Monday, October 15, 2018

एटीएम चोरी करनें का प्रयास करनें वालें आरोपी, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में



इंदौर- दिनांक 15 अक्टूबर 2018- शहर में चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अकुंश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक जोन-3 डां प्रशांत चौबें के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आगम जैन के निर्देश में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री नीरज कुमार मेडा व उनकी टीम द्वारा कोटक बैंक का एटीएम चुरानें का प्रयास करनें वालें आरोपीगण को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर पर फरियादी चेतन्य पिता गोपाल चतुर्वेदी उम्र 25 साल निवासी 156 तिलक नगर एक्सटेंशन इन्दौर ने असिस्टेंड मैनेजर अनीश कुमार झा के साथ उपस्थित होकर बताया कि कोटक महिंद्रा बैंक पालदा ब्रांच नेमावर रोड इन्दौर मे अस्टिेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ हुं। मै दिनांक 19.09.18 को सुबह 09.00 बजें, कोटक महिंद्रा बैक पालदा ब्रांच नेमावर रोड पर अपनीड्‌युटी पर आयें, तब मुझे व अनीश कुमार झा को बैंक गार्ड नरेंद्र सिंह नें बताया कि रात में अज्ञात बदमाशों द्वारा बैंक का एटीएम मशीन के तार काटकर एटीएम मशीन को बाहर खीचकर ले जानें का प्रयास किया। लेकिन मशीन अधिक वजनी होने से नही ले जा सके, तथा गार्ड ने ही ब्रांच मैनेजर अणित सिंह तोमर को भी मोबाईल फोन से एटीएम मशीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा चोरी करनें का प्रयास के सबंध मे सूचना दी। मैनें व बैंक के कर्मचारियों द्वारा एटीएम मशीन चैक करने ंपर मशीन में कोई तोडफोड व रूपयें निकालना नही पायें गये एटीएम मशीन की वायरिंग काट दी गयी व मशीन को घसीटकर बाहर तक ले गये तथा बाहर लगें सीसीटीवीव्ही कैमरें मे चैक करनें पर रात 01.30 बजें, चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश एटीएम मशीन पर लगें कैमरे के वायर काटतें हुए दिखें। उक्त एटीएम मशीन में आमजन नगदी उपयोग हेतू निकासी करतें हैं इसलिए दरवाजा खुला था, तथा उक्त एटीएम मशीन में काई रात्री गार्ड बैंक द्वारा नही रखा गया है फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थानें पर अपराध क्र 336/18 धारा 380, 511 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आज दिनांक 15.10.18 कोमुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि उक्त अपराध को कारित करनें वाले तीन व्यक्ति रिजनल पार्क के पास बैठे है। उक्त सुचना पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए मौके पर से 1. गिरीराज पिता श्रीलाल डांगी 2. गजानंद पिता कालु राणे 3. अन्नु पिता अर्जुन प्रसाद को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त एक जायलों कार, एक कटर, एक सब्बल लप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से अन्य पुछताछ की जा रही है जिससें अन्य वारदातों का खुलासा होनें की संभावना है।
                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री नीरज कुमार मेडा, उनि कुवंरसिंह सूलिया, सउनि दिनेश कुमार, आर 3167 विजेंद्र, आर 348 नितीन, आर 1623 कुशेंद्रसिंह की सराहनीय भूमिका रही।


अन्नपूर्णा सर्किल के थानों की पुलिस ने भी लिया, चुनाव संबधी कार्यवाहियों का प्रशिक्षण



          
इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2018- आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के उद्‌देश्य से तथा चुनाव प्रक्रिया में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा की जाने वाली व ध्यान में रखने वाली कार्यवाहियों के संबंध में, अन्नपूर्णा सर्किल के थानों के पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 15.10.18 को श्री वैष्णव प्रबंध संस्थान में किया गया।
   उक्त कार्यक्रम में चुनाव आयोग के मास्टर ट्रेनर श्री पांडेय जी द्वारा, एसडीएम राऊ श्री रवि सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर की उपस्थिति में,  थाना चंदन नगर, राजेन्द्र नगर, द्वारकापुरी व अन्नपूर्णा के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को चुनाव संबंधी कार्यवाहियों का प्रशिक्षण दिया गया।
       इसी प्रकार थाना गौतमपुरा क्षेत्र में, नायब तहसीलदार श्री मनीष बिरथरे व पटवारी के साथ थान प्रभारी श्री अनिल वर्मा व उनकी टीम द्वारा अगामी चुनावों की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए, क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया और आवश्यक कार्यवाहियों के संबंध में कार्ययोजना बनाई गयी।

