Monday, September 3, 2018

यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 03 सितम्बर 2018- राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में माननीय मुखयमंत्री महोदय व्दारा प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं व इनसे होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेद्गा स्तर पर दिनांक 04.09.2018 से 11.09.2018 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त अभियान दिनांक 04.09.18 से 11.09.18 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जावेगा। इस अभियान का शुभारंभ कल दिनांक 04.09.18 के दोपहर 12:00 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम रीगल चौराहे इन्दौर से किया जावेगा। जिसकी शुरूआत करते हुए, यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता हेतु एक दो पहिया वाहन रैली निकाली जावेगी। आम जनता से अपील है कि जो कोई भी व्यक्ति, उक्त वाहन रैली में सम्मलित होना चाहते है, वह अपने दो पहिया वाहन एवं हेलमेट के साथ दिनांक 04.09.18 के 11:30 बजे तक पुलिस कन्ट्रोल रूम रीगल चौराहे इन्दौर में उपस्थित होकर शामिल हो सकते है।आम जनता से अनुरोध है कि इस यातायात नियमों के प्रति चलाये जाने वाले जन-जागरूकता साप्ताहिक अभियान में, समाज सेवी/संस्था आदि, इसमें शामिल होना चाहते है, वे सभी सादर आमंत्रित है।
उक्त अभियान के दौरान साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ वाहन रैली में छात्र-छात्राएं, पुलिसकर्मी, परिवहन विभाग एवं अन्य आमजन शामिल होकर, रीगल चौराहे से हाईकोर्ट, घण्टाघर ,पलासिया गीता भवन व्हाईट चर्च मध्ुमिलन से रीगल तक निकाली जायेगी। अभियान के दौरान हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट बाधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तेजगति से वाहन न चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस वाहन न चलाने, बिना बीमा वाहन न चलाने, ओवर स्पीडींग एवं रेड लाईट जंपिंग की रोकथाम, टै्रक्टर ट्राली व ट्रक में सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने एवं विभिन्न चौराहों एवं स्कूल कॉलेजों में शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जावेगा। साथ ही कृषि मंडियों, हाट, बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर आदि को बिना ड्रायविंग लायसेंस न चलाने तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक, मिनी-ट्रक में सवारी न बैठाने के प्रति जागरूकता बढाने हेतुकार्यक्रम किया जाएगा। इस दौरान टै्रक्टर ट्राली, ट्रक, मिनी ट्रक आदि में रेडियम टेप भी लगाये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment