Thursday, October 24, 2019

v राजेन्द्र नगर क्षेत्र में नकबजनी, चोरी की वारदातें करने वाला शातिर नकबजन, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के हत्थे चढ़ा। v आरोपी से चार वारदातों की 30,000 /- रुपये नगदी व सोने चांदी के अभूषण सहित 3 लाख 53 हजार का मशरूका बदामद । v आरोपी शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खाँ है, थाना चंदन नगर का निगरानी शुदा बदमाश । v शातिर आरोपी दिन व रात में देता था घटनाओं को अंजाम । v आरोपी के विरुद्ध विभिन्न थानों में डकैती की योजना, चाकूबाजी, नकबजनी, चोरी आदि के पूर्व में भी है, लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध।




इंदौर- दिनांक 24 अक्टूबर 2019- शहर में चोरी नकबजनी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त अपराधियों और बदमाशों पर कड़ी नजर रखउनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र द्वारा  इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिम) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-2 श्री मनीष खत्री व  नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा इन्दौर श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में  पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा एक शातिर नकबजन को लाखों के माल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। 

राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले पूर्व आपराधिक रिकार्ड वाले अपराधियों की आसूचना संकलित कर उनकी धर पकड़ करने हेतु समुचित प्रयास किए जा रहे थे । इसी अनुक्रम में थाना राजेन्द्र नगर इन्दौर में थाना प्रभारी सुनील शर्मा व उनकी टीम सउनि. अमरदास नागवे, सउनि. ऋषिराज चतुर्वेदी , आर. 3763 के.सी. शर्मा , आर. 1904 विजेन्द्र सिंह, आर. 3949 रविकान्त शर्मा द्वारा दिनांक 16.10.2019 बद्रीबाग कालोनी इन्दौर में हुई नकबजनी की घटना में आरोपी की पतारसी हेतु लगाया । तलाश करते आज दिनांक 23.10.2019 को मुखबीर सूचना के आधार पर माणिक बाग रोड़ सुरभी मेडीकल पास दयानंद नगर क्षेत्र में आरोपी थाना चंदन नगर के निगरानी बदमाश शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खाँ उम्र 34 निवासी 10 वीं गली चंदुवाला रोड़ चंदन नगर इन्दौर को पकड़ा। 
आऱोपी से सघन पूछताछ करने पर आरोपी ने बद्रीबाग कालोनी में दिनांक 16.10.2019 को अपराध क्रमांक 697/2019 धारा 454,380 भादवि में फ्लेट का ताला तोड़कर चोरी करना बताया । इसी क्रम में हिकमत अमली से पूछताछ करते थाना राजेन्द्र नगर के सिलीकान सिटी के पास स्टार सिटी , विजय पैलेस कालोनी व श्रप्तश्रंगी नगर में भी चोरी करना बताया । आरोपी की निशादेही पर मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपी के घर उक्त चारो अपराधों अपराध क्रमांक 697/2019 धारा 454,380 भादवि अपराध क्रमांक 590/2019 धारा 457,380 भादवि व अपराध क्रमांक 638/2019 धारा 380 भादवि व अपराध क्रमांक 826/2018 धारा 454,380 भादवि में चोरी गया मश्रुका विधिवत जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। 

1. अपराध क्रमांक 697/2019 धारा 454,380 भादवि में सोने के जेवर वजनी 30 ग्राम , चांदी के जेवर वजनी 200 ग्राम व एक चांदी का सिक्का व नगदी 10 हजार रुपये कुल कीमती करीब एक लाख साठ हजार रुपये का जप्त किया गया। 

2. अपराध क्रमांक 590/2019 धारा 457,380 भादवि में सोने की चेन वजनी करीब 15 ग्राम , चांदी की पायजेब वजनी करीब 100 ग्राम चार चांदी के सिक्के कीमती करीब 70 हजार रुपये के जप्त किया गया।

3. अपराध क्रमांक 638/2019 धारा 380 भादवि में एक जोड़ चांदी की पायजेब वजनी 100 ग्राम कीमती करीब 5 हजार रुपये व नगदी 20 हजार रुपये गया कुल कीमती 25 हजार रुपये की जप्त किया गया 

4.अपराध क्रमांक 826/2018 धारा 454,380 भादवि  में सोने के जेवरात वजनी 20 ग्राम किमती करीब 80 हजार रुपये, चांदी चार जोड़ पायजेब कुल वजनी 350 ग्राम कीमती 18 हजार रुपये कुल कीमती 98 हजार रुपये का जप्त किया गया। 
इस प्रकार आरोपी से चारों वारदातों का कुल मश्रुका 3 लाख 53 हजार रुपये का जप्त किया गया है। 
आरोपी आदतन शातिर बदमाश है, जो थाना चंदन नगर का निगरानी बदमाश भी है। इसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में डकैती की योजना , चाकू बाजी, नकबजनी , चोरी के लगभग 50 अपराध पंजीबद्ध होना ज्ञात हुआ है ।  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदतों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 24 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 24 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 108 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

15 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी एवं 150 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को 09 गैर जमानती, 56 गिरफ्तारी एवं 150 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसामंडी के पास मालवीय नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, आदर्श पिता जगदीश शर्मा, विशाल पिता कमलेश चौरसिया, सोनू उर्फ प्रेम पिता शंकरलाल सुवासिया, हरिओम पिता धन्नूलाल तिवारी, अजय पिता महेश पटेरिया, परशु पिता दामोदर दुबे, समीर पिता प्रतापसिंह लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8590 रूपये नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिनर्जी हॉस्पिटल के पीछे स्कीम नं. 74 से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 501 बी मंगल नगर इंदौर निवासी कबीर पिता उपेन्द्र सक्सेना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्‌टा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 204 शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर निवासी संदीप पिता भागीरथ वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, व्यकंटेश बाजार जैन मंदिर के पास 60 फीट रोड़ इंदौर निवासी देवराज पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ममता बेकरी केपास सिमरोल रोड़ महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, धर्मेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेंट अर्नाल्ड स्कूल के पास वाली गली पालदा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 25 कुम्हार भट्‌टी पालदा इंदौर निवासी इकबाल पिता पीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 अक्टूबर 2019 को 13.35 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बागरी मोहल्ला मच्छुखेड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, मच्छुखेड़ी थाना क्षिप्रा जिला इंदौर निवासी मानसिंह बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गयी।