कार से अवैध शराब का परिवहन कर रहे दो आरोपी, अवैध शराब व कार सहित, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में




इंदौर- दिनांक 15 अक्टूबर 2018- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध शराब व अवेध मादक पदार्थों की अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम), इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 2, इन्दौर श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस के एस तोमर  द्वारा थाने  की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों तथा मादक पदार्थ की पतारसी वाबत् समुचित दिशा-निर्देश दिए गए।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि सुंदर जाटव अपने साथियों के साथ सफेद कार में अवैध शराब लेकर आ रहा है । सूचना पर थाना-राजेन्द्र नगर की पुलिस टीम द्वारा  कार्यवाही करते हुए, आरोपी मंगल पवांर व नरेन्द्र मालीवाड को गिरफ्तार किया गया आरोपी सुंदर मौके से फरार हो गया।आरोपी गण के कब्जे से एक फोर्ड आईकोन कार कीमती 4 लाख और उसमें भरी 25 पेटी देशी शराब कुल 225 लीटर कीमती 60,000 जप्त की गयी। उक्त आरोपियो के विरुद्ध थाना-राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक-647/18 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री सुनील शर्मा,उनि गुलाब सिंह रावत ,आर .कृष्णचंद्र शर्मा, आर.आरिफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।





चुनाव आचार संहिता के तहत इन्दौर पुलिस द्वारा की गयी अब तक की कार्यवाही
·         संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दर्ज हुई 137 थ्प्त् ।
·         2490 बदमाशों के विरूद्ध की गयी प्रतिबंधात्मक तथा 430 बदमाशों के विरूद्ध की गयी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही ।
·         2522 लायसेंसी हथियार हुए, थानों में जमा।

इन्दौर-दिनांक 15 अक्टूबर 2018- मध्य प्रदेश में आगामी 28 नवम्बर 2018 को विधान सभा चुनाव प्रस्तावित है, जिसके तहत दिनांक 06.10.18 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। आचार संहिता के पालन व जिला इन्दौर में निविघ्न व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो इन्ही बातों को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, इन्दौर पुलिस एक्शन में आकर  शहर में, अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण के उद्‌देश्य से व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सार्वजनिक व निजी संपत्तियों पर, राजनैतिक दलों व नेताओं द्वारा बिना अनुमति लगाये गये होर्डिग्स/बैनरों के विरूद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम व प्रतिबंधित समय में लाउड स्पीकर आदि का प्रयोग करने वालो पर कार्यवाही सहित विभिन्न प्रकार की कार्यवाहीयां प्रतिदिन कीजा रही है।
                इसी परिपेक्ष्य में दिनांक 06.10.18 से आज दिनांक 15.10.18 तक उक्त कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में शहर के पूर्व एंव पश्चिम क्षेत्र व देहात के थाना क्षेत्रो में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ संपत्ति विरूपण अधिनियम के अन्तर्गत अब तक कुल 137 एफ.आई.आर. दर्ज की गयी और इनमें 169 से अधिक जगहों से अवांच्छित सामग्री हटवाई गयी है, जिनमें राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, नेताओं आदि के जन्मदिन आदि सें संबंधित होर्डिग्स व बैनर व आदि शामिल है तथा बिना अनुमति हूटर, बैनर, नाम पटि्‌टका व झंडे आदि लगाने वाले 816 वाहनों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी।  
इस दौरान इन्दौर पुलिस द्वारा अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु अब तक 2490 अपराधी एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी है तथा 430 बदमाशों के विरूद्ध आगे कोई अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने संबंधी बाउंड ओव्हर की कार्यवाही की गयी, साथ ही उक्त बाउंड ओव्हर का उल्लघंन करने वाले दोबदमाश के विरूद्ध भी धारा 122 जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
                इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, अब तक 66 आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के कार्यालय में पेश किये जाकर जिलाबदर की कार्यवाही की गई है तथा 14 बदमाशों के विरूद्ध रासुका की कार्यवाही की गयी। वारंटियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अब तक 296 बिना जमानती (गिरफ्तारी) वारंटी एवं 190 स्थायी वारंटो की तामिली कर, आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। साथ ही आबकारी एक्ट के तहत 219 प्रकरणों व अवैध हथियारों के विरूद्ध 88 प्रकरणों में आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की जाकर अवैध हथियार जप्त किये गये है।
चुनाव के मद्‌देनजर अब तक की कार्यवाही में इन्दौर शहर के 2522 लायसेंसी हथियार शहर के विभिन्न थानों में जमा करवाये गये है। इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही उक्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेगी।