Wednesday, November 9, 2016

गांजा तस्करी मे दो साल से फरार आरोपी, पुलिस थाना लसुडिया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 9 नवम्बर 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा थानाक्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2014 में पिकअप गाड़ी से करीब 156 किलो गांजे की तस्करी के प्रकरण में घटना दिनांक से ही फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 07.09.2014 को बोलेरो पिकअप वाहन से अवैध गांजा परिवहन कर ले जाते समय, थाना क्षेत्रान्तर्गत बायपास रोड पानोड पुलिया के पास एक्सिडेन्ट होने से उक्त वाहन दुर्धटनाग्रस्त होकर पलट गया था, जिससे आरोपियान उस समय वाहन छोडकर भाग गये थे। उक्त एक्सिडेंट की सूचना पर पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा मौके पर जाकर देखा तो वाहन मे गांजा मिला था, जिस पर पुलिस थाना लसुडिया द्वारा अपराध क्रमांक 880/2014 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था तथा पुलिस द्वारा 156 किलो गांजा जप्त किया गया था।
उक्त भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ के परिवहन के प्रकरण को दृष्टिगत रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर द्वारा प्रकरण के आरोपियों का पता लगा कर, उन्हे शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना लसूड़िया की टीम को विवेचना के दौरान उक्त वाहन स्वामी बद्रीलाल गोहेला पिता बंशीलाल गोहेला (42) निवासी ग्राम चापाखेडा चौकी बोडा पचोर जिला राजगढ के बारें मे पता चला, जो कि घटना दिनांक को उक्त पिकअप गाड़ी में था। उक्त फरार आरोपियो की तलाश हेतु इनके निवास स्थान पर दबिश दी गई जहां से ये लगातार फरार रहे। आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु घटना दिनांक से ही समय-समय पर संभावित स्थानो निवास स्थानो पर दबिश दी गई। आरोपियो द्वारा गिरफ्तार से बचने के लिये भी हर संभव प्रयास किये गये, लेकिन पुलिस की नजरो से नहीं बच सके। पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु सतत प्रयास जारी रखते हुए, आज दिनांक 9.11.16 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी बद्रीलाल गोहेला पिता बंशीलाल गोहेला को धेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश कर रिमाण्ड लिया गया है, जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त फरार आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लसूड़िया श्री आर.डी. कानवा उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment