Monday, July 13, 2020

आनलाईन गेम खिलाने के नाम पर, लोगों को अधिक धन कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी कर सट्टा खिलाने वाले आरोपी पुलिस थाना महू की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणचरी मिश्र द्वारा अपराध पर नियत्रंण हेतु क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर एवं जुएॅ/सट्टे पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर श्री महेशचन्द्र जैन के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महूं श्री विनोद कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में पुलिस थाना महूं द्वारा आनलाईन गेम खिलाने के नाम पर, लोगों से पैसो की धोखाधड़ी कर सट्टा खिलाने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

            पुलिस थाना महू क्षेत्र मे दिनाँक 12.07.2020 को विश्वसनीय मुखबिर सुचना प्राप्त हुई कि राजू वर्मा नि. देवपुरी कालोनी गुजरखेडा महू के किराये के मकान ने रुपये पैसो का आँनलाईन दाव लगाकर आँनलाईन सट्टा खेला जा रहा है । उक्त सूचना पर पुलिस टीम राजू वर्मा के मकान का तलाशी हेतु उसके मकान देवपुरी कालोनी गुजरखेडा पहुँची, जहाँ राजू वर्मा के मकान की दुसरी मंजिल पर स्थित किराये का कमरें में जाकर देखा तो, तीन व्यक्ति फर्श पर बैठे हुये थे, जिनके सामनें लेपटाँप व अलग अलग मोबाईल फोन एवं एक कापी रखी थी । दरवाजा खोलने वाला व्यक्ति के पास लगातार फोन आ रहे थे, वह फोन आटेन्ड कर रहा था । जिनसे पृथक पृथक नाम पता पुछते अपने अपने नाम 01. विकाश पिता मनोहर सिह यादव उम्र 25 साल नि. वार्ड नं. 05 जोगी बेडा खण्डवा, 02. जितेन्द्र पिता नारायण लोवंशी उम्र 24 साल नि.मं.नं.73 वार्ड नं. 01 सिवनी मालवा गोलगाँव जिला होशगांबाद , 03. हेमंत पिता अनिल गुप्ता उम्र 23 साल नि.बरमकेला रायगढ ,छत्तीसगढ, 04. सोनू पिता संतोष गुप्ता उम्र 20 साल नि. बरमकेला रायगढ छत्तीसगढ के होना बताये । जिनके सामनें रखे एक लेपटाप की स्क्रीन पर आनलाईन गेम धन गेम चल रहा था तथा दूसरे लेपटाँप पर अजय कदम नाम के व्यक्ति का एच डी एफ सी बैक अकाउन्ट में एवं अन्य बैकिंग अकाऊन्ट में भी आनलाईन रुपयों का ट्रांजेक्शन चल रहा था ।

            उक्त आनलाइन सट्टे के द्वारा लाखो रूपये का लेनदेन बैंक अकाउंट के माध्यम से कर रहे है। इसमें जो मुख्य खाईवाल वह जिनके लिये काम करते थे उनको भी आरोपी बनाया जा रहा है जिनकी पतारसी जारी है। पास ही रखे मोबाईल फोन पर अलग अलग व्यक्तियों कें काँल व व्हाट्सप मैसेज आ रहे थे ।  जिनमें सट्टे के अंको व रुपये पैसों के दाव को लेकर मैसेज थे । जिनके बारे में पूछने पर इन्होने बताया कि सभी मिलकर आनलाईन सट्टा खिलवाकर लोगो से अधिक रुपये कमाने का लालच देकर छल करके रुपये कमाते है। इन सभी व्यक्तियों द्वारा हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा खिलाकर जनता से छल कर अवैध लाभ अर्जित किया जाता है । आरोपीयों का यह कृत्य प्रथम दृष्टिया अपराध धारा 420,120 बी ,34 भादवि व  3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 का पाया जाता है । जिसके तहत आरोपीयो से एक एच पी कम्पनी का लेपटाँप व नीले रंग का रीयल मी सी-2 मोबाईल व एक माऊस लेपटाँप चार्जर से एक डेल कम्पनी का लेपटाँप मय चार्जर एवं माऊस और एक्सटेंशन बोर्ड ,एक रेड मी ए-2 लाल रंग का मोबाईल एवं नीले रंग का वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन एक एच पी कम्पनी का लेपटाँप व कालें रंग का नोकिया कम्पनी का मोबाईल फोन नगदी 1100 रुपये ,सट्टे के नम्बर व हिसाब लिखी हुयी एक कापी व पेन से जप्त की गई ।

            आरोपीयों के विरुद्ध  अपराध क्रमाक 266/2020 धारा  420,120 बी ,34 भादवि व  3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण मे अन्य आरोपीयो की तलाश जारी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर इसमें संलिप्त अन्य लोगों के विरूद्ध भी सख्त वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी महूं श्री अभय नेमा, उनि रविन्द्र पवांर, उनि देवेश पाल ,सउनि मालसिह , आर. 229 श्याम विश्वकर्मा, आर. 3757 धर्मेन्द्र , आर. 88 हितेष , आर. 531 संजय मीणा , आर. 3937 शंकर, आर.2800 दशरथ ,आर.3484 खडकसिह की सराहनीय भूमिका रही।
           


· हत्या के प्रकरण में फरार ₹2000 का इनामी आरोपी, पुलिस थाना सिमरोल की गिरफ्त में।



·        आरोपी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ घटना को अंजाम देकर, घटना दिनांक से चल रहा था फरार ।

इंदौर- दिनांक 13 जुलाई 2020- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना सिमरोल के चिन्हित सनसनीखेज हत्याकांड अप. क्र 83/20 धारा 302,201,364,365,343,377,34 भादवि 67,67 A के फरार 2000/ रुपये के ईनामी उदघोषित आरोपी राहुल योगी पिता राजनाथ योगी 25 साल नि . झुग्गी झोपड़ी देव रोलिंग मिल के सामने सांवेर रोड इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। जिसे आज बाद कार्यवाही के माननीय न्यायालय महू पेश किया ।
            आरोपी ने घटना दिनांक  12/3/20 को उपरोक्त मामले के मुख्य आरोपीगण हेमंत नेमा ,पीयूष नेमा ,सुरेंद्र सिंह ठाकुर ,लोकेश जाट के साथ मिलकर की थी प्रमोद उर्फ कमलाकर मतकर की हत्या और जब से ही चल रहा था फरार। जिसकी गिरफ्तारी के लिए इंदौर पुलिस द्वारा ₹2000 की इनाम की घोषणा की गई थी। पुलिस टीम ने आरोपी राहुल योगी को आज गिरफ्तार किया गया।



· 51 लाख रूपये चोरी का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में



·         आरोपी से 41 लाख रूपये नगदी बरामद।
·        पुराना नौकर ही निकला सरगना
·        खरगौन जिले से रात्रि में आकर दिया था घटना को अंजाम।

इंदौर- दिनांक 13 जुलाई 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व्दारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो, चोरी/नकबजनी  घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इस प्रकार के पुराने प्रकरणों में आरोपियों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देश पालन मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री द्वारा दिये गये दिशा- निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री एस.के.एस. तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया आर.डी कानवा व उनकी टीम व्दारा चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में एवं 40 लाख 83 हजार रूपये नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।
           पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्रअंतर्गत दिनांक 03/07/20 को फरियादी श्री विवेक चुग पिता श्री मोहन लाल चुग उम्र 32 साल निवासी 85 प्रगति विहार कालोनी इंदौर ने घर में एक लाख रूपये नगदी चोरी की सूचना दी गई थी, जिस पर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमाक 263/20 धारा 380 भा.द.वि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच पडताल एवं मौका मुआयना व पूछताछ कार्यवाही की गई तो पाया कि  घर से 50 लाख रूपये का एक और बैग भी चोरी गया है। इस प्रकार कुल 51 लाख नगदी की चोरी होना पाया गया । एक लाख रूपये फरियादी श्री विवेक चुग द्वारा अपने बैग में रखे थे जबकि 50 लाख रुपये विवेक के पिता श्री मोहन चग द्वारा लाकडाउन के पश्चात  विभिन्न फर्मों का व्यापार की राशि के आये हुए रुपये घर पर ही रखे थे जो भी मय बैग के चोरी होना पाया गया ।
            उक्त जानकारी के पश्चात पुलिस द्वारा फरियादी के सभी नौकरों से तथा आने जाने वालों की जानकारी लेकर उन पर नजर रखी गई तथा वर्तमान एवं पूर्व के नौकरों की जानकारी एवं उनके क्रियाकलाप एवं अपराधिक रिकार्ड की जानकारी एकत्रित की गई, तो पूर्व में रहा नौकर रामु का आचरण संदिग्ध पाया गया जिसने अपने घर में अचानक ही टाइल्स लगाने का एवं अन्य खरीददारी करने के लिये घूमना जाना पाया गया। संदिग्ध रामु को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई तो वह टुटकर अपनी एक अन्य सहयोगी पूर्व मित्र राधा के साथ घटना को अजाम देना बताया गया है। राधा वर्तमान में श्री चुग के घर पर कार्यरत हैं जिसने रामू को बड़ी मात्रा में रकम घर पर होने की सूचना दी तथा रात्रि के समय रामु अपने गांव से इंदौर आया तथा उसने घर का कैमरा टेडा करके राधा के साथ मिलकर घर में चोरी की तथा आईन्दा मामला शांत होने पर हिस्सा बटवारा करने की योजना बनाई। आरोपी रामु उर्फ रामकिशन पिता हरसंहि उम्र 24 साल निवासी ग्राम रोडिया थाना गोगावा जिला खरगोन को पुलिस हिरासत में लेकर  सघन पूछताछ की गई तो आरोपी ने चोरी का मश्रुका अपने घर नाम रोडिया में चूल्हे के पास गड्डा खोदकर बैग को गाडकर ऊपर से जलाऊ लकडी रख देना बताया।
           पुलिस  द्वारा आरोपी रामु की निशादेही से उक्त स्थान से घटना स्थल से चोरी गये मश्रुका में से 40.83 लाख रूपये एवं घटना में प्रयुक्त आरोपी की बोलेरो गाडी जप्त की गई हैं।शेष राशी के लिये अभिरक्षा के आरोपी रामु एवं राधा नेपाली से पूछताछ की जा रही है ।
            उक्त सराहनीय कार्य को करने मे थाना प्रभारी कनाडिया आर.डी.कानवा व उनकी टीम के उप निरीक्षक बलवीर रघुवंशी , आर , प्रदीप , आरक्षक , आरक्षक इमस्त , आरक्षक अमित की सराहनीय भूमिका रही ।
सुझाव: - घटना में महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि घर में काम करने वाले या  रहने वाले किरायेदायें के बारे मे जानकारी पुलिस को अवश्य रूप से दो हमेशा नौकरों / किरायेदारों का आपराधिक चरित्र सत्यापन अवश्य करावे ताकि जान माल सूरक्षित हो तथा घर में यदि अधिक लौकरया बाहरी लोगों का आना जाना हो तो डिजिटल लॉकर का उपयोग करें तथा अधिक ज्वैलरी व नगदी रखने से बचें ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 110 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 13 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 13 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 110 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

