Wednesday, November 9, 2016

पुलिस अधिकारियों एवं बैंक अधिकारियो की समन्वय बैठक का आयोजन



 इंदौर 9 नवम्बर 2016-आज दिनांक 09/11/16 को दोपहर में पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में बैंक एवं पुलिस अधिकारियों कि समन्वय बैठक आयोजित कि गयी जिसमे बैंकों में करेंसी चेंज को लेकर, आमजनता को कोई परेशानी न हो व् उनकी समस्यायों के निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इस बैठक में इंदौर जिले के ए डी एम, सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण, सभी थाना प्रभारी गण, सभी बैंको के एलडीएम उपस्थित रहे। इस दौरान सभी के द्वारा निन्म विषयों पर चर्चा की गयी-

1. बैंक के चेस्ट पर आने एवं जाने वाले करंसी की सुरक्षा हेतु अगर बैंक अधिकारी के पुलिस बल की आवश्यकता हो तो उन्हें प्रदाय किया जायेगा।
2. कल दिनांक 10/11/16 को बैंक मे लोगो कि अत्यधिक भीड आना संभावित है, इस हेतु बैंक अपने सुरक्षा के साथ उसे अतिरिक्त सुरक्षा दे, यदि आवश्यकता हो तो सम्बंधित थाना प्रभारी से संपर्क करें।
3. सभी सामूहिक बैंक व पुलिस अधिकारी, जनता एवं बैंक की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
4. बैंक चेस्ट से करेंसी के परिवहन हेतु अतिरिक्त सुरक्षा बल की आवश्यकता हो तो, पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल प्रदाय किया जावेगा।
5. बैंक ग्राहक एवं जनता की सुविधा हेतु बैंक में समुचित मात्रा में बेनर एवं पोस्टर बैंक परिसर में डिस्प्ले किया जाये ताकि सामान्य जानकारी त्वरित रूप से संबंधित को प्राप्त हो सके।
           सभी अधिकारियों द्वारा आमजनता से अपील की गयी है कि वह धैर्य बनाये रखे एवं किसी प्रकार से भयभीत व् आशंकित न हो। सभी के रुपयों को विधिवत रूप से बदला व् जमा किया जावेगा, जिसमे बैंक एवं  पुलिस प्रशाशन द्वारा पूर्ण सहयोग व् व्यवस्था बनायीं रखी जावेगी।

गांजा तस्करी मे दो साल से फरार आरोपी, पुलिस थाना लसुडिया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 9 नवम्बर 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2014 में पिकअप गाड़ी से करीब 156 किलो गांजे की तस्करी के प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 07.09.2014 को बोलेरो पिकअप वाहन से अवैध गांजा परिवहन कर ले जाते समय, थाना क्षेत्रान्तर्गत बायपास रोड पानोड पुलिया के पास एक्सिडेन्ट होने से उक्त वाहन दुर्धटनाग्रस्त होकर पलट गया था, जिससे आरोपियान उस समय वाहन छोडकर भाग गये थे। उक्त एक्सिडेंट की सूचना पर पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा मौके पर जाकर देखा तो वाहन मे गांजा मिला था, जिस पर पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्रमांक 880/2014 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था तथा पुलिस द्वारा 156 किलो गांजा जप्त किया गया था।
उक्त भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा प्रकरण के आरोपियों का पता लगा कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना लसूड़िया की टीम को विवेचना के दौरान उक्त वाहन स्वामी बद्रीलाल गोहेला पिता बंशीलाल गोहेला (42) निवासी ग्राम चापाखेडा चौकी बोडा पचोर जिला राजगढ के बारें मे पता चला, जो कि घटना दिनांक को उक्त पिकअप गाड़ी में था। उक्त फरार आरोपियो की तलाश हेतु इनके निवास स्थान पर दबिश दी गई जहां से ये लगातार फरार रहे। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु घटना दिनांक से ही समय-समय पर संभावित स्थानो निवास स्थानो पर दबिश दी गई। आरोपियो द्वारा गिरफ्तार से बचने के लिये भी हर संभव प्रयास किये गये, लेकिन पुलिस की नजरो से नहीं बच सके। पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास जारी रखते हुए, आज दिनांक 9.11.16 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी बद्रीलाल गोहेला पिता बंशीलाल गोहेला को धेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर रिमाण्ड लिया गया है, जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री आर.डी. कानवा उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अश्लील कॉल कर परेशान करने वाला, मनचला वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 9 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा युवती को अश्ली कॉल कर परेद्गाान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने क्राईम वॉच पर शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार रात्रि में कॉल कर अश्लील बाते कर परेशान कर रहा है, जिसे बार-बार समझाने पर भी अपनी हरकतों से बाज नही रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक शैलेन्द्र पिता सुरेन्द्र शर्मा (24) निवासी 400 न्यू कालोनी अकोलिया पीथमुपर जिला धार को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना भंवरकुआं के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी शैलेन्द्र के विरूद्ध अप. कं. 643/16 धारा 507,509 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।


अतर्राज्यीय चोर (पारदी) गिरोह के दो महिलाओं सहित, चार आरोपी इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर बरामद


इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2016-इन्दौर में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना हीरानगर की टीम द्वारा सूने मकानों में चोरी करने वाले पारदी गिरोह के चार आरोपियों को पकड़कर, उनसे लाखों रुपये के सोना चांदी के जेवर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्र में चोरी नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अजय जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी हीरानगर शशिकान्त चौरसिया द्वारा अपनी टीम स्टाफ को क्षेत्र में चोरी की वारदाते ना हो इसलिए प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति एवं वहां मिलने वाले व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी उपस्थिति का पर्याप्त कारण पूछा जाकर उनकी उपस्थिति कोसत्यापित करने की कार्यवाही करने के बारे में बताया गया था। थाना प्रभारी हीरा नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गुना जिले के कनेरा गांव का कुखयात अपराधी मायाराम पारदी अपनी पत्नी, बेटा, रिश्तेदार तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर चोर गिरोह संचालित कर रहा है, जो लंबे संमय से इन्दौर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी दौरान में पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो महिलायें बजरंगनगर से सोना चांदी साफ करने का व्यापार करती हुई रहवासियों को बेवकूफ बना रहीं हैं। उक्त सूचना पर पुलिस थाना हीरा नगर की टीम मौके पर पहुंची तो, वहां पर दो महिलायें दो पोटलियों में सोने चांदी के जेवर हांथ में लिए हुए वहां की निवासी महिलाओं को दिखाकर साफ करने की बात कर रही थीं। पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की गई तो वह कभी कुछ तो कभी कुछ बताने लगीं, जिन पर शक होने पर सखती से पूछताछ करने पर महिलाओं ने, लोगों को बेवकूफ बनाकर, जेवर चोरी करना बताया। महिलाओं ने अपना नाम श्रीमति बटेरा बाई पति श्री सालिकराम पारदी (42) निवासी दशहरा मैदान इन्दौर स्थाई पता-ग्राम कनेरा विश्वानगर थाना रुठयाई जिला गुना तथा श्रीमति लक्ष्मीवाई पति मायारामपारदी (50) निवासी सदर का रहना बताया। इन महिलाओं की तलाशी, महिला पुलिस कर्मी आशा की मदद से लेने पर, इनके कब्जे से सोने चांदी के जेवर बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा महिलाओं से विस्तृत पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वे अपने साथियों लाला पिता मायाराम चौहान पारदी (19) निवासी दशहरा मैदान इन्दौर स्थाई पता-ग्राम कनेरा विश्वानगर थाना रुठयाई जिला गुना तथा मायाराम पिता धूलजी चौहान पारदी (55) निवासी दशहरा मैदान इन्दौर स्थाई पता-सदर, के साथ मिलकर चोरी की वारदात करते थे। महिलाओं के बताये अनुसार उक्त दोनों पुरूष आरोपियों को गिरफ्तार कर मेमों के आधार पर सोने चांदी के जेवर जप्त किये गये हैं। पूछताछ में आरोपियों ने थाने क्षेत्र में कई वारदात करना कबूला है जिनसे मेमों के आधार पर सोने चांदी के जेवर जप्त किये गये हैं। गिरफ्तार पारदियों के बारे में पुलिस हीरानगर द्वारा और जानकारी एकत्रित की जा रही है कि शहर के अन्य स्थानों पर इनके द्वारा कहां कहां वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी मायाराम के ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, डकैती गृहभेदन के दर्जन भर से ज्यादा प्रकरण पंजीबद्ध है तथा आरोपी मायाराम हत्या केमामले में पैरोल से लम्बे समय से फरार है। गिरोह ने हरियाणा तथा राजस्थान में भी वारदात करना कबूला है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य प्रकरणों एवं उनके साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त गिरोह के आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में, उनि. के.के. तिवारी, सउनि लल्लूराम गोस्वामी, प्रआर. लक्ष्मण, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. विनोद पटेल, सैनिक मुद्रिका तिवारी, तथा महिला आर. आशा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 09 नवम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

09 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 19 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्रद्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 नवम्बर 2016 को 02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 110 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 09 नवम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 नवम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 40 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2016- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 नवम्बर 2016 को 05 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 112 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 नवम्बर 2016- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2016 को 17.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संभू के घर के सामने नाले के पास ओडी मोहल्ला महू, से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, कृष्णपुरा कॉलोनी रिसाला धारनाका महू निवासी जमना प्रसाद पिता धीरजलाल अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।