Sunday, July 17, 2011

वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की ०४ मोटरसायकल कीमती करीबन ७५ हजार रूपये की बरामद

इन्दौर दिनांक १७ जुलाई २०११- पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम महेषचंद जैन के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पांडे के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज शेलेन्द्र श्रीवास्तव व उनकी टीम के उपनिरीक्षक मुकेष पेन्द्रे, प्रआर. शोभाराम, आरक्षक सचिन, योगेन्द्र तथा कमल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की ०४ मोटरसायकल कीमती करीबन ७५ हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
              पुलिस संयोगितागंज द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए रहवान पिता रफीक जाति मुसलमान (२१) निवासी २३/२ दौलतगंज इंदौर को पकड़ा तथा पूछताछ की तो उसने अपने साथी छोटू के साथ विभिन्न थाना क्षैत्रातंर्गत से वाहन चोरी करना स्वीकार किया तथा बताया कि उसके द्वारा चुराई गई मोटरसायकल वह एमव्हायएच की पार्किंग में रख दिया करते थे। पुलिस द्वारा इसकी निषादेही पर चोरी की ०४ मोटरसायकल जिसमें ०३ मोटरसायकल हिरोहोन्डा तथा ०१ बजाज केलिबर कीमती करीबन ७५ हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर धारा ४१ (२) एवं ३७९ भादवि के तहत्‌ कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा इसके अन्य साथी छोटू की तलाष की जा रही है, जिसके मिलने पर और भी चोरी के वाहनो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

२२ किलो ६५० ग्राम गांजा कीमती ०१ लाख रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक १७ जुलाई २०११ - पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को ०१.३० बजे ग्राम फूलवानी जिला गंधमाल उड़ीसा निवासी इजहार उर्फ रफीक पिता उस्मान खान (२२) तथा षिव शम्भू पिता सुखदेव (२४) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
            पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाड़िया रोड़ बायपास इंदौर से इंडिका कार नं. एमपी-०४/टीए/०६७० में अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त दोनो आरोपियो को पकडा गया तथा इनके कब्जे से २२ किलो ६५० ग्राम गांजा कीमती करीबन ०१ लाख रूपये व उक्त इंडिका कार बरामद की गई। पुलिस खजराना द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी इजहार उर्फ रफीक पिता उस्मान खान (२२) तथा षिव शम्भू पिता सुखदेव (२४) निवासी ग्राम फूलवानी जिला गंधमाल उड़ीसा को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन, १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को ०४ स्थाई, ५० गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
           पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बच्चन सिंग पिता मांगीलाल मीणा (२६) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २००० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ जुलाई २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १६ जुलाई २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैलोद पुलिया के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही कैलोद निवासी सचिन पिता रामस्वरूप सोलंकी (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।