28 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन एंव 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी व 03 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 02 गैर जमानती, 02 गिरफ्तारी व 03 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 31 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेंत्रातर्गत विभिन्न स्थानों इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रवि पिता रामलाल, शेखर मौरेले पिता धन्नालाल, विनोद रसैने पिता कैलाश रसैने, मुकेश, पिता रामलाल रसैने, पवन पिता रमंेश, विपिन पिता प्रकाश गोलिया, रोहित पिता करण सिंह पंवार, मयूर पिता ललीत चिकलक, नितिन पिता कैलाश, ओमप्रकाश पिता रामलाल गुर्जर, प्रकाश पिता मोहन यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 19.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर पानी के टंकी के पास इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, 160 बडाला खजराना इंदौर निवासी उस्मान पटेल और जाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 15.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजाबाग हास्पिटल के पास इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोवर्धन गढी, बृजेश पाण्डे, सुदामा सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 21.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के पास जीतनगर इंदौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दीपक पिता भुरेनानल बरवे, अनिल पिता लक्ष्मण सुसारे ,विशाल पिता शंकर मगरे, अभिषेक पिता दिनेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 2.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुसैनी चैक गली 03 जूना रिसाला स्ट्रीट लाईन के पास ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जूबेर, शहनबाज, अकील ,अकील, छोटा भ्ैाय्यू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

                पुलिस थाना द्वारकापूरी द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 21.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी टेंकर के पास ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शम्मी, अभिषेक, रामू ,गोपाल, हेमन्त, पवन, भरत, श्यामराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2670 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।



                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना  विजयनगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास विजयनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 99 पटेल बाग निवासी मोनू पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 420 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।   
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  सुरेश , मुलीबाई, रमेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे स 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।    
                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर त्रिवेणी कालोनी छोटा भाट मोहल्ला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 145 छोटा भाट मोहल्ला निवासी कपिल उर्फ गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  900 रुपयें 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।             
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 369 आनन्द नगर विजलपुर निवासी मोहित ओर्ड ओैर धीरज सिसोदिया तथा नानमराम कंचोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुनील धोबी का मकान शीतल नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सरस्वती स्कूल के पास सुजालपुर हाल मुकाम शीतल नगर निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई। 
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विरेश, सोहेल, संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गंत विभिन्न स्थानांे से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सोनू पति श्याम केथवासा, भारत पिता धन्नाजी भील, सुभाष पिता शिवनारायण चैकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3560 रूपयें कीमत की 36 क्वाटर व 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किराना दुकान के पास जबुडी हप्सी गांव के बाहर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम जबुडी हप्सी निवासी भंवरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना विजयनगर  द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विकाश गार्डन सर्विस रोड स्कीम ंऩ 74 और एम आर 10 रोड इंदौर पर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, चेतन नगर बंगाली चैराहा निवासी राहुल पिता शिवराम भटनागर और 7/4 मालवीय नगर निवासी अंशुल पिता सुरेश बुन्देला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथकःपृथक अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के राम मंदिर बडी ग्वालाटोली इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बडी ग्वालटोली निवासी अन्नि उर्फ अनिकेत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध गुत्ता जप्त किया गया
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहा अैर राजीप नगर पानी की टंकी के खजराना इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 103 तेजनगर गडबडी इंदौर निवासी दीपक और राजीव नगर निवासी आमेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा व चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली बिल्लोद गेट के पास सागोर रोड इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम बिल्लौद निवासी संजय चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 72 अम्बिकानगर निवासी मनोज मुराड़िया और ललित यादव पिता गणेश तथा रजत नानेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 10 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कान्हा कुन्ज हातोद सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, बागरी मोहल्ला निवासी लाखन पिता चैन और सुतार गली निवासी शुभम पिता कल्याण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।