मोटर साईकल माचला गाँव स्थित टेकरी पर छुपा दी थी। उपरोक्त वाहन आरोपी आनंद आज बेचने की फिराक में निकला था जो कि पुलिस टीम की कार्यवाहीमें पकड़ा गया ।
आरोपी पवन ने बताया कि वह इंदौर मे एक ऑनलाइन फूड कंपनी मे काम करता है एवं भवंरकुआँ क्षेत्र मे फूड सप्लाय करता है, जबकि आरोपी शुभम खातीवाला टेंक क्षेत्र में गैस एजेंसी में काम करता है। आरोपी पवन एवं शुभम गाँजा, शराब का नशा करने के आदि है। आरोपी पवन तथा शुभम ने खर्चा निकालने के लिए अरोपी आनंद के साथ मोटर साइकल वाहन चोरी करने की योजना इस उद्‌देश्य से बनाई थी कि आगामी समय में कई धार्मिक त्यौहारों के चलते भीड़भाड़ होने पर मंदिरों के बाहर से मोटर साइकल चुराने में आसानी होगी।     
                उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अभी तक कुल तीन मोटर साइकल जप्त की गयी है जिन्हें पकड़कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना राजेन्द्रनगर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी आनंद व अन्य के साथ अन्य और कौन-कौन चोर गिरोह शामिल है व और उन्होंने कितनी मोटर साइकलें चुराई है, इस संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।  आरोपियों के कब्जे से बरामद अन्य दो वाहनों संबंध में अपराध तथा थाना क्षेत्र आदि की पतासाजी कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।



मंदिर मे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपी पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2018- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त करव अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर, अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना बेटमा द्वारा मंदिरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 
पुलिस थाना बेटमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अजन्दा व सागोर कुटी रोड प्रभातम कालोनी के मंदिर से चांदी के मुकुट व सोने का पैंडल एवं दान पेटी से नगदी रूपये व चिल्लर चोरी हुये थे, जिस पर एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय द्वारा थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया को योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही कर, उक्त चोरों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। इसी दौरान दिनांक 03.09.2018 को विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चांदी का मुकुट व सोने का पैन्डल बेचने की बात कर रहे है। उक्त सूचना पर  मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियो की तलाश हेतु तत्काल थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा एक टीम का गठन कर बेटमा बायपास इन्दौर धार फोरलेन सागोर रोड पररवाना किया गया। जहां दो संदिग्ध मिलें, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम 1. विजय पिता भेरूलाल सोलंकी निवासी ग्राम भिडोता थाना देपालपुर तथा 2. विकास पिता भेरूलाल सोलंकी निवासी सदर बताया। कड़ाई से पूछताछ करते थाना बेटमा क्षेत्र से ग्राम अजन्दा व प्रभातन कालोनी काली बिल्लौद के मंदिरो से चांदी का मुकुट व सोने का पैंडल एवं दान पेटी से नगदी रूपये व चिल्लर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से मंदिर से चोरी किये गये चांदी का मुकुट व सोने का पैंडल एवं दान पेटी से नगदी रूपये आदि मश्रुका जप्त किया गया है।  आरोपियो का माननीय न्यायालय में पेश कर पी.आर. लिया जावेगा जिससे अन्य स्थानो से चोरी गये मश्रुके व वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जावेगी ।
उक्त चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा योगेन्द्रसिंह सिसोदिया, पी.एस.आई. आशिक हुसैन, सउनि गुजरा बारिया, सउनि अनिल कटारे, प्रआर 1487 सुरेश चौहान, आर. 1270 रत्नेश, आर. 3287 शिवा, आर. 3785 कमलेश, सैनिक 200 दातारसिह तथा सैनिक 142 राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

वारदात करने की नीयत से घूम रही चोरों की टोली, पुलिस थाना गांधी नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2018- शहर में चोरी, नकबजनी व अन्य अपराधों पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रही एक चोरो की टोली को पकडने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रेनवाल द्वारा थाना प्रभारी गाँधी नगर नीता देअरवाल व उनकी टीम को प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये है। उक्त दिशा में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना गाँधी नगर क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 02.09.18 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर से, चार संदिग्धों कोक्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूमते हुए पकड़ा गया। पूछताछ पर इनके नाम 1. विजय पिता अनिल जगताप 25 साल निवासी 12 नेनोद मल्टी इन्दौर, 2. योगेश पिता ओमप्रकाश बोरसे 25 साल निवासी ई 315 नेनोद मल्टी इन्दौर तथा इनके 2 नाबालिक साथी है जो नैनोद मल्टी में ही रहते है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एयरगन, एक पेचकस, एक लोहे की टामी तथा एक चाबी की गुच्छा जप्त किया गया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल व उनकी टीम के सउनि, आर.एस. सिकरवार, सउनि. पी.एस. चौहान, प्रआर. भागवत, प्रआर. 2819 सुभाष, आर. 3519 इंदर तथा आर. कमलेश की सराहनीय भूमिका रही है।

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, तीनों आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में। आपस में कहासुनी की बात को लेकर आरोपियों ने की थी हत्या ।



इन्दौर-दिनांक 03 सितंबर 2018- पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत दिनांक 29.06.2018 को रात्री स्कीम न 155 खेत के पास भूरू पिता रामू चौहान उम्र 24 साल निवासी 77/01 कर्मा नगर इंदौर का शव रक्त रंजिश अवस्था में मिलने पर पुलिस थाना एरोड्रम पर मर्ग कायम कर, जांच के बाद हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूध्द कायम कर अनुसंधान में लिया गया था। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर तथा आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारंगज श्री शेष नारायण तिवारी के द्वारा उक्त प्रकरण पर गम्भीरता से कार्यवाही करते हुयें  थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया था।
        पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन कार्य तेज किया गया, जिसमें विवेचना के दौरान पाया की एक आरोपी ने घटना वक्त चिल्लाया था किभाग चीना भाग जो नाम/उपनाम चीना की तलाश एवं लाल पट्टे वाली मोटरसाईकिल का पता करनें पर जानकारी मिली कि, चीना उपनाम का व्यक्ति थाना बाणगंगा क्षेत्र का बदमाश है तथा भागे आरोपियों की मोटरसाईकिल लाल पट्टे वाली जिसका नंबर एमपी 09/एमजेड 2386 पेशन प्रो होने का पता चला। इस दिशा में कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली की घटना करने वाले आरोपीगण सांई मंदिर के सामनें सावेर रोड़ ग्राम बारोली पर उक्त मोटरसाईकिल से रूके है।  उक्त सूचना पर टीम द्वारा अदमय साहस का परिचय देते हुवें ग्राम बारोली पहुंचकर मुखबिर द्वारा बतायी मोटरसाईकिल नंबर के आधार पर तलाश की जो मोटरसाईकिल नंबर एमपी 09/एमजेड 2386 गांव में दिखी जिसके पास तीन व्यक्ति खडे होकर आपस में बातचीत करते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगें जिन्हे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. सचिन उर्फ चीना उर्फ समीर ठाकुर पिता राजेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर, 2. तपन उर्फ तरूण बराठे पिता सुरेश बराठे उम्र 20 वर्ष निवासी नंदबाग कालोनी इंदौर और 3. अमन उर्फ अम्मूझां पिता दयारामझा उम्र 20 वर्ष निवासी सांई सुमन नगर इंदौर का होना बताया। आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि क्षेत्रिय पुलिस का दबाब होने के कारण इधर उधर जाकर नशा कर रहे थे दिनांक 29.06.18 की रात्रि नशे की हालत में मोटरसाईकिल पर स्कीम न 155 खेत तरफ हम लोग आ रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमें मां बहन की गालिया दी थी, जिस पर से हमारा उससे विवाद हो गया था। इसी बात पर से उससे एवं उसके साथी से मारपीट की, और अमन उर्फ अम्मू ने चाकू से भुरा की जांघ पर तीन चार वारकर चोटे पहुंचाई थी जिससे उसकी मौत हो गयी। और हम तीनों उक्त मोटरसाईकिल से ही भाग गये थे हमें उस व्यक्ति का नाम बाद में भुरा चौहान मालुम चला था। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाईकिल को जप्त किया गया है। गिरफ्तारसुदा आरोपियों का पूर्व मे भी अपराधिक रिकार्ड है। सचिन उर्फ चीना के विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा व एरोड्रम पर मारपीट, लुट, हत्या जैसे कुल 10 अपराध व उसके साथी अमन के विरूद्ध पुलिस थाना बाणगंगा व एरोड्रम पर मारपीट, लुट, हत्या जैसे कुल 16 अपराध पंजीबद्ध है।पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से प्रकरण में अन्य साक्ष्य एकत्र करने हेतु आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाड प्राप्त किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. राहुल शर्मा, सउनि. के के मिश्रा, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. कृष्णा पटेल, आर. पवन पांडेय, चालक आर. माखन चौधरी की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 113 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 51 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 62 आरोपियों, इस प्रकार कुल 113 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 28 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 सितंबर 2018 को 06 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी एवं 28 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाली वालें कुएं के पास स्वर्णबाग कालोनी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 235 स्वर्णबाग कालोनी निवासी नितेश पिता डालूराम सितोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 350 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थानालसुडिया द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लसुडिया मोरी शासकीय स्कुल मंदिर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, माखन पिता नारायण परमार, लखन पिता कैलाश चौहान, देवेंद्र पिता अनिल सोलंकी, ईश्वर पिता खुशीलाल सांवलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3100 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज राजेंश्वरी मंदिर के पास शिवाजी नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कैलाश पिता किशनलाल मेहरा, मनोज पिता लक्ष्मण डडेंरवाल, मनोज पिता मोहनलाल डिसलें, रामकृष्ण पिता केशरी वर्टी, राकेश पिता शकंरराव करालें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

15 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 सितंबर2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 15 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 30 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 03 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 सितंबर 2018 को 11 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 30 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 सितंबर 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 130 कंडिलपुरा इन्दौर से ताश पत्तों केद्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सोमनाथ पिता जगन्नाथ कौशल, पप्पु पिता दुर्गादीन, मोहन पिता मुन्नालाल कौशल, मनोज पिता ग्यारसीलाल धीमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 सितंबर 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2018 को 02.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्सु पंजाबी ढाबा के सामनें छोटा बांगडदा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 7 नंदबाग कालोनी निवासी आशीष पिता राजेंद्र सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 सितंबर 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2018 को 02.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडियल स्कुल अंवतिका नगर गार्डनके पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 24 न्यु अंजली नगर भमौरी थाना विजय नगर इन्दौर निवासी सचिन पिता रमेंश राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकु जप्त किया गया।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2018 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस कालोनी रमा इंग्लें गली से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बी ऋषि पैलेष कालोनी थाना द्वाकरकापुरी इन्दौर निवासी विकास पिता मुकेश बसौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2018 को 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कटकटपुरा जूनी इन्दौर निवासी सद्दाम पिता शेख सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।