Saturday, January 13, 2018

शादी करनें से मना करनें पर युवती को बदनाम करनें वाला आरोपी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कर रहा था बदनाम।


इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया की मैं डिडौरी जिलें की रहने वाली हु, इंदौर में रहकर कॉल सेंटर पर काम करती हु। वही पर काम करने वाला विष्णु पिता शिवनारायण सें मेरी दोस्ती हो गई किन्तु विष्णु द्वारा जबरदस्ती मुझसें बात करने का बोल रहा है। मेरे द्वारा मना करने पर विष्णु ने मेरी फर्जीफेसबुक आईडी बनाई व मेरे फोटो लगा कर मुझे बदनाम कर रहा है, साथ ही मेरे मोबाईल नंबर पर विष्णु द्वारा काफी अश्लील मैसेज भेज रहा है। व मेरे घर परिवार वालों को फोन लगा कर मेरे चरित्र को लेकर अद्गलील बातें कर रहा है इसकी वजह सें में कहीं बाहर भी नही जा पा रही हु।

 पुलिस टीम व्ही केयर फॉर यू इंदौर द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए अनावेदक विष्णुप्रसाद पिता शिवनारायण दांगी उम्र 26 साल निवासी गुजरखेडी पोस्ट जैतापुराकला तहसील सीलजीपुर जिला राजगढ हॉल मुकाम 4/5 शनि गली जुनी इंदौर को पकडकर अग्रीम कार्यवाही हेंतू पुलिस थाना एमआईजी के सुपूर्द किया गया है। अनावेदक विष्णु द्वारा बताया गया मैं राजगढ का रहने वाला हु और इंदौर में पिछलें 6 साल सें रहा हु साथ ही कॉल सेंटर में काम करता था। जहॉ पर मेरी मुलाकात आवेदिका सें हुई थी हमारी दोस्ती हो जाने के बाद मेरे द्वारा शादी का प्रस्ताव रखा था जिसें आवेदिका नें ठुकरा दिया था। इसी का बदला लेने की नियत सें मैंने आवेदिका की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी साथ ही आवेदिका के घर परिवारवालों को फोन लगा कर आवेदिका की जानकारी देता था। मै वर्तमान में पार्टीयों मेंकेटरींग का काम रहा हु।

बलात्कार का फरार अरोपी, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार फरार आरोपी पर था 10,000 रूपयें का इनाम


इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018- शहर के विभिन्न अपराधो में फरार व इनामी आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु, विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-3 श्री डां. प्रशांत चौबें के निर्देशन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा बलात्कार कर फरार हुए ईनामी आरोंपी को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।

                उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना आजाद नगर पर मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र का गुण्डा फरार आरोपी मो.इस्माईल पिता वाहिद खान नि. 8 चिराड मोहल्ला मुसाखेडी इन्दौर जिस पर बलात्कार के दो अपराध अप.क्र 385/16 धारा 376(2) एन, 506, 344, 190, भादवि 3 (2) 5 एससी.एसटी.एक्ट एवं अप.क्र 363/17 धारा 376 (2) एन,344,506,323 भादवि मे दर्ज हैं। जो कि आईडिया की मल्टी में किसी प्लाटकों विक्रय करने आया हुआ है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए आरोपी मो इस्माईल को 94 आइडिया मल्टी सें घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी माननिय हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा होने के पश्चात विवेचना के दौरान से ही फरार हों गया था, जिसकी गिरफ्तारी के बहुत प्रयास किये थे। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा 10000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी इस्माईल महिलाओ को बहला फुसला कर अपने कब्जे मे रखकर अपराध करता था। आरोपी पर पूर्व मे 10 अपराध मारपीट व जमीन सम्बन्धी दर्ज होकर माननीय न्यायलय मे विचाराधीन है ।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर व डायल-100 की टीम की त्वरित कार्यवाही से फिर बची एक जान



इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018-प्रदेश में किसी अप्रिय स्थिति व अपराध नियत्रंण एवं आम नागरिकों को समय पर सहायता पहुंचाने के उद्‌देश्य से, राज्य स्तर पर पुलिस की डायल-100 सेवा मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में  दिनांक 11-01-2018 को रात्रि में राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला इन्दौर थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र में चौधरी ढाबा रेल्वे क्रॉसिंग के पास एक युवक रेल की पटरी पर बैठा है
उक्त सूचना मिलते ही तत्काल थाना राजेन्द्रनगर इन्दौर की डायल 100 वाहन (एफ-आर-व्ही-) पुलिस टीम व्दारा मौके पर तत्काल पहुँचकर आस पास चेक किया, तो वहाँ पर एक युवक रेल की पटरी के पास बैठा था जिसे पुलिस टीम द्वारा समझाइश देकर थाना लाया गया । पूछताछ पर उसने अपना नाम  धीरज कुशवाहा पिता अशोक कुशवाहा उम्र 25 वर्ष निवासी सेवा नगर ग्वालियर हाल द्वारकापुरी इन्दौर बताया, जो चाइनीज फूड का ठेला लगाता है, जो की मित्र की दुर्घटना मे हुयी मृत्यु के बाद से तनाव मे रहता था। धीरज की पत्नी प्रीती कुशवाहा ने ग्वालियर से डायल 100 कंट्रोल रूम मे कॉल कर यह सूचना दी कि उनके पति धीरज मानसिक तनाव मे है और ट्रेन से कटकर आत्महत्या की बात कर रहे थे।  जिसकी सूचना पर राजेन्द्र नगर के डायल 100 पुलिस स्टाफ व्दारा तत्काल आस पास के क्षेत्र मे रेल्वे ट्रैक के पास युवक की तलाश शुरू कर दी गई । डायल 100 एफ़आरवी मे मौजूद पुलिस स्टाफ ए.एस.आई. गोपालदास गंगराडे ने बताया युवक चौधरी ढाबा रेल्वे क्रॉसिंग के पास रेल की पटरी पर बैठा था जो की मानसिक तनाव मे था उसे समझाईश देकर थाना लाया गया तथा उसके परिचितों को बुलाकर सुपुर्द किया । इस प्रकार पुलिस की तत्परता से युवक की जान बचाने में कामयाबी मिली। पुलिस थाना राजेन्द्रनगर उक्त व्दारा प्रकरण की अग्रिम जाँच की जा रही है ।


क्राइम वॉच से प्राप्त सूचना के आधार पर, अवैध शराब बेचने वाला आरोपी रंगेहाथ पकडाया



इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018-शहर में अपराधो की रोकथाम हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह की देखरेख में, संचालित क्राइम वॉच हेल्पलाइन पर क्षेत्र के जागरूक रहवासियों द्वारा कॉल कर सूचना दी गई कि थाना गौतमपुरा के अन्तगर्त खडोतिया गॉव में स्कूल के पास अवैध शराब बिक रही है जिससे वहॉ पर असमाजिक तत्वों का जमावडा लगा रहता है जिससे वहॉ महिलाओं, स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं रहवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। उक्त सूचना पर क्राइम वॉच द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये इसकी सूचना देपालपुर पुलिस को दी गई, जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी इंदर सिंह पिता सज्जन सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम खडोतिया के कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त कर 34 आबकारी एक्ट के अंतगर्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

शहर में घटित हो रहे अपराधों की जानकारी क्राइम वॉच के उक्त मोबाइल नंबरों 7049124444,7049124445 पर देकर, आम नागरिकगण शहर को अपराध मुक्त बनाने में अपना अभिन्न योगदान दे सकते है। इस पर सूचना देने वाले कॉलर की पहचान गोपनीय रखी जाती है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 106 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 43 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 63 आरोपियों, इस प्रकार कुल 106 अपराधियों एवं असमाजिक तत्व को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

13 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 05 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 जनवरी 2018- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचे 5 स्नेहलतागंज इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54/7 नंदा नगर इन्दौर निवासी शुभम पिता जितेंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को पटेल नगर और चमार मोहल्लाखजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना इन्दौर निवासी सीमाबाई पति किशोर और चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी नीताबाई पति गोकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी। 
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 12.01 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचमौरी पुलिस एमआर 04 रोड भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 317/3 मुखर्जी नगर इन्दौर निवासी सागर पिता रामचंद्र कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।     
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी शराब की दुकान के सामनें भमौरी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 12/10 विजय नगर इन्दौर निवासी राजेश पिता जगन्नाथ गजेरे को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 जनवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 01 गैर जमानती, 30 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही कीगयी।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 जनवरी 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंरबाग कालोनी हनुमान मंदिर के पास और 171 रामबाग इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी राहुल उर्फ सुखदेव पिता सखराम दवाड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को राम बलराम नगर एवं मजदूर चौक सिरपुर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कलालकुई मस्जिद के पीछे थाना रावजी बाजार इंदौर निवासी सलमान उर्फ इमरान पिता नसरूद्‌दीन तथा ग्रीनपार्क कालोनी इन्दौर निवासी इमरान उर्फ बब्बू पिता मुश्ताक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 09 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 14.50 बजे, फूटी कोठी मजदूर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ऋषि पैलेस कालोनी इंदौर निवासी राहुल उर्फ सुखदेव पिता सखराम दवाड़े को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 20.40 बजे, शनि मंदिर के सामने महूं इंदौर रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कोरी मोहल्ला किशनगंज इंदौर निवासी नागेश्वर पिता चम्पालाल कोरी तथा चन्द्रविहार कालोनी मालवीय नगर निवासी विजय पिता प्रहलाद चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2750 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 15.00 बजे, पीठ रोड़ शमशान के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पीठ रोड़ महूं निवासी मुन्ना वर्मा पिता कन्हैयालाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 10.55 बजे, मेठवाड़ा फाटा थाना बेटमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम मेठवाड़ा निवासी जितेन्द्र पिता मुन्नालाल ढोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी कोगिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 जनवरी 2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 171 रामबाग इन्दौर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 171 रामबाग इंदौर निवासी गोपालदास पिता देवादास स्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 जनवरी 2018 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चमन चौराहा देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, धार नाका देपालपुर निवासी दिनेश उर्फ गप्पू पिता कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।