Tuesday, April 27, 2021

o माननीय गृहमंत्री महोदय द्वारा किया गया, जिला पुलिस लाईन स्थित प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का लोकार्पण।

 


o   प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट मे पुलिसकर्मी अपना व स्वजन का करवा सकेगें ईलाज।

o   वर्तमान मे अस्पताल मे 16 बिस्तर है जिसमें सभी मे आॅक्सीजन की सुविधा उपलब्ध।

 

इन्दौर दिनांक 27 अप्रैल 2021 - वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना से उत्पन्न इस विकट स्थिति में पुलिस बहुत ही चुनौतीपूर्ण एवं कठिन ड्यूटी कर रही है। कोरोना काल के मे ड्युटी के दौरान कई पुलिसकर्मी इस बीमारी से संक्रमित हुए जिससे उन्हे एवं उनके परिजनों काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। कोरोना संक्रमण से जुझ रहे पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों को समय से ईलाज प्राप्त हो सके इसलिए इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र इन्दौर मे प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट बनाया गया हैं। उक्त प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का लोकार्पण आज दिनांक 27.04.2021 को माननीय गृहमंत्री महोदय म.प्र. शासन श्री नरोत्तम मिश्रा जी के कर कमलों द्वारा किया गया। जिसमें माननीय सांसद महोदय इन्दौर श्री शंकर ललवानी जी, माननीय मंत्री महोदय श्री तुलसीराम सिलावट जी, माननीय मंत्री महोदया सुश्री उषा ठाकुर जी, माननीय विधायक इंदौर क्षेत्र क्र 2 श्री रमेश मेंदोला जी, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्रामीण श्री चंद्रशेखर सोलंकी, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिकगण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

      इस अस्पताल के शुभारंभ करते हुए माननीय गृहमंत्री महोदय जी ने कहा कि इस महामारी मे ड्युटी के दौरान हमारे कई पुलिस जवान इस बीमारी से संक्रमित हुए है यह अस्पताल हमारे पुलिस जवानों के लिए बनाया गया है।

      उक्त प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट का निर्माण आईजी इन्दौर सर के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक इन्दौर श्री जयसिंह तोमर एवं उनकी टीम द्वारा जिला पुलिस लाईन मे दो दिन मे ही प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट अस्पताल तैयार किया गया है। इस अस्पताल की खुबी यह है कि सभी बेड आक्सीजन वाले बनाये गये है, जिन पर 24 घंटे आक्सीजन उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त इसमे अन्य सुविधायें उपलब्ध रहेगी। जिसमें -

o   संक्रमित होने पर पुलिसकर्मी एवं स्वजनों को आसानी से ईलाज उपलब्ध हो पायेगा।

o   मरीजों के लिए सुबह शाम दुध, काढा और भोजन उपलब्ध रहेगा।

o   सभी हाल मे अलग-अलग शौचालय बनाये गयें है।

o   स्वजनों के लिए काउंसलिंग व वेटिंग रूम भी बनाये गए है।

o   प्रारंभिक लक्षण दिखनें पर मरीजों के लिए क्वांरटाइन सेंटर।

 

      इस दौरान डीआईजी इन्दौर सर द्वारा बताया गया कि महामारी मे कई पुलिस अधिकारी/कर्मचारी और उनके स्वजन इस बीमारी से संक्रमित हुए हैं। जिन्हे उपचार मे काफी मशक्कत करनी पड रही है। ऐसे मे जिला पुलिस लाईन मे प्राथमिक चिकित्सा केयर यूनिट बनाने का निर्णय लिया गया। शुरूआत मे तीन हाल मे 16 बिस्तर लगाये गये है तीनों हाल वातानुकुलित भी है, जिसमें पुलिस लाईन प्रथम वाहिनी और 15 वी वाहिनी के तीन डाक्टर यहा तैनात रहेगे। निजी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ भी यहा पर देखभाल मे रहेगा। डाॅ दिनेश आचार्य को अस्पताल प्रभारी बनाया गया है तथा समय समय पर शहर के बडे अस्पताल के एमडी और फिजिशियन भी दौरा करेंगे। इसके साथ ही महिला बैरिक को क्वारंटइन सेंटर के रूप मे तैयार किया गया है। जिसमें प्रारंभिक लक्षण दिखनें पर मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 27 अप्रैल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 के सुबह से आज दिनांक 27 अप्रैल 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 81 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01  आदतन व 81 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गिरफ्तार 09 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 को   02 जमानती व 09 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 कों 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 24/1 बीके सिंधी कालोनी के पास गलयारी इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अम्रत लोटानी, दीपक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8200 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त किये गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 231/3 लालापुरा निवासी मनीष पिता लीलाधर नोनेरिया और 244 जगजीवनराम नगर इन्दौर निवासी छोटु उर्फ सुदीप पिता चम्पालाल भार्गव और 472 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी प्रकाश पिता कमल सिंह भार्गव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 कों 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी संजु पिता मुकेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 300 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 26 अप्रैल 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जलोद केऊ नदी के पास और ग्राम सेमल्या चाऊ इलाहाबाद बैंक के सामने  इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 332 कुलकर्णी का भट्टा निवासी विजय सैनी और ग्राम सेमल्या चाऊ इन्दौर निवासी ललीत पिता समदर कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 110 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


● रेमडिसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार हुए आरोपी के विरुद्ध की गई रासुका की कार्यवाही ।



कनाडिया पुलिस ने  02 रेमडिसिविर इंजेक्शन के साथ किया था आरोपी को गिरफ्तार।


     थाना कनाड़िया पुलिस द्वारा दिनांक 19/4/2021 को कोविड-19 के उपचार में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन रेमडिसिविर की कालाबाजारी करते हुए आरोपी पंजाब राव पिता गिरधारी राव उम्र 26 वर्ष निवासी आजाद नगर को गिरफ्तार किया था व उसके कब्जे से 02  इंजेक्शन जप्त किए थे ।आरोपी के विरुद्ध धारा188, 420 भादवि, 3 महामारी एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। कोरोना जैसी घातक महामारी के दौरान आरोपी के द्वारा किए गए उक्त  कृत्य को लोक व्यवस्था बनाए रखने के प्रतिकूल होना मानते हुए आरोपी पंजाब राव के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) के प्रतिवेदन पर आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा रासुका के तहत कार्यवाही की गई है तथा उसे केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध रखने का आदेश दिया गया है।

o लाकडाऊन में अवैध रुप से शराब बेचने वाले आरोपियों के विरूध्द क्राईम ब्रांच एवं थाना आजाद नगर की संयुक्त कार्यवाही ।

 


o   मयूर नगर ( मुसाखेडी )  से आरोपी मोहन राठौर के कब्जे से 44 लीटर ( 04 पेटी ) अवैध देशी मदिरा  एंव 01 पेटी अग्रेंजी शराब कुल कीमत करीब 26 हजार रुपये की जप्त की गई ।  

o   आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो में पूर्व से 22 अपराध पंजीबद्व है। 

 

इन्दौर दिनांक 26 अप्रैल 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु क्राइम ब्रांच इन्दौर की पुलिस टीमों को निर्देशित किया गया था।

    इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मयूर नगर गली न. 5 में मोहन राठौर नाम का व्यक्ति अवैध रुप से शराब बेच रहा है। जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना आजाद नगर पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करतें हुए उक्त स्थान पर दबिश दी गई। जिस पर आरोपी मोहन राठौर पिता लक्ष्मण राठौर उम्र 40 साल नि. गली न. 5 मयूर नगर इन्दौर के कब्जे से कुल 04 पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब एंव 01 पेटी एम.डी. व्हीस्की अग्रेंजी शराब की-12 बोतले कुल- 44.200 लीटर कीमत करीब 26,000 रुपये की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

                थाना आजाद नगर में अपराध क्रमांक 303/2021 धारा 34 म.प्र. आबकारी अधि.1915 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानो में पूर्व से 22 अपराध पंजीबद्व है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य पूछताछ की जा रही है जिसमे उक्त शराब कहां से लाया था, किस शराब ठेकेदार द्वारा आरोपियों को शराब दी गई थी उसके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जावेगी।