इन्दौर -दिनांक 06 जनवरी 2014- दिनांक 01/01/2014 को फरियादी नवीन राजोरे ने थाने पर रिपोर्ट किया कि उसके भांजे अज्जू उर्फ अजय खटीक की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुॅचाकर नार्थतोड़ा में हत्या कर दी है। अपराध पंजीबद्व कर मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली मय पुलिस बल के पहुॅचे। घटना स्थल का निरीक्षण तात्कालिक पूछताछ, साक्षियों से पूछताछ पर किसी व्यक्ति का नाम उस समय सामने नही आया था। मामला पूर्णतः अंधेकत्ल का था, मृतक को धारदार हथियार से चेहरे तथा गर्दन पर चोट पहुॅचाकर नृशंस हत्या की गयी थी तथा मौके पर 03 खाली कारतूस भी बरामद हुये थे। मृतक के पोस्ट मार्टम में मृतक के चेहरे के पिछले हिस्से में गर्दन के ऊपरी हिस्से पर 02 गोली लगना एक्सरे फिल्म से स्पष्ट हुआ था।
पुलिस की टीम बनाकर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, मृतक के पास से बरामद 02 मोबाईल फोन के डाटा प्राप्त कर उनका अवलोकन किया गया तथा मृतक के मित्रो से मृतककी रंजिश की जानकारी ली गयी जिससे प्रथम दिवस में ही 8-10 लोग संदिग्ध के रूप में चिन्हित किये गये। साक्षियों से पूछताछ से स्पष्ट हुआ कि मृतक की हत्या अनिल मराठा, गिरवा उर्फ गिरीराज, संदीप उर्फ गोल्डी, रोहित तथा मुन्ना पिता दीपचंद ने की है। इस प्रकार उक्त 5-6 लोग प्रमुख संदेही के रूप में सामने आये। लगातार नजर रखी जा रही थी एवं मुखबिरो से भी लगातार संपर्क किया जा रहा था इसके आधार पर आज दिनांक 06/01/14 को करीब 11.15 बजे सरवटे बस स्टैण्ड के पास घमंडी लस्सी की दुकान के सामने आरोपियों को जबकि वे महाराष्ट्र भागने की तैयारी में थे, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली राजेन्द्र सोनी ने पुलिस पार्टी के साथ दबोच लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपियों अनिल मराठा पिता प्रभाकर तायड़े (23) निवासी नार्थतोड़ा, 2. गिरवा उर्फ गिरीराज पिता अशोक (21) निवासी नार्थतोड़ा, 3. संदीप पिता मोहनलाल मोची (27) निवासी नार्थतोड़ा, 4. रोहित पिता दिनेश सूर्यवंशी (20) निवासी नार्थतोड़ा, 5. मुन्ना पिता दीपचंद अहिरवार (19) निवासी नार्थतोड़ा ने बताया कि मृतक अज्जू खटीक से वे सभी बहुत परेशान थे क्योकि अज्जू खटीक ने उनके साथ अनेक बारदादागिरी करते हुये मारपीट की थी तथा वे डर के कारण रिपोर्ट नही करते थे। अज्जू खटीक का मोहल्ले में बहुत आंतक था, बार-बार पिटाई होने तथा मॉ बहन की गंदी गालियॉ अज्जू खटीक द्वारा कई बार दिये जाने से वे सभी बड़ी ग्लानि महसूस करते थे। दिनांक 31/12/13 को नये साल के जश्न की तैयारी में शाम को घटैया बाबा के पास बियर पी रहे थे तब अज्जू खटीक वहा आया व उनको चांटे मारकर गालियॉ दी तथा 04 बियर की बोतल उठाकर ले गया तभी उन्होने तय कर लिया था कि अब अज्जू खटीक को मार डालेगे और अगले दिन 01/01/14 को सभी आरोपी दोपहर से ही हथियारों से लैस होकर अज्जू के आने की प्रतिक्षा कर रहे थे कि शाम करीब 06.15 बजे अज्जू घटना स्थल पर पहुॅचा तब 10-15 मिनट बाद उन्होने मौका देखा और संदीप गोल्डी ने पीछे से अज्जू खटीक को गोली मारी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा, उसके बाद शेष आरोपी उस पर चाकू लेकर टूट पड़े और उसकी नृशंस हत्या कर दी। बाद आरोपी एक साथ ओकारेश्वर भाग गये थे। आरोपियों में अनिल तथा संदीप उर्फ गोल्डी से मेमोरेण्डम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त 02 पिस्टल 7.65 बोर जप्त की गयी है। अभी आरोपियोंसे चाकू तथा रक्त रंजित वस्त्र इत्यादि जप्त करना शेष है, जिसके लिये उन्हे पुलिस रिमाण्ड पर लिया जावेगा।