Thursday, April 25, 2013

लेपटाप चोरी कर, बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को शहर में बड रही लेपटाप चोरी की घटनाओ की रोकथाम हेतु निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री अजीम खान अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी का लेपटाप खरीदने व बेचने हेतु सौदा सपना संगीता के पास कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्यवाही कर बताये हुलिया अनुसार दो व्यक्ति को पकडा। पूछताछ करने पर अपना नाम 1. जीतू उर्फ जितेन्द्र सचदेव नि 244 साईबाबा नगर इंदौर 2. प्रकाद्गा पिता सेवाराम लूधियानी नि 1379 न्यू द्वारिकापुरी इंदौर रहना बताया। जो जीतू उर्फ जितेन्द्र ने उक्त लेपटाप कुछ समय पूर्व थाना भंवरकुआ क्षेत्र में सपना संगीता के पास स्थित दुकान से चोरी करना बताया और उक्त लेपटाप को प्रकाद्गा को बेचना बताया। अग्रिम कार्यवाही हेतु उपरोक्त दोनो आराोपियों को थाना भंवरकुआ के सुपुर्द किया गया। आरोपी जितेन्द्र पूर्व मेथाना महू कोतवाली मे सोनेचांदी की दुकान में चोरी करते पकडा गया था जो अपराध न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोपियों से अन्य अपराधो का खुलासा होने की संभावना है। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के उप निरी. आमोद सिंह राठौर, सउनि भारत सिंह यादव, प्रआर राजकुमार, तेजसिंह, आर सुरेद्गा मिश्रा, विजय मिश्रा, संदीप, योगेश, आभाराम का सराहनीय योगदान रहा।

23 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन तथा 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 35 गिरफ्तारी व 153 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 03 स्थायी, 35 गिरफ्तारी व 153 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियो में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामनगर सरकारी स्कूल के पास से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले 3/10 पाटनीपुरा निवासी विपिन पिता राम गोपाल तथा 441 रामनगर निवासी मनोज पिता सीताराम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1780 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 13.45 बजे 90 क्वाटर के सामने नेहरूनगर से ताश पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिले संतोष पिता प्रभूदयाल, मनीष पिता राजू, विध्याधर पिता नानाभाउ, रिंकू उर्फ योगेश पिता सुभाष ठाकुर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1660 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभीआरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब बेचते 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 20.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम गांरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले शिवशंकर पिता कलीराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपये कीमत की 60 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी। पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 15.20 बजे फरियादी के घर के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिली श्रीजी वाटिका के पास झोपडपट्‌टी निवासी अनीता पति दिलीप (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 35 पाव देशी शराब बरामद की गयी। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 अप्रेल 2013- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 अप्रेल 2013 को 21.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटीकोठी चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 116/1 पंचमूर्ती नगर इंदौर निवासी हेमंत पिता विष्णु साल्वी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।