आज दिनांक 14 जनवरी 2020 को उप पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एवं पुलिस
अधीक्षक(मुख्यालय) इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में यातायात के
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, श्री
आर.एस.देवके, श्री महेन्द्र
जैन, उप पुलिस
अधीक्षकगण, श्री सन्तोष
उपाध्याय, श्री हरीसिंह
रघुवन्शी, श्री
आर.एस.ठाकुर, श्री
एच.के.कन्हौआ, श्री बसन्त कौल, श्री उमाकान्त
चैधरी, निरीक्षक श्री
दिलीप सिंह परिहार एवं श्री अर्जुन सिहं पवार एवं अन्य यातायात के
अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा 31
वाॅ. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गयेः-
·
अक्शा इन्टर नेशनल के प्रशिक्षणरत एयर होस्टेज
की छात्राओं व्दारा रीगल चैराहें पर 40 सेकेन्ड रेड सिग्नल के दौरान अपने तरीके से
यातायात जागरूकता के संबंध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
·
पुलक चेतना मंच के माध्यम से यातायात पुलिस
व्दारा अभय प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम में 4000 से अधिक व्यक्तियों को यातायात नियमों के पालन
हेतु ’’ यातायात संकल्प ’’ दिलाया गया।
·
यातायात पुलिस व्दारा डोमिनो पिज्जा के सहयोग
से रीगल चैराहें से पलासिया, गीताभवन, व्हाईट चर्च ,मधुमिलन से रीगल
चैराहे तक दो पहिया यातायात जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया गया है।
·
इन्दौर पुलिस व्दारा पुलिस लाईन इन्दौर में उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज शहर एवं समस्त अधिकारीगणों व्दारा यातायात जागरूकता
कार्यक्रम के तहत पतंग का वितरण एवं पतंगबाजी की जाकर यातायात नियमों का पालन करने
का सन्देश इन्दौर की जनता को दिया गया।
·
यातायात पुलिस अधिकारियों व्दारा शहर के
विभिन्न चैराहों पर रेडियम टेप चस्पा किये गये।
·
यातायात पुलिस सूबेदार योगेश राजपूत एवं व्दारा
आज खजराना चैराहें पर आॅटो रिक्शा जागरूकता रैली निकाली गई ।
·
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आर.आई. गु्रप व्दारा
शहर के व्हाईट चर्च,नवलखा चैराहा,चैईथराम चैराहा
आदि पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में आम जनता को यातायात
नियमों का पालन करने हेतु अवगत कराया गया।
·
यातायात पुलिस के समस्त उप पुलिस अधीक्षकों एवं
अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा शहर के मुख्य चैराहों पर हेलमेट एवं सीट बेल्ट नही
लगाने वालो को गुलाब के फूल देकर समझाईस दी गई एवं जिन वाहन चालकों के व्दारा
हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करते पाये गये उन्हें भी गुलाब के फूल देकर अन्य
लोगो को भी प्रेरित करने हेतु बताया गया।
·
यातायात पुलिस व्दारा बायपास रोड़ पर रोटरी क्लब
के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ नेत्र
चिकित्सकों व्दारा 160 वाहन चालकों का
नेत्र परीक्षण किया गया।
·
सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात रथ,एल.ई.डी. वैन
व्दारा यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु शहर के मुख्य मार्गो एवं कालोनियों
में जाकर आम जनता में यातायात का प्रचार-प्रसार किया गया।
·
यातायात पुलिस के अधिकारियों व्दारा शहर के
विभिन्न विद्यालयों में जाकर लगभग 2000 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात शिक्षा की
जानकारी दी गई।
·
सेम्यूलेटर प्रशिक्षण एवं सेफ्टी राईडिंग
ब्रोसर वितरण कार्यक्रम।
·
उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चैधरी व्दारा
एफ.एम.रेडियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया।
दिनांक 15.01.2020 को होने वाले
यातायात जागरूकता कार्यक्रम
1.यातायात विषय पर
स्कूली छात्र छात्राओं की डिबेट (जूनीयर ग्रुप) 2, वाहनों की प्रदुषण चैकिंग, 3 नुक्कड़ नाटक, 4, वाहन चालकों का
नेत्र परीक्षण,
5, ड्रायवर
ट्रेनिंग केम्प (लोक परिवहन) 6, हेलमेट रैली 7, एल.ई.डी वेन द्वारा यातायात फिल्म प्रदर्षन 8, स्कूलों में
यातायात नियमों की जानकारी एवं जागरूकता कार्यक्रम 9, चैराहों पर हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने वाले
वाहन चालको को गुलाब वितरण 10, एफ.एम. रेडियों पर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार करना।