इन्दौर-दिनांक 13 जनवरी 2018-
शहर
के विभिन्न अपराधो में फरार व इनामी आरोपियों की पतारसी कर उनकी गिरफ्तारी हेतु,
विशेष
प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित
किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पुर्व) श्री अवधेश
गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-3 श्री डां.
प्रशांत चौबें के निर्देशन में पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा बलात्कार कर फरार हुए
ईनामी आरोंपी को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
उक्त
निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस थाना आजाद नगर पर मुखबिर के माध्यम से सूचना
प्राप्त हुई कि क्षेत्र का गुण्डा फरार आरोपी मो.इस्माईल पिता वाहिद खान नि. 8
चिराड मोहल्ला मुसाखेडी इन्दौर जिस पर बलात्कार के दो अपराध अप.क्र 385/16
धारा 376(2) एन, 506, 344, 190, भादवि 3
(2) 5 एससी.एसटी.एक्ट एवं अप.क्र 363/17 धारा 376
(2) एन,344,506,323
भादवि मे दर्ज हैं। जो कि आईडिया की मल्टी में किसी प्लाटकों विक्रय करने आया हुआ
है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करतें हुए आरोपी मो इस्माईल
को 94 आइडिया मल्टी सें घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी माननिय हाईकोर्ट से
जमानत पर रिहा होने के पश्चात विवेचना के
दौरान से ही फरार हों गया था, जिसकी गिरफ्तारी के बहुत प्रयास किये
थे। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा 10000
रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी इस्माईल महिलाओ को बहला फुसला कर अपने
कब्जे मे रखकर अपराध करता था। आरोपी पर पूर्व मे 10 अपराध मारपीट व
जमीन सम्बन्धी दर्ज होकर माननीय न्यायलय मे विचाराधीन है ।
No comments:
Post a Comment