Monday, January 6, 2014

अज्जू खटीक के अंधेकत्ल का पर्दाफाश, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- दिनांक 01/01/2014 को फरियादी नवीन राजोरे ने थाने पर रिपोर्ट किया कि उसके भांजे अज्जू उर्फ अजय खटीक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुॅचाकर नार्थतोड़ा में हत्या कर दी है। अपराध पंजीबद्व कर मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली मय पुलिस बल के पहुॅचे। घटना स्थल का निरीक्षण तात्कालिक पूछताछ, साक्षियों से पूछताछ पर किसी व्यक्ति का नाम उस समय सामने नही आया था। मामला पूर्णतः अंधेकत्ल का था, मृतक को धारदार हथियार से चेहरे तथा गर्दन पर चोट पहुॅचाकर नृशंस हत्या की गयी थी तथा मौके पर 03 खाली कारतूस भी बरामद हुये थे। मृतक के पोस्ट मार्टम में मृतक के चेहरे के पिछले हिस्से में गर्दन के ऊपरी हिस्से पर 02 गोली लगना एक्सरे फिल्म से स्पष्ट हुआ था। 
              पुलिस की टीम बनाकर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, मृतक के पास से बरामद 02 मोबाईल फोन के डाटा प्राप्त कर उनका अवलोकन किया गया तथा मृतक के मित्रो से मृतककी रंजिश की जानकारी ली गयी जिससे प्रथम दिवस में ही 8-10 लोग संदिग्ध के रूप में चिन्हित किये गये। साक्षियों से पूछताछ से स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या अनिल मराठा, गिरवा उर्फ गिरीराज, संदीप उर्फ गोल्डी, रोहित तथा मुन्ना पिता दीपचंद ने की है। इस प्रकार उक्त 5-6 लोग प्रमुख संदेही के रूप में सामने आये। लगातार नजर रखी जा रही थी एवं मुखबिरो से भी लगातार संपर्क किया जा रहा था इसके आधार पर आज दिनांक 06/01/14 को करीब 11.15 बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास घमंडी लस्सी की दुकान के सामने आरोपियों को जबकि वे महाराष्ट्र भागने की तैयारी में थे, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली राजेन्द्र सोनी ने पुलिस पार्टी के साथ दबोच लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपियों अनिल मराठा पिता प्रभाकर तायड़े (23) निवासी नार्थतोड़ा, 2. गिरवा उर्फ गिरीराज पिता अशोक (21) निवासी नार्थतोड़ा, 3. संदीप पिता मोहनलाल मोची (27) निवासी नार्थतोड़ा, 4. रोहित पिता दिनेश सूर्यवंशी (20) निवासी नार्थतोड़ा, 5. मुन्ना पिता दीपचंद अहिरवार (19) निवासी नार्थतोड़ा ने बताया कि मृतक अज्जू खटीक से वे सभी बहुत परेशान थे क्योकि अज्जू खटीक ने उनके साथ अनेक बारदादागिरी करते हुये मारपीट की थी तथा वे डर के कारण रिपोर्ट नही करते थे। अज्जू खटीक का मोहल्ले में बहुत आंतक था, बार-बार पिटाई होने तथा मॉ बहन की गंदी गालियॉ अज्जू खटीक द्वारा कई बार दिये जाने से वे सभी बड़ी ग्लानि महसूस करते थे। दिनांक 31/12/13 को नये साल के जश्न की तैयारी में शाम को घटैया बाबा के पास बियर पी रहे थे तब अज्जू खटीक वहा आया व उनको चांटे मारकर गालियॉ दी तथा 04 बियर की बोतल उठाकर ले गया तभी उन्होने तय कर लिया था कि अब अज्जू खटीक को मार डालेगे और अगले दिन 01/01/14 को सभी आरोपी दोपहर से ही हथियारों से लैस होकर अज्जू के आने की प्रतिक्षा कर रहे थे कि शाम करीब 06.15 बजे अज्जू घटना स्थल पर पहुॅचा तब 10-15 मिनट बाद उन्होने मौका देखा और संदीप गोल्डी ने पीछे से अज्जू खटीक को गोली मारी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा, उसके बाद शेष आरोपी उस पर चाकू लेकर टूट पड़े और उसकी नृशंस हत्या कर दी। बाद आरोपी एक साथ ओकारेश्वर भाग गये थे। आरोपियों में अनिल तथा संदीप उर्फ गोल्डी से मेमोरेण्डम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त 02 पिस्टल 7.65 बोर जप्त की गयी है। अभी आरोपियोंसे चाकू तथा रक्त रंजित वस्त्र इत्यादि जप्त करना शेष है, जिसके लिये उन्हे पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा। 

दो पहिया वाहन एवं मोबाईल चोर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपी से चोरी के 3 मोटर साईकिल, 15 मोबाईल एवं 6 एल.सी.डी. बरामद

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को शहर मे वाहनचोरी की घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु क्राईम ब्रांॅच के स्टाफ को लगाने के लिए निर्देशित किया था। उपरोक्त आदेशानुसार अति पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार एवं दिलीप सोनीे द्वारा उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया। उप पुलिस अधीक्षक सलीम खान को सूचना प्राप्त हुई थी की साऊथतोडा के रहने वाले साहरूख, फैजल उर्फ बडु एवं गोपाल सावडे फूलमंडी पढंरीनाथ वाले मोटरसाईकिल चुरा रहे है एवं इन्ही चोरी की मोटरसाईकिलो से सुनसान इलाको में पैदल चलने वाले राहगीरो से मोबाईल भी लूट रहे है। 
      क्राईम ब्रांॅच के सउनि. गोविन्द सिंह कुशवाह,प्र.आर. दीपक पंवार, रजाक खान, आभाराम यादव, आर. धर्मेन्द शर्मा, नरेन्द्र सिंह तोमर को साऊथ तोडा के रहने वाले शाहरूख, फैजल उर्फ बडु एवं गोपाल  को तलब कर पूछताछ की गई तब इन्होने थाना राजेन्द्रनगर, थाना पंढरीनाथ एवं थाना रावजी बाजार से अलग-अलग स्थानो से तीन मोटर साईकिले चोरी करना बताई। उपरोक्त आरोपियों द्वारा बताया गया कि अकरम और शब्बु उर्फ साबीर कटकटपुरा वालो को भी मोटर साईकिले दी है। आरोपी साबीर उर्फ शब्बु एवं अकरम पिता बाबूशाह को तलब कर पूछताछ की गई। उपरोक्त आरोपियो से थाना पंढरीनाथ के अप.क्र. 256/13 धारा 379 भा.द.वि में मोटर साईकिल एम.पी. 09 एम.आर. 8899, सी.डी. डान करीब 25 हजार रूपए की एवं थाना राजेन्द्रनगर के अप.क्र. 541/10 धारा 379 भा.द.वि में मोटर साईकिल क्र. एम.पी. 11 एम.डी. 9943 हीरो होंडा करीबन 20 हजार रूपए की एवं रावजी बाजार के अप.क्र. 440/13 धारा 380 भा.द.वि में मोटर साईकिल क्र. एम.पी. 09 एम.एम. 6535 हीरो होंडा करीब 25 हजार रूपए की बरामद की गई है। पकडे गए आरोपियों के नाम पते इस प्रकार है। 1 फैजल पिता मुत्तलीफ अंसारी उम्र 18 वर्ष नि. मकान नं. 4 साऊथ तोडाइंदौर 2 शाहरूख खान पिता सलिम खंॅान उम्र 18 वर्ष नि. नीचे वाली मस्जिद साऊथ तोडा इंदौर 3 गोपाल पिता भास्कर सावडे उम्र 20 वर्ष नि. फूलमंडी पंढरीनाथ थाने के सामने 4 साबीर उर्फ शब्बु पिता अब्दूल माजीद अंसारी उम्र 23 वर्ष नि. नवाब खांॅन का मकान कटकटपुरा इंदौर 5 अकरम पिता बाबू शाह उम्र 32 वर्ष नि. 14/3 कटकटपुरा थाना रावजी बाजार इंदौर। आरोपी शाबीर उर्फ शब्बु के विरूद्व थाना कोतवाली इंदौर में क्रमशः अप.क्र. 66/11 एवं 379/11 धारा 457, 380 के अपराध दर्ज है। आरोपी शाहरूख, शाबीर उर्फ बडु तथा गोपाल सावडे से विभिन्न कम्पनीयों के अलग-अलग स्थानो से लूटे गए 15 मोबाईल फोन भी बरामद हुए है।
इसी पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ की राधागोविन्द के बगीचे में रहने वाले शुभम,, निलेश, रवि एवं कृष्णा ने लोहामंडी के ट्रंसपोर्ट इलाके की एक दूकान का शटर उठाकर 6 एल.सी.डी. चुराई है कि सूचना पर क्राईम ब्रांॅच की उपरोक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहंॅुच कर हीकमातमली से निम्नलिखित आरोपियान को पकडकर लाए एवं पूछताछ उपरान्त थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 7/14 धारा 457,380 भा.द.वि में चुराई गई 6 एल.सी.डी. आरोपियान 1शुभम पिता बाबूलाल पंवार उम्र 18 साल नि. राधागोविन्द का बंगीचा 2 निलेश पिता जगदीश विलोरी उम्र 20 साल नि. सदर 3 रवि पिता करण उम्र 18 साल नि. सदर 4 कृष्णा पिता रामकिशोर उम्र 20 साल नि. रेल्वे पटरी के पास राधा गोविन्द का बगीचा से चुराई हुई 6 एल.सी.डी. बरामद की गई। 
उक्त आरोपी को पकड़ने में सउनि गोविन्द सिंह कुशवाह, प्र.आर. दीपक पंवार, रजाक खान, आभाराम यादव, आर. धर्मेन्द शर्मा, नरेन्द्र सिंह तोमर सराहनीय योगदान रहा।

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 01 फरारी, 08 गिरफ्तारी, 101 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2014को 01 स्थायी, 01 फरारी, 08 गिरफ्तारी व 101 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 18 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिले कपिल, देवेन्द्र, अंतरसिंह, सुरेश तथा अजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9 हजार 995 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 15.00 बजे, कैलोद काकड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अनिल, दीपक, सुरेश, कालू, उदय, दिनेश, अजय तथा राजाराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को जोशी गुराड़िया से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मांगीलाल, राजू, देवराज, महेश तथा हेमराज को पकड़ा। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 1010 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 11.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लाबरिया भैरू झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले रूपेश पिता सजन सोदागर (32), सुरम्भु उर्फ सुषमा पति भरत (30) तथा कविता पति हिम्मत कंजर (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 55 हजार रूपयें कीमत की 1100 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 20.40 बजे, बी सेक्टर सांवेर रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले भागीरथपुरा निवासी दीपक पिता मानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2600 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, बिचोली मर्दाना से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली सीमा पति पप्पू (35) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, भांगिया काकड़ से अवैध शराब ले जाते मिले निरंजनपुर निवासी राजा उर्फ दरबार सिंह खनूजा (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, नौगांव से अवैध शराब ले जाते मिले गौतमपुरा निवासी हेमसिंह पिता लक्ष्मण (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, ग्राम असरावद से अवैध शराब ले जाते मिले बिचोली मर्दाना निवासी कल्याण सिंह पिता वासुदेव (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 जनवरी 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅनाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले टाटपट्‌टी बाखल इंदौर निवासी मज्जू उर्फ मजीद पिता अब्दुल शकूर (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।