इन्दौर १४ अपै्रल २०१०- दिनांक ११ अप्रेल २०१० को पुलिस थाना हीरानगर क्षैत्र मे हुई राजेश मालाकर परिवार की हत्या मे इन्दौर पुलिस द्वारा संदेही विजय कुशवाह पिता कमल कुशवाह (२२) निवासी अंजली नगर भमोरी इन्दौर को पकड़ा गया है एवं संदेही सलमान उर्फ सचिन चौहान पिता विजयसिह चौहान (२६) निवासी ३८ गौरीनगर इन्दौर एवं टोना उर्फ राजेन्द्रसिह गोैतम पिता रविन्द्रसिह गौतम (२४) निवासी ओल्ड गौरीनगर इन्दौर को इन्दौर पुलिस रतलाम से लेकर आई है, जिनसे पूछताछ जारी है।
Wednesday, April 14, 2010
अपराध या वारदात से सम्बधित सूचना, कोई भी नागरिक दे सकता है,सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा
इन्दौर १४ अपै्रल २०१०- किसी अपराधिक घटना एवं वारदात से सम्बधित किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी अगर किसी नागरिक के पास है तो उसकी जानकारी निम्नलिखित मोबाइल फोन नम्बरो पर दे सकते है, मोबाईल फोन नम्बर- ९४०७८-८८१००, व ९६८५०-८८१००, सूचना देने वालो के नाम सर्वथा गोपनीय रखे जावेगें।
Labels:
समाचार
०५ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०३ स्थाई, ५३ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर- दिनांक १४ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५३ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५३ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते हुए ०८ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ अपै्रल २०१०- पुलिस छत्रीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १३ अपै्रल २०१० को बियावानी धार रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले धन्नालाल, बालकिशन, अशोक, अमर, राजेन्द्र, मोतीलाल तथा शिवराज को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा ८ हजार ५३० रूपये नगद व तासपत्ते व तीन मोबाईल फोन बरामद किये । पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १३ अपै्रल २०१० को अहिल्यापुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त नीलकण्ठ कालोनी इन्दौर निवासी बाबलिया पिता मांगीलाल (५५) को पकडा तथा इसके कब्जे से पुलिस द्वारा ३०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ अपै्रल २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १३ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर प्रतीक्षा ढाबा के पीछे इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली जीतनगर इन्दौर निवासी कुसुमबाई पति राधेश्याम (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की । पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ अपै्रल २०१० को ग्राम खडी आम रोड देपालपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले जगदीश पिता बाबूसिह कलोता (४५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक १३ अपै्रल २०१० को ग्राम पलासिया से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सरवन पिता बनेसिह गारी (२०) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १३ अपै्रल २०१० को ग्राम पान्दा महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले शंकरलाल पिता बेबाजी (४२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक १३ अपै्रल २०१० को ग्राम लालघाटी सिमरोल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले तेजकरण पिता भेरूसिह (२५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १३ अपै्रल २०१० को बागरी मोहल्ला राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाली निर्मलाबाई पति लखनलाल (४२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १४ अपै्रल २०१०- पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक १३ अपै्रल २०१० को गीतानगर राजा पैट्रोल पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सिरपुर धार रोड इन्दौर निवासी रफीक पिता मोहम्मद साबिर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक कटार बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)