Wednesday, August 25, 2010

पाच नकबजन गिरफ्‌तार , पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा चोरी का २ लाख से अधिक का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि शहर में बढती हुई चोरी की घटनाओ की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह को निर्देशित किया था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर व उनकी टीम ने सुबह राऊ बायपास पर चैकिंग के दौरान बस से चोरी का माल लेकर भागते हुये धार जिले के टांडा निवासी पांच बदमाशो को पकडा । ये सभी बदमाश राजेन्द्र नगर और अन्नपूर्णा के बीच चोरी की वारदातो को अंजाम देकर भाग रहे थे। पकडे गए आरोपियो ने विभिन्न थाना क्षेत्र की १२ चोरियों की वारदातो को अंजाम देना कबूल किया है। इनके पास से अब तक करीब दो लाख से अधिक का माल जिसमे सोना चांदी, आभूषण बरामद हुए है । ये बदमाश टांडा से बस में बैठकर इन्दौर आते, वारदात को अंजाम देते तथा वापस बस में बैठकर भाग जाते थे।
        पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपियो से की गई पूछताछ में इन्होने अपना नाम बराड थाना टांडा जिला धार निवासी १. थानसिंग पिता बाल भिलाला, २. कालू पिता थाबरिया भिलाला, ३. कुवॅरसिंह पिता गूंगा भिलाला, ४. सदन पिता कुवॅरसिंह भिलाला, ५. धरमसिंह पिता निहालसिंह भिलाला बताया । पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीयो को धारा ४१(२) १०२ जाफौ, ३७९ भादवि में गिरफ्‌तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी की घटनाओ का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयंत राठौर व उनकी टीम उनि बामन, सउनि बी.के.रघुवंशी, प्रआर. शोभागसिंह, कुॅवरसिंह, आर. मुकेश मुद्गल, विरेन्द्र, महेन्द्रसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही । आरोपियो ने थाना राजेन्द्र नगर की पॉच नकबजनी, थाना चंदननगर की चार, अन्नपूर्णा की दो, जूनी इंदौर की १ नकबजनी की वारदात करना कबूल किया है। 

दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के सात वाहन बरामद

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी चिंटू पिता सुरेश मौर्य (२०) निवासी ग्राम इच्छापुर जिला हरदा हाल कुशवाह नगर इंदौर तथा सुमित पिता हीरालाल यादव निवासी ग्राम कालमुखी जिला खंडवा हाल मुकाम कालानीनगर इंदौर के विरूद्व धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. ३७९ भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया। थाना प्रभारी बाणगंगा बीपीएस परिहार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक नई एक्टिवा गाडी ग्यारह हजार रूपयो में बेच रहा है ।
        इस सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम गठित की जिसमे प्रआर कैलाश मिश्रा, शेलेन्द्रसिंह बुंदेला तथा ओमप्रकाश बिहारी को पतारसी के लिये लगाया गया । पुलिस टीम द्वारा गाडी को सौदा करने के लिये चिंटू को गाडी दिखाने का कहा जैसे ही उसने स्पलेन्डर गाडी दिखायी तो गाडी चोरी की होने की शंका में उक्त टीम द्वारा आरोपी को पकडकर थाना बाणगंगा लाया गया जिससे वाहन के कागजात मांगने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया । जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर चिंटू मौर्य ने बताया कि वह अपने साथी सुमित यादव के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदात करता था। जिसकी निशादेही से सुमित पिता हीरालाल यादव निवासी ग्राम कालमुखी जिला खंडवा हाल मुकाम कालानीनगर इंदौर को पकडा गया । दोनो आरोपीयान से की गई पूछताछ व निशादेही से दो एक्टिवा, एक स्पलेन्डर, तीन टीवीएस मोटरसायकल, एक चैम्प कुल सात गाडिया चोरी की शंका में बरामद की गई है।
        पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी चिंटू पिता सुरेश मौर्य (२०) निवासी ग्राम इच्छापुर जिला हरदा हाल कुशवाह नगर इंदौर तथा सुमित पिता हीरालाल यादव निवासी ग्राम कालमुखी जिला खंडवा हाल मुकाम कालानीनगर इंदौर को गिरफ्‌तार कर पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

०४ आदतन अपराधी एवं ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व ६४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १० गिरफ्तारी व ६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० गिरफ्तारी व ६४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० के १९.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुये निहालपुरा निवासी बंशी पिता मणीराम (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते हुए २१ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एकता नगर कम्युनिटी हॉल के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए अवधेश, राजेश, नर्मदाप्रसाद, घनश्याम, मुकेश, राजू, बाबूलाल, बबलू, राधेश्याम, त्रिलोक, रविन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७९३५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० को १६.४० बजे दुर्गानगर पाल्दा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मुकेश, कालू उर्फ रमेश, पदम, रमेश, रामू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२९० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० को २१.४५ बजे सोमनाथ की नई चाल से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले ओमप्रकाश यादव तथा प्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० को १४.१० बजे आनंद अस्पताल के सामने से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए राकेश, अशोकश् पिन्टू, रवि कोली को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० को १५.०० बजे हरीपाठक हाईस्कूल के पास से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए शरीफ, शिवा, बबलू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६९० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित पॉच आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २५ अगस्त २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहा के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी शिव पिता जयराम सेन (२०) तथा बजरंग नगर इंदौर निवासी मुरली पिता पंजाबसिंग पारदी (१९) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० को २१.३० बजे फूटीकोठी के सामने अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २१८ ई साईबाबा नगर इंदौर निवासी चेतन पिता विजय इंगले (२५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक २४ अगस्त २०१० को १३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भील बडोली रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले झाबुआ निवासी भूरालाल पिता झाला भील (२५) तथा लालगढ अमझेरा निवासी बंशी पिता भिलाय भील (२५) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ फालिया तथा १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।